Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

श्री आनंदपुर साहिब में रौनक, देश-विदेश से आई लाखों की संगत ने गुरुओं को नवाया शीश

0
350

  • 6 दिन में 12 लाख श्रद्धालुओं ने टेका गुरुधामों में माथा, सरोवर में डुबकी लगाकर पुण्य के बने भागी

Dainik Bhaskar

Mar 10, 2020, 07:21 PM IST

रोपड़/ श्री आनंदपुर साहिब. आनंदपुर साहिब में मंगलवार को होला-मोहल्ला के तीसरे दिन भी श्री आनंदपुर साहिब की धरती पर रौनकें लगी रही। इस तीन दिनों के त्योहार में खालसे का जोश देखने वाला होता है। खालसे की इस जन्मभूमि पर चल रहे जोड़ मेला होला-मोहल्ला के दौरान गुरु नगरी केसरी रंग में रंग गई। सुबह से ही देश-विदेश से बड़ी गिनती में संगतें तख्त श्री केसगढ़ साहिब, गुरुद्वारा शीश गंज साहिब, गुरुद्वारा भोरा साहिब, किला आनंदगढ़ साहिब, किला लोहगढ़ साहिब, किला होलगढ़ साहिब सहित ओर गुरु घरों में नतमस्तक हुई।

बीते दिन भी अलग-अलग जत्थेबंदियां होले-मोहल्ले पर आनंदपुर साहिब पहुंची हुई हैं। तख्त श्री केसगढ़ साहिब में सुबह से ही संगतें नतमस्तक हो रही हैं। इस मौके ज्ञानी रघबीर सिंह जत्थेदार तख्त श्री केसगढ़ साहिब, एसजीपीसी मैंबर भाई अमरजीत सिंह चावला ने होला मोहल्ला का इतिहास बताया। वहीं शिरोमणि अकाली दल के पूर्व सांसद व सीनियर नेता प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने गुरु वाले बनने के लिए कहा। इन 6 दिनों में 12 लाख संगत माथा टेक चुकी है।

मेले में कई लोगों की जेबें भी कटीं
जिला प्रशासन की तरफ से संगत की सहूलियत के लिए लागू की गई पाबंदियां पुलिस की सख्ती के कारण काफी हद तक असरदार दिखीं, लेकिन इसके बावजूद मेले में भिखारी तख्त श्री केसगढ़ साहिब के इर्द-गिर्द संगत को परेशान करते दिखे। तख्त श्री केसगढ़ साहिब में पुलिस की सख्ती के बावजूद लोगों के पर्स, मोबाइल, एटीएम आदि माथा टेकने के समय चोरी हो गए। किरपाल सिंह पुत्र निरवैर सिंह निवासी जालंधर का पर्स चोरी हो गया। इसमें एटीएम कार्ड व अन्य जरूरी कागजात थे।

इसी तरह जसविंदर सिंह पुत्र सेवा सिंह का पर्स चोरी हो गया। परमजीत सिंह पुत्र अजमेर सिंह निवासी गांव फूल रोपड़ का भगत पूर्ण सिंह सेहत बीमा का कार्ड। इसी तरह गुरमीत सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी रोपड़, बीबी राजविंदर कौर पत्नी करनैल सिंह का आधार, पैन कार्ड व अन्य सामान चोरी हो गया।