Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

रवि मिश्रा बने स्मूल मिर्ची कवर स्टार सीजऩ 2 के विजेता

0
80

चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री। बॉलीवुड संगीत उद्योग को एक नई गायन प्रतिभा मिली है। रवि मिश्रा को स्मूल मिर्ची कवर स्टार सीजऩ 2 विजेता घोषित किया गया है। स्मूल मिर्ची कवर स्टार भारत के सबसे बड़े डिजिटल सिंगिंग टैलेंट हंट में से एक है जिसे रेडियो मिर्ची ने शुरु किया और स्मूल ऐप सहयोगी है। इस सीजऩ में भारत के विभिन्न भागों से 18,000 से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हुईं, जिनमें से 50 फाइनलिस्ट शॉर्टलिस्ट हुए और उन्हें स्मूल मिर्ची कवर स्टार वैबसाइट पर अपलोड किया गया ताकि जनता वोट दे सके और सोशल ऐंगेजमेंट भी हो। शॉर्टलिस्ट की गई 50 प्रविष्टियों में से शीर्ष 5 फाइनलिस्ट जनता के वोटों के आधार पर चुने गए। टॉप 5 फाइनलिस्टों ने जजों -मीत ब्रदर्स, शिल्पा राव और बृजेश शांडिल्य- के समक्ष परफॉर्म किया।महानगरों से लेकर जिलों तक बहुत बड़ी तादाद में इस सीजऩ में प्रतियोगियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। जो चीज स्मूल मिर्ची कवर को विशिष्ट बनाती है वह है इसमें हिस्सा लेने की आसानी और संतुष्टि। रेडियो मिर्ची ने स्मूल ऐप के साथ सहभागिता की जिसके जरिए प्रतियोगी किसी भी वक्त, कहीं से भी इस प्रतियोगिता का हिस्सा बन सकते हैं। उन्हें बस इतना करना है कि स्मूल ऐप डाउनलोड करें, प्रतिस्पर्धा के लिए बनाए गए हैंडल पर क्लिक करें, उपलब्ध गीतों की सूची ने गीत गा कर रिकॉर्ड करें और बस हो गया। स्मूल ऐप ने सहभागिता को बहुत ही आसान बना दिया है, इसके यूजर्स की बड़ी तादाद और स्मूल मिर्ची कवर स्टार एवं रेडियो मिर्ची के प्रशंसकों की वजह से प्रतिभागियों की संख्या में बहुत वृद्धि हुई है। गैं्रड फिनाले में संगीत का रंगारंग कार्यक्रम हुआ जिसमें मुकाबले के टॉप 5 फाइनलिस्टों के बीच म्यूजिकल शोडाउन हुआ जो थे- अजय जगताप शिरडी से, साक्षी शर्मा से, सुराजित घोष बैंगलोर से, रवि मिश्रा और अनस वहाब मुंबई से। जजों के सामने थका देने वाले लाइव ऑडिशंस के बाद मुंबई के रवि मिश्रा को स्मूल मिर्ची कवर स्टार सीजऩ 2 का विजेता घोषित किया गया। पुरस्कार में रवि को एक लाख रुपए, फुर्टाडोस स्कूल ऑफ म्यूजिकल से स्कॉलरशिप तथा स्मूल मिर्ची म्यूजिकअवाड्र्स में परफॉर्म करने का मौका दिया गया है। स्मूल मिर्ची म्यूजिक़ अवाड्र्स में संपूर्ण बॉलीवुड संगीत जगत के सामने परफॉर्म करने के लिए मीत ब्रदर्स रवि को खास प्रशिक्षण देंगे और साथ ही एक म्यूजिक़ प्लैटफॉर्म पर पर एक गाना भी लांच किया जाएगा, इस तरह रवि के म्यूजिक़ करिअर को शानदार शुरुआत मिलेगी। मिर्ची कवर स्टार जीतने पर रवि मिश्रा ने कहा, ’’स्मूल मिर्ची कवर स्टार सीजऩ 2 को जीतना बहुत सम्मान की बात है। ये सफर बहुत शानदार रहा और मेरा मानना है कि गायकों के लिए यह बहुत अच्छा प्लैटफॉर्म है। बहुत अच्छा लगता है जब सालों की कड़ी मेहनत को पहचान और सराहना मिलती है। इतने अच्छे गायकों के साथ प्रतिस्पर्धा करना और इस शो में भाग लेना बहुत अच्छा अनुभव रहा। सभी गायकों की आवाज़ बहुत अच्छी थी और उन्होंने बहुत उम्दा गाया। मैं स्मूल मिर्ची कवर स्टार का शुक्रगुज़ार हूं कि उन्होंने मेरी क्षमता को समझा और अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मुझे यह प्लैटफॉर्म प्रदान किया।प्रतियोगिता को जज करने के बारे में मीत ब्रदर्स ने कहा, ’’स्मूल मिर्ची कवर स्टार सीजऩ 2 का हिस्सा बन कर हम बहुत खुश हैं। यहां निर्णय करना रोमांचक रहा। हर साल विजेता को मेंटर करना और स्मूल मिर्ची म्यूजिक़ अवाड्र्स में परफॉर्म करना बेमिसाल अनुभव है। इस सीजऩ के विजेता को हम बधाई देते हैं और 12वें स्मूल मिर्ची म्यूजिक़ अवॉड्र्स में उनके साथ परफॉर्म करने के लिए हम बहुत उत्साहित हैं।शिल्पा राव पहली बार स्मूल मिर्ची कवर स्टार की जज बनी हैं, उन्होंने कहा, ’’जो लोग संगीत के लिए जज़्बा रखते हैं मैं उन्हें प्रोत्साहन देना चाहती हूं। स्मूल मिर्ची कवर स्टार सीजऩ 2 की वजह से मैं बहुत सारी नई आवाज़ों से परिचित हुई हूं और उन्हें जज करना बहुत ही समृद्ध कर देने वाला अनुभव रहा। मुझे विश्वास है कि इस सीजऩ के विजेता अपने म्यूजिकल कॅरिअर में बहुत आगे जाएंगे।बृजेश शांडिल्य भी पहली बार स्मूल मिर्ची कवर स्टार से जुड़े हैं, उन्होंने कहा, ’’स्मूल मिर्ची कवर स्टार सीजऩ 2 को जज करना कमाल का अनुभव रहा। जिन प्रतिभाओं को मैंने सुना उन्हें सुन कर मैं चकित रह गया। इस सीजऩ के विजेता वाकई इस जीत के हकदार हैं और उनके संगीतमय कॅरिअर के लिए मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।स्मूल के प्रेसिडेंट बिल ब्रैडफोर्ड ने कहा, ’’हम रवि मिश्रा को बधाई देते हैं और एक शानदार संगीतमय करिअर के लिए हमारी ओर से उन्हें शुभकामनाएं। इस कमाल के सफर का हिस्सा बन कर हम बहुत खुश हैं और उम्मीद करते हैं कि आगे भी ऐसे ही सीजऩ आते रहेंगे। हमने पाया कि देश भर में बहुत से प्रतिभावान परफॉर्मर छुपे हुए हैं जिन्हें संगीत उद्योग द्वारा अभी तलाशा जाना बाकी है। स्मूल मिर्ची कवर स्टार जैसे प्लैटफॉर्म ऐसे बहुत से कमाल के गायकों को प्रकाश में लाते रहेंगे। रेडियो मिर्ची के सीओओ यतीश महर्षि ने कहा, ’’स्मूल मिर्ची कवर स्टार सीजऩ 2 के विजेता के तौर पर रवि मिश्रा का नाम घोषित करते हुए हम गौरव अनुभव कर रहे हैं। इस प्रतिस्पर्धा में कड़े मुकाबले के लिए हम सभी फाइनलिस्टों को बधाई देते हैं। संगीत व मनोरंजन के क्षेत्र में मिर्ची बहुत बड़ा ब्रांड है और हमें खुशी है कि हम इस कॉन्टेस्ट के द्वारा इन प्रतिभाशाली लोगों को इतना शानदार प्लैटफॉर्म दे पाए, मैं इन सभी को संगीत की दुनिया में कामयाब सफर की शुभकामनाएं देता हूं।भारत में स्मूल को टाइम्स ब्रिज का सहयोग प्राप्त है जो कि टाइम्स ग्रुप की निवेश शाखा है।