- विपक्ष ने अवैध खनन, बिजली, पानी और घोटालों पर सरकार को घेरा, शिक्षा मंत्री अकेले ही दिखे जवाब देते, नहीं मिला मंत्रियों-विधायकों का साथ
- सैनी बोले- अवैध खनन में छोटों को पकड़ा, मगरमच्छों को बचा रहे; मंत्री का जवाब- किसी विधायक के क्षेत्र में अवैध खनन है तो वे खुद उनके साथ जाने को तैयार
Dainik Bhaskar
Feb 25, 2020, 08:05 AM IST
चंडीगढ़. हरियाणा विधानसभा में सोमवार को प्रश्नकाल से लेकर शून्यकाल तक विपक्ष लगातार अवैध खनन से लेकर बिजली, पानी और घोटालों पर सरकार को घेरता रहा, लेकिन कुछ हल्की-फुल्की बहस को छोड़ दिया जाए तो ज्यादातर समय सत्ता पक्ष में सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि विपक्ष को बोलने का भी खूब मौका मिला। अवैध खनन के मामले में प्रश्नकाल में खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने जवाब दिया, लेकिन प्रश्नकाल के बाद संसदीय कार्य मंत्री कंवरपाल गुर्जर अकेले ही जवाब देते दिखे। अन्य मंत्रियों का उन्हें सहयोग नहीं मिला। एक-दो अनिल विज भी एक-दो मामलों ही खड़े दिखाई दिए। हालांकि उनके महकमे से संबंधित ज्यादा मुद्दे नहीं उठे।
पानी पर कांग्रेस विधायक मोहम्मद इलियास ने कहा कि मेवात क्षेत्र में टेल तक पूरा पानी नहीं पहुंच रहा है। जजपा विधायक नैना चोटाला ने कहा कि बाढड़ा हलके में पानी की काफी समस्या है। इलाके के एक गांव में तो ग्रामीणों ने पानी की समस्या की वजह से पिछली बार वोटिंग का बहिष्कार तक किया था। बाढड़ा क्षेत्र में एनएच पर जमीन के मामले को लेकर लोग धरने पर बैठे हैं। कइयों की मौत हो चुकी है। सरकार इस मसले को सुलझाए। सड़क पर कालका से विधायक प्रदीप चौधरी ने कालका के रोड की हालत खराब है। पेचवर्क तक नहीं हो रहे हैं। मेवा सिंह ने कहा कि करनाल से लाडवा तक फोरलेन सड़क नहीं बनी है। माइनिंग की वजह से बड़े वाहन लाडवा कस्बे से होकर गुजरते हैं। सड़क पूरी टूट चुकी है। इसलिए बाईपास बनाया जाए।
विधायकों ने एकसाथ उठाया खनन का मुद्दा
विधायक बिशन लाल सैनी ने यमुना नदी में अवैध खनन पर सरकार से पांच सालों में हुए खनन से सरकार को मिले राजस्व पर सवाल पूछा। विधायक शमशेर सिंह गोगी ने कहा कि ठेकेदार किसान से पैसे लेकर खेत में ही 60-60 फीट के गड्ढे खोद रहे हैं। बड़े मगरमच्छ को बचाया जा रहा है। इस पर खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि एक हजार एफआईआर दर्ज हो चुकी है। यदि किसी विधायक के क्षेत्र में अवैध खनन हो रहा है तो वे खुद वहां उनके साथ जाने को तैयार हैं। वहीं, कांग्रेसी विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि हाउसिंग बोर्ड की ओर से 2013 में एक्स सर्विस मैन और पैरा मिलिट्री के जवानों के लिए स्कीम लांच की थी। 25 फीसदी पैसा भी जमा करा दिया, लेकिन उन लोगों को फ्लैट नहीं मिले हैं।
जगमग योजना: दिखाई भास्कर की खबर
जगमग योजना में शामिल गांवों में बिजली 24 घंटे सप्लाई न होने का मामला भी गूंजा। कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने भास्कर में प्रकाशित रिपोर्ट दिखाई। उन्होंने कहा कि यह ग्राउंड रिपोर्ट है, जिसमें साफ है कि सिर्फ 77 गांवों में ही पूरी बिजली मिल रही है। उन्होंने कहा कि जब सरकार ने कोई प्लांट नहीं लगाया तो आपूर्ति करने के लिए बिजली कहां से आ रही है।
शराब नीति पर हुआ हंगामा
शराब नीति पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने सवाल उठाए तो विपक्ष ने भी सरकार को घेर लिया। कांग्रेस विधायक रावदान सिंह ने कहा कि एक तरफ सरकार दस फीसदी ग्रामीणों की सहमति पर ठेके बंद करने की बात कह रही है और दूसरी तरफ एक हजार रुपए में शराब का लाइसेंस दे रही है। इस पर सत्ता पक्ष की ओर से महिपाल ढांडा और असीम गोयल ने जवाब दिया। हंगामा भी हुआ। दानसिंह ने पेंशन में 250 रुपए की पेंशन बढ़ोतरी पर भी चुटकी है।