Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

हुंडई क्रेटा लॉन्च; कीमत 9.99 लाख रु से शुरू, टॉप वैरिएंट में मिलेगा पैनोरमिक सनरूफ, पूछने पर क्रिकेट स्कोर बताएगा वॉयस कमांड सिस्टम

0
85

दैनिक भास्कर

Mar 16, 2020, 06:49 PM IST

नई दिल्ली. हुंडई मोटर्स ने सोमवार को ऑल न्यू हुंडई क्रेटा एसयूवी को भारतीय बाजार में लॉन्च किया। इसकी एक्स शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपए से 17.20 लाख रुपए तक है। एसयूवी को E, EX, S, SX और SX (O) वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसे हाल ही में हुए दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था। नई क्रेटा पांच वैरिएंट और कुल 10 कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। कार ब्लूलिंक टेक्नोलॉजी से लैस है। इसमें वॉयस कमांड सिस्टम है, जो यूजर के पूछने पर क्रिकेट स्कोर भी बताएगा। कार की डिलीवरी कल यानी 17 मार्च के शुरू होगी। कंपनी इसके साथ नया ऑप्शनल वंडर वारंटी प्लान मुहैया करा रही है जिसमें कार पर तीन साल या एक लाख किलोमीटर, चार साल या 50 हजार किलोमीटर और पांच साल या 40 हजार किलोमीटर वारंटी प्लान उपलब्ध होंगे।

वैरिएंट वाइस कीमत

EX 1.5 Petrol MT 9.99 लाख रुपए
S 1.5 Petrol MT  11.72 लाख रुपए
SX 1.5 Petrol MT 13.46 लाख रुपए
SX 1.5 Petrol AT 14.94 लाख रुपए
SX(O) 1.5 Petrol AT 16.15 लाख रुपए
SX 1.4 Turbo AT 16.66 लाख रुपए
SX(O) 1.4 Turbo AT 17.20 लाख रुपए
E 1.5 Diesel MT 9.99 लाख रुपए
EX 1.5 Diesel MT  11.49 लाख रुपए
S 1.5 Diesel MT 12.77 लाख रुपए
SX 1.5 Diesel MT 14.51 लाख रुपए
SX(O) 1.5 Diesel MT 15.79 लाख रुपए
SX 1.5 Diesel AT 15.99 लाख रुपए
SX(O) 1.5 Diesel AT 17.20 लाख रुपए

इंजन और पावर

  • इसमें तीन इंजन ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर डीजल और 1.4 लीटर टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन शामिल हैं।
  • 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन में 115 हॉर्स पावर की ताकत मिलेगी। इसमें 6 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।
  • 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन में भी 115 हॉर्स पावर की ताकत मिलेगी। इसमें भी 6 स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन मिलेगा।
  • 1.4 लीटर टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन में 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा।

टॉप वैरिएंट में मिलेगा सनरूफ

  • कार के टॉप वैरिएंट में 10.24 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्मट मिलेगा। इसके अलावा इस वैरिएंट में बड़ा पैनोरोमिक सनरूफ, एलईडी हेडलाइट्स/टेललाइट्स, बोस ऑडियो सिस्टम, 7.0 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लेडर रेप्ड फ्रंट सीट्स, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और 17 इंच का डायमंड कट अलॉय व्हील्स मिलेंगे। इसमें वेन्यू की तरह ही ब्लूलिंक टेक्नोलॉजी सपोर्ट मिलेगा।
  • कार के सभी वैरिएंट में डिस्क ब्रेक्स मिलेंगे और 6 एयरबैग्स मिलेंगे। इसमें कनेक्टेडे फीचर के जरिए इंजन स्टार्ट/स्टॉप, प्री-कूलिंग केबिन, एयरप्यूरिफायर और सनरूफ कंट्रोल किया जा सकेगा। कार के लो वैरिएंट में 8 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम मिलेगा।