- स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, धार्मिक स्थलों पर भी जांच की व्यवस्था, जांच के बाद मेल पर भेजी जाएगी कोरोना की रिपोर्ट
- हर दिन यहां सवा लाख से अधिक संगत शीश नवाने पहुंचती है, कैप्टन बोले-भीड़भाड़ से कुछ दिन तक दूरी बनाकर रखें
Dainik Bhaskar
Mar 06, 2020, 09:36 AM IST
अमृतसर. कोरोना वायरस को लेकर सेहत विभाग अलर्ट हो गया है। दरबार साहिब, श्री दुर्ग्याणा मंदिर और रामतीर्थ मंदिर में हर दिन आने वाली करीब 1.25 लाख संगत को ध्यान में रखते हुए एहतियातन यहां पर सेल्फ डेक्लारेशन फ्लू कॉर्नर स्थापित किए हैं। इन फ्लू कॉर्नर पर सेल्फ रिपोर्टिंग टेबल लगाए गए हैं। यहां टीमें तैनात कर दी गई हैं। ये टीमें उन लोगों की जांच करेंगी जिन्हें खांसी-झुकाम जैसी शिकायत है या फिर कोई विदेश से आया है। इन कॉर्नर पर यात्री अपने सैंपल दे सकते हैं।
टीम को जरूरत लगी तो संदिग्ध को तुरंत अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा या फिर जांच के लिए सैंपल भेजे जाएंगे। रिपोर्ट तुरंत नहीं मिलेगी लेकिन मरीज की मेल आईडी पर भेजी जाएगी। जांच के बाद देखा जा सके कि उसे कोरोना वायरस के कोई लक्षण तो नहीं है, ताकि सावधानी बरती जा सके। वीरवार को सिविल सर्जन डॉ. प्रभदीप कौर जौहल ने उक्त जगहों पर पहुंच कर टीमों को हिदायतें दी कि किसी भी तरह की कोई लापरवाही न बरती जाए। यह काम बड़ी जिम्मेवादी का है और इसे किया जाना बहुत ही जरूरी है।
वहीं, दूसरी तरफ सेहत विभाग ने इसके चलते समूह नर्सिंग स्टाफ, दर्जाचार, दर्जा तीन कर्मचारियों को भी इससे जागरूक करने के लिए वीरवार को ट्रेनिंग दी। इस दौरान गुरु नानक देव अस्पताल, ईएनटी और आखों के अस्पताल के अधीन काम करते समूह मुलाजिमों को कोरोना वायरस से बचने के लिए स्पेशल ट्रेनिंग लेक्चर हुआ, जिसमें डॉ. सुरिंदर सलवान ने स्टाफ को जानकारी दी।
काेराेना ने बढ़ाया काम : अमृतसर और मुक्तसर में 2 अफसरों ने दिया इस्तीफा
कोराेना वायरस के चलते स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों में काम का बोझ बढ़ता जा रहा है। इससे उन्हें स्ट्रेस और अन्य परेशानियां भी हो रही हैं। बताया जा रहा है कि इसके चलते ही अमृतसर की डिस्ट्रिक्ट एपिडिमोलॉजिस्ट डॉ. नवदीप कौर और मुक्तसर के डिस्ट्रिक्ट एपिडिमोलॉजिस्ट डाॅक्टर विक्रम असीजा ने इस्तीफा दे दिया। डॉ. नवदीप कौर ने सिविल सर्जन डॉ. प्रभदीप कौर जोहल को भेजे इस्तीफे में उन्होंने कहा कि कोरोना ने काम बढ़ा दिया है। स्ट्रैस नहीं झेल सकती। यहां काम का पहले से ही बोझ है। अमृतसर में नोडल अफसर की तरफ से इस्तीफ़े की पेशकश के बाद अब पंजाब में आईडीएसपी अफसरों ने स्टेट अफसरों के सामने मोर्चा खोल दिया है। व्हाट्सएप पर जिला आईडीएसपी अफसरों की तरफ से लिखे गए मैसेज में कहा गया है कि उन्हें मानसिक प्रताड़ित किया जा रहा है। इससे फील्ड में काम करने में काफी दिक्कत आ रही है।
कोरोनावायरस से निपटने के लिए रिस्पांस टीम और राज्य एवं जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए
सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लोगों को एहतियात के तौर पर भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर न जाने की अपील की है। उन्होंने 4 सीनियर डॉक्टरों पर आधारित स्टेट रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है। हर जिले में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। हेडक्वार्टर में राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम (फोन नंबर-88720-90029/0172-2920074) भी स्थापित किया गया है।
परीक्षा में सेनेटाइजर और मास्क ले जा सकेंगे छात्र
गुरदासपुर में सेंट्रल बाेर्ड ऑफ सेकेंडरी एजूकेशन (सीबीएसई) ने नाेटिफिकेशन जारी कर परीक्षा केंद्र में सेनेटाइजर व फेस मास्क ले जाने की अनुमति दी है। दरअसल अभी बाेर्ड की ओर से दसवीं और बारहवीं क्लास की बाेर्ड परीक्षाएं चल रही हैं। पंजाब में काेराेना की पुष्टि नहीं हुई है।
काेराेना इफेक्ट शिअद ने सियासी प्रोग्राम किए रद्द
नूरपुरबेदी में काेरोना वायरस के चलते सियासी पार्टियां भी रिस्क नहीं लेना चाहती। जनतक सुरक्षा को देखते हुए अकाली दल ने होला मोहल्ला समेत अपने 5 बड़े प्रोग्राम रद्द कर दिए हैं। शिअद प्रवक्ता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है।
इस बार की होली में शुद्ध भारतीय रंग
जालंधर में इस बार शुद्ध भारतीय होली मनाइए। चीन में कोरोना वायरस फैलने के बाद बंद हुए इंपोर्ट ने 20 साल बाद होली के त्योहार की बिक्री में पूरी तरह से भारतीय निर्माताओं को बाजार उपलब्ध कराया है। इस वजह से बाजार से चीनी सामान गायब है।