Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

पुलिस बर्बरता से दुखी होकर कोई टीचर भाखड़ा में कूदा तो कोई टायर के नीचे लेटा

0
87

  • बजट में 2 लाख नौकरियों का वादा, सूबे में टीचर्स की 12 हजार पोस्ट हैं खाली
  • पुलिस की लाठी चार्ज में 5 टीचर घायल हो गए और कई सिख अध्यापकों की पगड़ियां उतर गई

Dainik Bhaskar

Mar 09, 2020, 08:07 AM IST

पटियाला. राज्य सरकार ने 10 दिन पहले बजट में 2 लाख बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था लेकिन पटियाला में रविवार को सीएम आवास पर नौकरी मांगने जा रहे ईटीटी टेट पास बेरोजगारों पर पुलिस ने दाैड़ा-दौड़ा कर लाठियां बरसाईं। 5 टीचर घायल हो गए और कई सिख अध्यापकों की पगड़ियां उतर गई। कई महिला अध्यापकों के कपड़े तक फट गए। इस दौरान पुलिस की बर्बरता से दुखी होकर कोई भाखड़ा नहर में कूदा तो कोई टीचर टायर के नीचे आकर जान देने की कोशिश की। हालांकि सभी को बचा लिया गया। घायलों को राजिंदरा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 15 अध्यापकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। यूनियन के सूबा प्रधान दीपक कंबोज ने कहा कि सीएम ने उनके साथ मीटिंग कर पोस्टें निकालने का वादा किया था। दो दिन पहले सरकार ने सिर्फ 1664 पोस्टें निकाली, जबकि टेट पास अध्यापकों की संख्या 14136 हैं। वहीं, 12 हजार अध्यापकों के पद खाली पड़े हैं। एसे में इतने कम पद निकालना बेरोजगारों से मजाक है। दरअसल, रविवार को अध्यापकों ने नेहरू पार्क से दोपहर 2 बजे मार्च के रूप में निकलने का एेलान किया था। पुलिस ने इन्हें पार्क में ही बंद करके रखने की प्लानिंग के तहत पार्क के मेन गेट को बाहर से ताला जड़कर दूसरी तरफ दीवार पर रस्सी लगा दी। इसके बावजूद अध्यापक दीवार फांद कर बाहर निकले, बल्कि सीअाईडी की तरफ से जिला प्रशासन को दिए मार्च के रूट को एेन मौके पर बदल कर कैप्टन अावास के ठीक सामने वाले चौक तक पहुंच गए। यहां सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। खबर लिखे जाने तक टीचर्स का धरना वाईपीएस और भाखड़ा पुल पर जारी था।

बेरोजगारों के समर्थन में ‘आप’ और शिअद के नेता पहुंचे, घायलों से भी मिले

बेरोजगारों के धरने का समर्थन आम आदमी पार्टी, शिरोमणि अकाली दल और लोक इंसाफ पार्टी ने भी किया। धरने के दौरान आप नेता अमन अरोड़ा व हरपाल चीमा, शिअद से चंदूमाजरा के बेटे हरिंदरपाल सिंह चंदूमाजरा भी पहुंचे। वहीं लिप नेता सिमरजीत सिंह बैंस ने बेरोजगारों पर लाठीचार्ज की निंदा की। आप नेता अस्पताल में भर्ती घायल टीचरों से भी मिलने पहुंचे। वहीं, शिअद नेता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों से युवाओं की जिंदगी को बर्बाद कर रही है।