चंडीगढ़्र,सुनीता शास्त्री। दि कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (कलेट) 2020 परीक्षा 10 मई 2020 आयोजित होगी। परीक्षा का आयोजन नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, नगरभवी, बेंगलुरु द्वारा वर्ष 2020-21 में 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू) और 16 संबद्ध लॉ कॉलेजों और विश्वविद्यालयों से किया जाएगा। सामान्य कानून प्रवेश परीक्षा ऑफ़लाइन दी जाएगी। कलेट 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कलेट वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है और यह 31 मार्च 2020 तक चलेगी। पिछले वर्ष कलेट 2019 में लगभग 60,000 उमीदवार अपीयर हुए थे। इस वर्ष यह संया बढने की उमीद है क्योंकि लीगल एजुकेशन की तरफ विद्याॢथयों का रूझान बढ रहा है।डॉ अंशु कटारिया, चेयरमैन, आर्यन्स कॉलेज ऑफ लॉ, राजपुरा, नजदीक चण्डीगढ ने कहा कि आर्यन्स कॉलेज ऑफ लॉ पंजाब का एकमात्र कॉलेज है जो एलएल.बी (3 वर्ष) और बीए-एलएल.बी (5 वर्ष) में दाखिले के लिए कलेट स्कोर का प्रयोग करेगा। कटारिया ने आर्यन्स को कलेट का हिस्सा बनाने के लिए और दाखिलों के लिए कलेट स्कोर का उपयोग करने की आज्ञा प्रदान करने के लिए कलेट कमेटी का धन्यवाद किया। कटारिया ने लॉ कॉलेज को शिक्षा, अविष्कारों आदि में किए गए अपने प्रयासों से इतने कम समय में शीर्ष स्थान पर लाने के लिए विद्याॢथयों और स्टॉफ का भी धन्यवाद किया। कटारिया ने आगे कहा कि उत्तर भारत, चण्डीगढ पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, जमू और कश्मीर आदि के विद्याॢथयों के पढने के लिए पसंदीदा जगह बन चुका है।
Chandigarh TodayDear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org
Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020