जीरकपुर के लोगांे ने पावरकाम के अधिकारियों से मांग की है कि वे अपना आॅफिस यहां से शिफ्ट करें। यहां एमसी ऑफिस भी इसी
कारण शिफ्ट किया गया था कि इस बिल्डिंग के आगे पार्किंग की जगह नहीं है। जीरकपुर में पावरकॉम दफ्तर के आगे वाहनों के पार्किंग की जगह नहीं है। लोग सड़क पर ही अपनी गाड़ियां लगाते हैं। इससे यहां आने-जाने वालों को चलने के लिए जगह नहीं मिलती है। इससे पहले यहां एमसी ऑफिस था जो बाद में
शिफ्ट कर दिया गया था। उस समय भी यहां जाम वाली स्थिति बनी
रहती थी। पावरकॉम दफ्तर के आगे रोज लगने वाली गाड़ियों के कारण आम लोगों को इस समस्या के साथ दो चार होना पड़ रहा है।
तंग सड़क पर लगती हैं गाड़ियां: पावरकॉम दफ्तर के आगे से निकलने वाली यह सड़क सिर्फ 20 से 22 फुट की ही है जिस पर हर समय जाम लगा रहता है, क्योंकि जो भी लोग बिजली का बिल भरने या बिजली संबंधित कोई काम करवाने आता है, उसको पार्किंग की जगह न मिलने कारण अपना वाहन सामने सड़क पर ही खड़ा करना पड़ता है। आधे से ज्यादा सड़क, पार्क किए टू व्हीलर और फोर व्हीलर्स से भर जाती है। आसपास रहने वाले लोगों के लिए यह बहुत बड़ी समस्या बन गई है क्योंकि यही सड़क जीरकपुर गांव व अन्य कई काॅलोनियों का मुख्य रास्ता है जिनके आने-जाने का एकमात्र यही रास्ता है। साथ ही एक सरकारी एलिमेंट्री स्कूल भी बना हुआ है जिसके चलते बच्चों को भी यहां जाम के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा पार्किंग की सुविधा न होने के कारण यहां से कई बार व्हीकल्स भी चोरी होने की शिकायतें मिल चुकी हैं। लोगों की मांग है कि पावरकॉम दफ्तर को नगर काउंसिल की बनाई गई बिलडिंग में शिफ्ट किया जाए ताकि लोगों को एक ही छत के नीचे सारी सुविधाएं मिल सकें। इस बारे में पावरकॉम के एक्सईएन एनएस रंगी के साथ बात की तो उन्होंने कहा कि इसका कोई भी स्थाई या अस्थाई हल नहीं है क्योंकि आॅफिस के आसपास खाली जगह नहीं है, जहां पार्किंग की व्यवस्था की जा सके।