चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री। आई आई टी रोपड़, सीआईसीईऔरआईएन एस ओ एफई ने संयुक्त रूप से डाटा साइंस पीजीपी और एडवांस सर्टीफिकेशन प्रोग्राम शुरू किया। डाटा साइंस पीजीपी प्रोग्राम 1० महीने का है जो शोधकर्ताओ को आई आई टी रोपड़ में इंडो-ताइवान ज्वांइट रिसर्च सेंटर ऑन एआई और एमएल और कनाडा इंडिया सेंटर फॉर एक्सीलेंस कार्लटन, कनाडा में विश्व स्तरीय फेकल्टी के मार्गदर्शन में एक चुने हुए शोध प्रकाशन को लागू करने में सक्षम बनाता है । डाटा साइंस एडवांस सर्टीफिकेट प्रोग्राम डिजाइन टेक्रो- मैनेजिरियल प्रोग्राम है जो तीन महीने को प्रोग्राम है । यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निग और डाटा सांइस की नबीनतम जकनीकों को अपनाने में मदद करता है। यह जानकारी चंडीगढ़ में पत्रकारों को देते हुए प्रो. एस के दास निदेशक आई आई टी रोपड़ ने कहा कि ऑनलाइन एजुकेशन भारत में कौशल का विषय है। हमारा लक्ष्य देशभर के व्यवसायों और कार्यालयों में कक्षा प्रशिक्षण को लाना है। यह उत्पादकता अंतर को कम करने और नए पुराने विघटनकारी प्रौद्योगिकियों के अधिक से अधिक सीखने में मदद करेगा। इस अवसर पर डा.करेन श्वार्ट्ज एसोसिएट वाइस-प्रेसिडेंट कार्लटन यूनिवर्सिटी ने कहा कि वह कौशल को मजबूत करने और ज्ञान को विकसित करने और एक नई संस्कृति प्राप्त करने के दौरान अपने क रियर को बढ़ाते हैं और वे इन कार्यक्रमों को एक महत्वपूर्ण स्टेटस बनायेंगे। डाटा साइंस पीजीपी प्रोग्राम की फीस 5.9 लाख रू व तीन मास के प्रोग्राम की फीस 1.2 लाख है। डा. रविशंकर ने कहा कि कोई भी आकांक्षी तकनीकी और व्यावसायिक दोनों दृष्टिकोणों से डाटा विज्ञान का नेतृत्व करना चाहता है और इन कार्यक्रमों को अधिक सक्षम बनायेगा।
Home
Citizen Awareness Group आईआईटी रोपड, सीआईसीई और आईएनएसओएफई ने डाटा साइंस पीजीपी और एडवांस सर्टीफिकेशन...
Chandigarh TodayDear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org
Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020