- कंपनी ने बताया कि लॉन्चिंग से पहले ही इसे 2500 बुकिंग्स मिल चुकी हैं
- इसकी टॉप स्पीड 205 किमी. प्रतिघंटा है, यह 5 डुअल-टोन ऑप्शन में अवेलेबल है
दैनिक भास्कर
Mar 18, 2020, 05:19 PM IST
ऑटो डेस्क. जर्मन कार मेकर कंपनी फॉक्सवैगन ने भारतीय बाजार में अपनी 5 सीटर एसयूवी टी-रॉक को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसका सिंगल फूली लोडेड वैरिएंट बाजार में उतारा है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपए है। कंपनी ने इसे दिल्ली ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया था। कंपनी ने बताया कि इसे सीबीयू यानी कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट के तौर पर भारत में इम्पोर्ट किया जाएगा। यह पांच डुअल टोन कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। इसकी डिलीवरी अप्रैल में शुरू होगी। लॉन्चिंग से पहले ही टी-रॉक एसयूवी को 2500 बुकिंग्स मिल चुकी हैं।
इंजन में कितना है दम
- फॉक्सवैगन टी रॉक के इंजन की बात करें तो इसमें नया 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है। यह 150 हॉर्स पावर की ताकत और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि इसे 0 से 100 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार तक पहुंचने में 8.4 सेकंड का समय लगता है। इसकी टॉप स्पीड 205 किमी. प्रतिघंटा है।
- यह फोर सिलेंडर इंजन सिलेंडर डिएक्टिवेशन टेक्नोलॉजी से लैस है। कंपनी का दावा है कि ये सेगमेंट की पहली एसयूवी है जिसमें बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी मिलती है। इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 7 स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स मिलता है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला जीप कंपास से देखने को मिलेगी।
पैसेंजर और को-पैसेंजर की सेफ्टी के लिए मिलेंगे 6 एयरबैग
- स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर के तौर पर इसमें 6 एयरबैग, ABS (एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम), EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम), ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और पार्किंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे।
8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा
- टी-रॉक सिर्फ सिंगल फूली लोडेड वैरिएंट में अवेलेबल है। इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले सपोर्ट करने वाला 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुल एलईडी हैडलैंप्स/टेललैंप्स, डुअल टोन अलॉय व्हील्स, फ्रंट-रियर पार्किंग सेंसर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और लेदर सीट्स मिलेंगी।
पांच डुअल कलर ऑप्शन में अवेलेबल
- कंपनी ने कार का सिर्फ एक ही मॉडल लॉन्च किया है जो फूली लोडेड है। यह पांच डुअल टोन कलर ऑप्शन में मिलेगी जिसमें करक्यूमा येलो, एनर्जेटिक ऑरेंज, इंडियन ग्रे, रावेना ब्लू और प्योर व्हाइट जैसे ऑप्शन्स शामिल हैं।
- डायमेंशन की बात करें तो यह 4,234 एमएम लंबी, 1,992 एमएम चौड़ी और 1,573 एमएम ऊंची है। इसमें 2,590 एमएम का व्हीलबेस मिलता है।