Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

स्विटजरलैंड से लौटे पति-पत्नी को कोरोना वायरस की आशंका, पीजीआई में एडमिट

0
366

  • दोनों के सैंपल लिए, पीजीआई में जांच की सुविधा शुरू, सोमवार को आएगी रिपोर्ट

Dainik Bhaskar

Mar 10, 2020, 09:58 AM IST

चंडीगढ़. पीजीआई मेंं सोमवार को बलटाना का एक पति-पत्नी को कोरोना वायरस की आशंका के चलते सोमवार को पीजीआई में आइसोलेशन वार्ड में एडमिट किया गया है। दोनों के सैंपल ले लिए गए हैं। पीजीआई में जांच की सुविधा शुरू होने के बाद अब इनके सैंपल की जांच पीजीआई में ही होगी। दोनों 1 मार्च को स्विटजरलैंड से लौटे हैं। पीजीआई प्रवक्ता के मुताबिक पीजीआई में जांच की सुविधा उपलब्ध होने के बाद सैंपल की रिपोर्ट सोमवार देर रात तक आ जाएगी। मंगलवार को इनकी रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएगी।

मास्क और सेनिटाइजर की कालाबाजारी रोकने के लिए बनाई गई टीम द्वारा छापेमारी की गई थी। इसमें 15 कैमिस्ट शॉप संचालकों को सोमवार को नोटिस जारी किए गए हैं। इन कैमिस्ट शॉप पर छापेमारी के दौरान मास्क और सेनिटाइजर का सेल परचेज का रिकाॅर्ड नहीं मिला। इसके अलावा महंगी दर पर बेचने की शिकायत मिली। इसके अलावा कुछ फार्मासिस्ट दुकान पर नहीं मिले। डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज डॉ. जी दीवान की ओर से जारी नोटिस में इन कैमिस्ट शॉप संचालकों को अपना पक्ष रखने के लिए सात दिन का समय दिया गया है। ऐसे में सात दिन तक संतोषजनक जवाब न मिलने पर इनके खिलाफ आगामी कार्रवाई की जाएगी।

शुक्रवार और शनिवार को टीम ने एसडीएम साउथ एसके जैन के नेतृत्व में ड्रग इंस्पेक्टर ओर पुलिस की ओर से सेक्टर 36,37,42, 38 में दो दर्जन से ज्यादा दुकानों में छापेमारी की गई थी। इसके अलावा एसडीएम ईस्ट सुधांशु गौतम ने डिस्ट्रीब्यूटर्स के यहां छापेमारी की थी, लेकिन वहां कोई गड़बड़ी नहीं मिली थी। उन्होंने डिस्ट्रीब्यूटर्स से कहा था कि मानवता के नाते इन दोनों चीजों की कमी न आने दें और कहीं कोई गड़बड़ी कर रहा है तो इसकी सूचना प्रशासन को दें। 

साबुन से अच्छी तरह से हाथ धोएं

पीजीआई ने सोमवार को कोराेना वायरस को लेकर एडवाइजरी जारी की गई। इसमें पीजीआई ने लोगों को अलर्ट करते हुए कहा है कि अगर आपके पास सेनिटाइजर नहीं है तो साबुन से अच्छी तरह हाथ धोते रहें। पीजीआई की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि जहां भीड़ हो वहीं पर मास्क का प्रयोग करें। सभी जगहों पर मास्क पहनकर घूमना जरूरी नहीं है। पीजीआई ने कहा है कि बहुत जरूरी हो तो ही बाहर ट्रेवल के लिए निकलें। हाथ मिलाने के बजाये नमस्ते करें। अगर किसी व्यक्ति में संदिग्ध लक्षण हैं तो तुरंत डॉक्टरी सलाह लें।