बुलेट से पटाखे चलाने वाले 10 लोगों के काटे चालान
काेरोनावायरस से जिंदगी को खतरा है तो बिना हेलमेट के भी जिंदगी को खतरा है। लेकिन लोगों में काेराेना वायरस से बचने के लिए मास्क खरीदने का तो क्रेज है लेकिन हेलमेट खरीदने और पहनने में अभी भी लोगों में जागृति नहीं आई है। यह शब्द जीरा के ट्रैफिक इंचार्ज ब्लौर सिंह ने ट्रैफिक संबंधी काटे गए चालानों की जानकारी देते समय कही। उन्होंने बताया कि एसडीएम जीरा की अगुवाई में ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वाले 33 स्कूल बसों के चालान काटे गए। इसके अलावा 13 चालान बिना हेलमेट के, दो चालान काली फिल्म वाली गाड़ियों के, 9 चालान बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने वालों के, सात चालान प्रेशर हार्न वाली गाड़ियों के, 8 चालान बिना इंश्योरेंस की गाड़ियों के, 6 चालान ट्रिपल सवारी के, 6 चालान बिना प्राथमिक सहायता प्रबंध के और 10 चालान बुलेट मोटरसाइकिल पर पटाखे चलाने वालों के काटे गए हैं। ट्रैफिक इंचार्ज ब्लौर सिंह ने कहा ट्रैफिक नियमों की पालना न करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उनके साथ एएसआई अजमेर सिंह, एचसी सुखजिंदर सिंह, एचसी गुरभेज सिंह तथा अन्य टीम मेंबर उपस्थित थे।