चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री।अल्टीमेट क्लासिक मिस्टर नॉर्थ इंडिया 2020 बॉडीबिल्डिंग एंड फिजीक चैंपियनशिप 7 मार्च, 2020 को चंडीगढ़ के सेक्टर 32 स्थित गवर्नमेंट मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल (जीएमसीएच) के ऑडिटोरियम में आयोजित होगी। प्रतियोगिता 3 बजे शुरू होगी।मैगा प्रतियोगिता का आयोजन फिटनेस इंटरनेशनल फेडरेशन (एफआईएफ) इंडिया के बैनर तले किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए एफआईएफ इंडिया के आयोजक अभिषेक गगनेजा ने देते हुए बताया किअल्टीमेट क्लासिक मिस्टर नॉर्थ इंडिया 2020 ट्राइसिटी में आयोजित किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित खिताब के लिए भारत भर के पुरुषों और महिलाओं सहित लगभग 400 एथलीटों के भाग लेने की उम्मीद है। ओवरऑल बॉडीबिल्डिंग चैंपियन को मिस्टर एशिया सिंगापुर में भाग लेने का मौका मिलेगा, जो पूरी तरह से प्रायोजित होगा। प्रत्येक श्रेणी में पांच विजेताओं के लिए कुल रु. 5 लाख नकद पुरस्कार राशि रखी गयी है। जूनियर बॉडीबिल्डिंग में यह आवश्यक है कि प्रतिभागी की आयु 23 वर्ष से कम होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि अगले वर्ष मि.इंडिया चैंपियनशिप करवायेेंगे।अनुपम कौर, ऑपरेशंस हेड, अल्टीमेट फिटनेस जिम एवं सचिव एफआईएफ, चंडीगढ़ ने कहा, इस आयोजन में प्रतिभागी बॉडी बिल्डिंग, मेन्स क्लासिक, मेन्स फिजीक, जूनियर बॉडीबिल्डिंग और विमेन फिटनेस फिगर तथा अन्य ईवेंट्स में अलग-अलग वजन और ऊंचाई की पांच श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा करेंगे। पहले महिलायें बॉडीबिल्डिंग में बहुत कम आती थी इस पर उन्होंने बताया कि अब महिलाओं की सोच व माता पिता की मानसिकता में बदलाब आया है। अच्छी फिजिक कई प्लेट फार्म भी मिलेंगे। महिलाओं के फिटनेस फिगर का कोई वजन, उम्र या ऊंचाई मानदंड नहीं है।फिटनेस इंटरनेशनल फेडरेशन (एफआईएफ) के अध्यक्ष हरमिंदर डुलोवाल ने कहा, भारत में बहुत से युवां बॉडीबिल्डर हैं, जिनके पास मसल मेनिया और अर्नोल्ड क्लासिक जैसे अंतर्राष्ट्रीय बॉडीबिल्डिंग खिताब जीतने की क्षमता है, लेकिन प्लेटफार्म और प्रायोजकों की कमी के कारण वे उस तरह की सफलता हासिल नहीं कर पा रहे हैं। ज्ञात हो कि हरमिंदर शुद्ध शाकाहारी हैं। और उन्होंने देश- विदेश में गोल्ड मैडल जीते हैं। एक वैजिटेरियन के लिए बॉडीबिल्डिंग कितना कठिन था पूछने पर बताया कि कोई खास मुश्किल नहीं हैं माइंड सैट करके अपनी डाइट को फॉलो करना चाहिए। बाडी के लिए प्रोटीन जरूरी है तो डा्रई फूड, दालें और दूध पनीर आदि से पूर्ति हो जाती है। कॉर्पोरेट्स और प्रायोजकों के लिए यह एक अवसर है कि वे प्रतिभाशाली बॉडी बिल्डरों को सपोर्ट करने के लिए आगे आयें। मोहिंदर सिंह, वाइस प्रेसीडेंट, एफआईएफ इंडिया ने आगे कहा, अल्टीमेट क्लासिक मिस्टर नॉर्थ इंडिया 2020 जैसे कार्यक्रम सभी बॉडी बिल्डरों के लिए एक वरदान के रूप में काम करेंगे, जहां वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं। प्रसिद्ध बॉडी बिल्डर पुनीत संधू ने कहा, शरीर सौष्ठव का खेल भारत में सबसे तेजी से बढ़ता हुआ स्पोर्ट है। पिछले कुछ वर्षों में फिटनेस उद्योग में बहुत सारे बदलाव आए हैं। पहले बहुत कम शरीर सौष्ठव प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। जबकि पिछले कुछ वर्षों में इनमें वृद्धि हुई है। बॉडीबिल्डिंग करने वाले एक प्रोफेशनल कैरियर के रूप में भी बॉडीबिल्डिंग का विकल्प चुन सकते हैं। बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में कई महिला बॉडी बिल्डरों के भाग लेने की संभावना हैं। पिछले कुछ समय से अनेक महिलाएं बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में आगे आ रही हैं और यहां तक कि इसे कैरियर के रूप में भी अपना रही हैं। अल्टीमेट क्लासिक मिस्टर नॉर्थ इंडिया 2020 निश्चित रूप से इस खेल को नया इतिहास रचेगा।
Home
Citizen Awareness Group अल्टीमेट क्लासिक मिस्टर नॉर्थ इंडिया 2020 बॉडीबिल्डिंग -फिजीक चैंपियनशिप 7 को...
Chandigarh TodayDear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org
Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020