- बीएस6 एनटॉर्क में 9.25 हॉर्स पावर की ताकत और 10.5 एनएम का टॉर्क मिलेगा
- बीएस4 एनटॉर्क में 9.4 हॉर्स पावर की ताकत और 10.5 एनएम का टॉर्क मिलता है
दैनिक भास्कर
Mar 16, 2020, 05:19 PM IST
ऑटो डेस्क. टीवीएस ने पिछले महीने लॉन्च हुई बीएस6 कंप्लेंट एनटॉर्क स्कूटर के इंजन स्पेसिफिकेशन जारी कर दिए हैं। कंपनी ने जारी किए आंकड़ों के मुताबिक, इसमें 124.5 सीसी का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिलेगा जो 7,000 आरपीएम पर 9.25 हॉर्स पावर और 5,500 आरपीएम पर 10.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। कंपनी ने फरवरी में इसे लॉन्च किया था। लॉन्चिंग के समय इसके इंजन के बारे में जानकारी नहीं दी गई थी।
पहले से कम हुआ पावर
बीएस4 मॉडल की तुलना में बीएस6 मॉडल में इंजन पावर में मामूली सी कमी आई है। बीएस4 मॉडल में 7500 आरपीएम पर 9.4 हॉर्स पावर मिलती थी जबकि बीएस6 में 7000 आरपीएम पर 9.25 हॉर्स पावर की ताकत मिलेगी। हालांकि टॉर्क में कोई बदला देखने को नहीं मिलेगा, यह पहले की तरह ही 10.5 एनएम है।
65,975 रुपए है शुरुआती कीमत
कीमत की बात करें तो बीएस6 कंप्लेंट एनटॉर्क के ड्रम ब्रेक वाले मॉडल की कीमत 65,975 रुपए है, डिस्क ब्रेक मॉडल की कीमत 69,975 रुपए है और रेस एडिशन की कीमत 72,455 रुपए है। यानी वैरिएंट के हिसाब से इसकी कीमत में 6513 रुपए से 9980 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है।
नया मॉडल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस
बात करें टीवीएस एनटॉर्क के बीएस6 कंप्लेंट मॉडल कि तो इसमें बीएस4 की तरह की राइडिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। नए मॉडल में पहले की तरह ही स्पोर्टी एग्जॉस्ट साउंड मिलेगा। नई एनटॉर्क में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा भी मिलेगी।