Dainik Bhaskar
Feb 26, 2020, 07:09 PM IST
ऑटो डेस्क. कैलीफोर्निया के डिजाइनर जोसेफ रॉबिन्सन ने कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक-Z मोटरसाइकिल तैयार की है। इसकी खासियत यह है कि इसके फ्रेम को अंग्रेजी के अक्षर Z की तरह बनाया गया है। इस फ्रेम के आगे के सिरे पर हेडलाइट और पीछे के सिरे पर रियर व्हील्स लगाए गए हैं। इसके अलावा इसमें स्क्रीन्स लगी है जिसपर राइड के दौरान ग्राफिक्स चलते रहते हैं, जिससे राइडिंग के दौरान बेहतरीन अनुभव मिलेगा।
इसमें लगे हैं फोल्डेबल हैंडल और फुटरेस्ट
रॉबिन्सन ने बाइक के टॉप को फ्लैट रखा है। इसमें फोल्डेबल हैंडल और फुट-रेस्ट दिए गए हैं, जिन्हें काम न होने पर फ्रेम के अंदर फोल्ड किया जा सकता है। बाइक में रियर व्यू मिरर्स भी नहीं हैं। इसके फ्रेम के नीचे बैटरी लगी है। इसमें 30 kw/h की बैटरी है, जिसे जरूरत पड़ने पर यूजर खुद ही बदल सकता है। यह बैटरी Z-फ्रेम के निचले हिस्से में लगी मोटर को पावर देती है। इसकी सीट के नीचे इसका चार्जिंग पॉइंट दिया गया है।