Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

31 तक यमुनानगर लॉकडाउन… घबराएं नहीं, दवा, राशन समेत जरूरी सुविधाएं मिलती रहेंगी

0
82

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए यमुनानगर को 31 मार्च तक लॉक डाउन कर दिया गया है। मतलब- जीवन के लिए जरूरी सेवाएं ही मिलेंगी, शेष सभी पर सरकार ने ताला लगा दिया है। बिना कारण न घर से निकल पाएंगे और न ही जिले से। हालांकि राशन की दुकानें, दूध डेयरी, मेडिकल स्टोर, सरकारी और प्राइवेट अस्पताल, बैंक और एटीएम खुले रहेंेगे। जबकि पब्लिक ट्रांसपोर्ट, कार्यालय खोलने, बाजारों और औद्योगिक गतिविधियों पर रोक रहेगी। चौक-चौराहे पर पुलिस और प्रशासन का पहरा रहेगा। हर बाहर निकलने वालों से कारण पूछा जाएगा। आपको विश्वास दिलाना होगा, तब पुलिस छोड़ेगी नहीं तो सख्ती भी कर सकती है। पूरे शहर में धारा 144 लागू है। यानी कहीं भी 5 से अधिक लोग एक साथ एकत्र नहीं हो सकते। पार्क में भी बैठने और घूमने पर पाबंदी लगा दी गई है।

क्या होता है लॉक डाउन : लॉकडाउन’ यानी- तालाबंदी। जिस तरह से किसी संस्थान या फैक्ट्री को बंद किया जाता है तो वहां पर तालाबंदी हो जाती है। ठीक उसी तरह से शहर लॉक डाउन का अर्थ है- आप अनावश्यक सड़कों पर ना निकलें। सीमा पर पुलिस चौकसी होगी, इसलिए आप बाहर नहीं जा सकते।

सभी चौक-चौराहे पर बनेंगे नाके, बिना कारण निकल नहीं पाएंगे

एसपी हिमांशु गर्ग ने कहा कि पुलिस के यूपी और हिमाचल सीमा पर छह नाके लगे हैं। बिना जरूरी कागज को किसी को निकलने की इजाजत नहीं होगी।

आपात स्थिति में ले सकते हैं ऑटो की सेवा :

एसपी ने कहा कि आपात स्थिति में ऑटो की सेवा ले सकते हैं। इस तरह से अगर आपको अस्पताल जाना है तो ऑटो में जा सकते हैं। पुलिस का सहयोग करें।

कैसे थाने में दर्ज कराएं एफआईआर: एसपी ने कहा कि थाना में जाने से रोक नहीं है, लेकिन 5 से अधिक आदमी नहीं जा सकते। इसलिए कोशिश करें कि जहां तक हो फोन पर ही शिकायत संबंधी जानकारी ले लें।

ये सब आज से बंद

{ट्रांसपोर्ट: प्राइवेट व सरकारी बसें, रेल, टैक्सी, ऑटो- ई रिक्शा नहीं चलेंगे।

{बाजार नहीं खुलेंगे: बाजार हो या कपड़े से जुड़े अन्य बाजार।

{दफ्तर: किसी भी तरह का कार्यालय नहीं खुलेगा। शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।

{सिविल अस्पताल: केवल इमरजेंसी सेवा, अाेपीडी 31 मार्च तक बंद।

{इंडस्ट्री: पूरी इंडस्ट्री बंद रहेगी। अॉटो वर्कशॉप व गोदाम बंद रहेंगे।

यह सेवाएं रहेंगी बहाल

बैंक व एटीएम: सभी बैंक और एटीएम खुले रहेंगे। जहां कहीं भी एटीएम में पैसे नहीं होंगे, उसमें जमा कराए जाएंगे। बैंकों के मैनेजर सुनिश्चित करेंगे कि ज्यादा भीड़ न हो। सभी तरह के नियमों को ध्यान में रखते हुए बैंक चलेंगे।

नगर निगम सेवाएं: पानी की सप्लाई जारी रहेगी। कर्मचारी सीवर सफाई भी रूटीन की तरह करेंगे। रोजाना घरों और गलियों से कूड़े उठाया जाएगा।

सब्जी मंडी: सनौली रोड स्थित नई सब्जी मंडी समेत जिले की मंडियां खुली रहेंगी।

बिजली निगम: कर्मचारी फील्ड में रहेंगे। शिकायताें पर लाइनाें के फाल्ट ठीक करेंगे।

रेस्टोरेंट: खुले रहेंगे। आप खाने का सामान ला भी सकते हैं और होम डिलीवरी की सुविधा भी मिलेगी। लेकिन आप 5 से ज्यादा की संख्या में नहीं होने चाहिए।

भास्कर अपीलराशन की होम डिलीवरी
को बढ़ावा मिले

मुनाफाखोरी करने वालों पर होगी कार्रवाई:

डीसी ने कहा कि राशन की मुनाफाखोरी करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। जरूरी हुआ तो समीक्षा करेंगे कि एक माह से ज्यादा का राशन किसी को न मिले। इसके लिए राशन दुकानदारों को रिकॉर्ड रखना होगा कि किसको कितना राशन दिया।

राशन खरीदने के लिए भी होम डिलीवरी को देंगे बढ़ावा: डीसी ने कहा कि राशन खरीदने के लिए ऑनलाइन खरीद और होम डिलीवरी को को बढ़ावा दिया जाएगा। क्योंकि, दुकान पर भी भीड़ इकट्‌ठी नहीं हो सकती। इसलिए, प्रयास होगा कि दुकानदार ही फोन पर सामान घर पहुंचाएं।

कोरोना की जानकारी के लिए यहां करें फोन

काेराेना वायरस की जानकारी के लिए कंट्राेल रूम हेल्पलाइन नंबर 108 व दूरभाष 01732-223108; 223102 व मोबाइल नंबर 70278-63102 तथा जिले के कॉल सेंटर 70278-23288 व 70279-72089 पर स्वास्थ्य विभाग से जानकारी ली जा सकती है।

प्रशासन की चेतावनीलॉक डाउन को हल्के में न लें, मुसीबत में फंस सकते हैं

डीसी मुकुल कुमार ने कहा कि लॉक डाउन को हल्के में न लें। सरकार ने बैंक व जरूरी चीज की छूट दी है तो इसका मतलब यह नहीं कि आप मनमर्जी से जहां-तहां घूम सकेंगे। जरूरी काम के लिए भी बाहर निकलने पर आपको पुलिस कर्मियों को विश्वास दिलाना होगा और संबंधित कागज भी दिखाने पड़ेंगे तब कहीं जाकर आप निकल सकेंगे।

आपके लिए जरूरी नंबर

{पब्लिक ट्राॅसपोर्ट और सभी फैक्ट्रियां भी रहेंगी बंद

क्या-क्या खुला रहेगा{पूरे शहर के सभी करियाना स्टोर {दूध डेयरियां {मेडिकल स्टोर {चश्मे की दुकान {जिले के सभी सरकारी अाैर प्राइवेट अस्पताल {सब्जी मंडी {पेट्रोल पंप अाैर गैस एजेंसियां। {प्रोसेस्ड फूड बेचने वाली सभी सेवाएं खुली रहेंगी। इनमें ब्रेड, बेकरी, फ्रोजन फूड।

यूटिलिटी गाइड } बिना कारण घर से बाहर निकलना और गैर जरूरी वस्तुओं पर पांबदी रहेगी

लॉकडाउन में सहयोग करे जनता : अरोड़ा

मुनाफाखोरी के खिलाफ या अन्य शिकायत करने के लिए : ज्यादा रेट में सम्मान देने और कालाबाजारी को लेकर डीएफएससी के नंबर-9416289982 पर शिकायत करें।

पेयजल की समस्या आने पर पब्लिक हेल्थ के एक्सईएन-8059530576

सीवरेज व पेयजल के लिए 18001805678:

स्ट्रीट लाइट – 01732237841, 18003070977:

रोडवेज बसों के लिए- 01732227717

बिजली निगम 1912

सिटी विधायक घनश्याम अरोड़ा ने जनता से अपील की कि लॉकडाउन अवधि तक सहयोग दें और कृपया इस अवधि में अपने घर पर ही रहें।