Dainik Bhaskar
Mar 03, 2020, 06:49 PM IST
गैजेट डेस्क. हेडफोन और ईयरफोन बनाने वाली कंपनी सेनहाइजर ने भारतीय बाजार में नए वायरलेस ईयरफोन को लॉन्च किया है। इनके मॉडल नंबर CX350BT और CX150BT हैं। CX350BT की कीमत 7,490 रुपए और CX150BT की कीमत 4,990 रुपए है। कंपनी का कहना है कि इन दोनों मॉडल को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्टोर्स से खरीद सकते हैं।
कंपनी का दावा है कि SBC और AAC ब्लूटूथ कोडेक्स के साथ आने वाला सेनहाइजर CX150BT कंपनी का मोस्ट अफोर्डेबल वायरलेस ईयरफोन है। इसमें क्वालकॉम aptX और aptX लो लेटन्सी ब्लूटूथ कोडेक दिया है। ये दोनों ईयरफोन ब्लूटूथ v5.0 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं। कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्ज पर 10 घंटे का बैटरी बैकअप है।
इन ईयरफोन में डेडिकेटेड वॉयस असिस्टेंड बटन दिया है, जो सीरी और गूगल अस्सिटेंट दोनों को सपोर्ट करता है। इसमें चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया है। दोनों ईयरफोन ब्लैक और व्हाइट कलर्स वैरिएंट में खरीद सकते हैं। दोनों में एक जैसा वायर डिजाइन और दो ईयरबड्स दिए हैं। इसमें इन-लाइन रिमोट और माइक्रोफोन भी दिया है। इसकी मदद से म्यूजिक कंट्रोल और वॉयस कॉल को कंट्रोल कर सकते हैं।