- बेटे की शादी की रिसेप्शन सेरेमनी ने दिखाई जगत प्रकाश नड्डा के राजनीतिक कद की झलक
- राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, सीएम जयराम ठाकुर तथा सभी मंत्रियों और विधायकों ने दर्ज कराई उपस्थिति
Dainik Bhaskar
Mar 01, 2020, 08:50 AM IST
बिलासपुर. सियासत के अखाड़े में एक-दूसरे के खिलाफ हमलावर रुख अपनाने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाले सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता शनिवार को एक साथ हंसते-बोलते और आपस में गले मिलते नजर आए।
मौका था राजस्थान के अजमेर की प्राची के साथ परिणय सूत्र में बंधे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बड़े बेटे गिरीश नड्डा की शादी की रिसेप्शन का। वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए विजयपुर स्थित नड्डा आवास में बड़ी-बड़ी हस्तियों के आगमन का सिलसिला सुबह से शाम तक जारी रहा। मेहमानों ने कहलूरी (बिलासपुरी) धाम में परोसे गए व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया।
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, सीएम जयराम ठाकुर, उनकी धर्मपत्नी डाॅ. साधना ठाकुर, मंत्रिमंडल के सदस्यों तथा सत्ता पक्ष के विधायकों व अन्य नेताओं के साथ ही विपक्ष के कई विधायक व नेता भी वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए विजयपुर पहुंचे।
सीएम के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जमवाल समेत कई नेताओं ने समारोह की सारी व्यवस्थाओं का जिम्मा संभाल रखा था। वहीं, जेपी नड्डा, उनकी धर्मपत्नी डाॅ. मल्लिका नड्डा तथा छोटे बेटे हरीश नड्डा मेहमानों की आवभगत में लगे रहे।
ये पहुंचे आशीर्वाद देने
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल, विस अध्यक्ष विपिन परमार, आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर, वन मंत्री गोविंद ठाकुर, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, शहरी विकास मंत्री सरवीण चैधरी, सांसद किशन कपूर, रामस्वरूप शर्मा व सुरेश कश्यप,पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे व विधायक विक्रमादित्य सिंह, विधायक कर्नल इंद्र सिंह, राकेश पठानिया, सुभाष ठाकुर, राजेंद्र गर्ग, जेआर कटवाल, नरेंद्र ठाकुर, विनोद कुमार, राकेश सिंघा, अर्जुन सिंह, रामलाल ठाकुर व सुखविंद्र सुक्खू तथा रविंद्र रवि, कृपाल परमार, महेश्वर सिंह, गंगूराम मुसाफिर, कुलदीप कुमार, सोहनलाल ठाकुर व रणधीर शर्मा जैसे नेता शामिल हैं। हरियाणा व उत्तराखंड आदि राज्यों से भी कई नेताओं ने समारोह में शिरकत की।
हिमाचल व राजस्थान के कलाकारों ने किया मेहमानों का मनोरंजन
जेपी नड्डा के बेटे की शादी की रिसेप्शन सेरेमनी में हिमाचल के साथ ही राजस्थान की लोक संस्कृति की छटा भी देखने को मिली। हिमाचली कलाकार जहां पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ नाटी की धुनों पर थिरकते हुए मेहमानों का मनोरंजन करते रहे, वहीं राजस्थान के कलाकारों ने पारंपरिक वेशभूषा में मनमोहक नृत्य से अतिथियों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए लंबी लाइन लगी रही।
आज नयनादेवी में लेंगे कुलदेवी से आशीर्वाद
विजयपुर स्थित अपने आवास में बेटे की शादी की रिसेप्शन सेरेमनी से फ्री होने के बाद जेपी नड्डा का नयनादेवी में कुलदेवी मंदिर में माथा टेकने का कार्यक्रम है। बताया जा रहा है कि पूरा परिवार नवदंपत्ति के सुखमय भविष्य की कामना के साथ रविवार को नयनादेवी को नयनादेवी जाएगा। वहीं, 6 मार्च को दिल्ली में रिसेप्शन होगी। उसमें राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री तथा अन्य मंत्रियों के साथ कई वीआईपी के भाग लेने की संभावना है।