Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

अब शादियों में बॉलीवुड का असर सबसे ज्यादा दिखाई देता है

0
73

भारतीय शादियों में खासतौर पर पंजाब और चंडीगढ़ में वेडिंग ट्रेंड्स क्या हैं इस पर हमने बात की युवा आंत्रप्रिन्योर्स के साथ जिन्होंने वीरवार को इस बारे में डाटा जारी किया।

जिंदगी में शादी एक बार होती है। और इस मौके को शानदार-यादगार बनाने के लिए अब दुल्हा-दुल्हन हर संभव कोशिश करते हैं। चाहे फिर बात हो फूड की या फिर वेडिंग इवेंट्स की। उन्हें हर चीज चाहिए ऐसी जिसे न केवल वे बल्कि शादी में शामिल होने वाले लोग भी हमेशा याद रख सकें। वेडिंग्ज डॉट इन स्टार्ट को शुरू करने वाले संदीप लोढ़ा और उनकी टीम ने वीरवार को नए वेडिंग ट्रेंड और इससे जुड़े डाटा के बारे में जानकारी दी। संदीप ने बताया-हमने चंडीगढ़ में अप्रैल 2019 से लेकर दिसंबर 2019 तक 750 शादियां करवाईं। जिनमें कई तरह के ट्रेंड बनते हुए दिखे। सबसे बड़ी बात जो नजर आई वह थी कि अब लड़कियां अपनी शादी को लेकर एक शर्माई हुई इमेज नहीं, बल्कि समझदार और कॉन्फीडेंट प्लानर की तरह शामिल होती हैं। वे अपने बजट और सपनों को एकसाथ रखकर चलती हैंं। इसके अलावा शादियाें पर बॉलीवुड का असर सबसे ज्यादा दिखता है। काबिलेजिक्र है कि हम आपके हैं और दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे के बाद नॉर्थ इंडियन वेडिंग्स में संगीत की परंपरा को बड़ा चेंज मिला था। उसे शादी की रस्मों में महत्वपूर्ण इवेंट की तरह शामिल किया जाने लगा। क्या पूरे देश में ऐसे ही ट्रेंड दिख रहे हैं? संदीप ने बताया-हर क्षेत्र में अलग ट्रेंड हैं। हम बात करें नॉर्थ की तो यहां बॉलीवुड का इम्पेेक्ट सबसे ज्यादा नजर आता है। डेस्टिनेशन वेडिंग का क्रेज अब कम हुआ है या फिर बढ़ा है? संदीप ने बताया-हमारे पास जब भी कोई परिवार शादी के बारे में बात करने आता है तो वह डेस्टिनेशन वेडिंग के बारे में बात जरूर करता है लेकिन ज्यादातर सिटी वेडिंग को ही प्रेफर करते हैं। इसके पीछे वजह हैं कि बाहर जाकर शादी करने में सारे लोग समर्थ नहीं हैं। अगर आप वहां जाएंगे तो शामिल होने वाले मेहमानों की संख्या कम हो जाएगी और हो सकता है कि फिर अपने शहर आकर एक और रिसेप्शन करना पड़ जाए। इसलिए यहां के लोग ज्यादातर जीरकपुर और मोहाली के रिजॉर्ट्स को प्रेफर किया जाता है।

} गौरव अग्रवाल, संदीप और वीरेंद्र भसीन (बाएं से दाएं)

गोल्डन-रेड डेकोर, राउंड टेबल सीटिंग सिस्टम

{यहां के लोग प्री-वेडिंग सेरेमनी होटल और बैंक्वेट में प्रेफर कर रहे हैं और मेन वेडिंग फंक्शन रिसॉर्ट में रखते हैं।

{डेकोर की कलर स्कीम में गोल्डन रेड को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।

{फूड में वियतनामी, लेबनीज, चाइनीज और मेडिटेरेनियन स्टॉल्स को प्रेफर किया जा रहा है।

_photocaption_प्री-वेडिंग शूट और ब्राइड एंट्री *photocaption*

{ यहां के लोग प्री-वेडिंग शूट को बहुत महत्व दे रहे हैं। इसके लिए वे चंडीगढ़ और आसपास से लेकर नजदीकी शहरों तक की लोकेशन्स को चुन रहे हैं। वेडिंग की बाकी फोटोग्राफी में कैंडिड और ड्रोन काफी पॉपुलर हो रहे हैं।

{ ब्राइड एंट्री को लेकर कॉन्सेप्ट और ट्रेंड बदला है। अब दुल्हन शर्माकर सहेलियों के साथ एंट्री नहीं करती। वह कभी काला चश्मा लगाकर आ रही है तो कभी फूलों की चादर के नीचे चलते हुए।

{ कुछ जगहों पर स्टेज को रिवॉल्विंग भी किया जाता है।