- बेटी को विदेश भेजना चाहता था, दूसरी पत्नी के मायके वाले कारोबार का हिसाब नहीं दे रहे थे
- ससुराल वालों काे शंका थी- कहीं बेटी को धन न दे दे, इसलिए हवलदार को हिसाब नहीं दे रहे थे
Dainik Bhaskar
Feb 17, 2020, 08:50 AM IST
मोगा. पहली पत्नी से हुई बेटी को आईलेट्स कराकर पंजाब पुलिस का हवलदार उसे विदेश भेजना चाहता था, इसलिए दूसरी पत्नी के मायके वालों से साझे कारोबार का बार-बार हिसाब मांग रहा था। ससुराल वाले इसलिए उसे हिसाब नहीं दे रहे थे कि कहीं वह बेटी को सारा धन न दे दे। हिसाब देने के बजाय ससुरालवालों ने कुलविंदर की बेटी पर ही कमेंट कर दिया। इससे गुस्साए हवलदार ने रविवार तड़के एके-47 से पत्नी, सास, साले और सालेहार को गोलियों से भूनकर हत्या कर दी, साले की 10 साल की बेटी को भी गोली मार दी, जिससे वह गंभीर है। ससुर, छोटे साले और 3 अन्य बच्चों ने पड़ोसी के घर में छिपकर जान बचाई। हत्या के बाद उसने सरेंडर कर दिया।
गांव सैद जलालपुर निवासी ससुर बोहड़ सिंह ने बताया 22 साल पहले उनकी बेटी राजविंदर की शादी हवलदार कुलविंदर से हुई थी। कुलविंदर की यह दूसरी शादी थी। पहली पत्नी की मौत हो गई थी। उससे एक लड़का व एक लड़की है। कुलविंदर ने ससुरालियों से मिल सूअर फार्म खोला था। जोकि ससुराल वाले देख रहे थे। इसके हिसाब-किताब को लेकर पत्नी व उसके मायके वालों से झगड़ा था।
सभी पर सोते हुए की ताबड़तोड़ फायरिंग
शनिवार को इसी बात को लेकर कुलविंदर दूसरी पत्नी के बेटे को पीट रहा था तभी ससुराल वालों ने पुलिस को सूचना दी और उसकी बेटी पर गलत कमेंट कर दिया। इस पर कुलविंदर को थाने बुलाया गया लेकिन वह नहीं गया। रविवार सुबह 5 बजे एसटीएफ के साथ रेड पर जाने की बात कह कर उसने पुलिस लाइन से एके-47 जारी करवा लिया और सुबह करीब 6.30 बजे ससुराल जाकर सोते हुए सदस्यों पर फायरिंग कर दी, जिसमें उसकी पत्नी राजविंदर (42), सास सुखविंदर (65), साले जसकरण (40) व सालेहार इंद्रजीत कौर (35) की मौत हो गई। जबकि मृतक साले की 10 साल की बेटी जश्नप्रीत गंभीर है। जबकि ससुर साले व 2 बच्चों ने पड़ोसी के घर जाकर जान बचाई।
पुलिस की बड़ी लापरवाही, असलहा देने की मनाही थी फिर भी जारी किया
1. आरोपी ने 5 साल पहले दीवाली की रात को एके-47 से घर की छत पर 75 फायर किए। इस पर केस दर्ज कर उसे सस्पेंड कर गिरफ्तार कर लिया था। भविष्य में उसे असलहा न देने को कहा गया था। इसके बावजूद उसे असलहा दे दिया गया।
2. हवलदार शनिवार रात 12 बजे नशे में ससुराल पहुंचा और वहां मारपीट करने लगा। ससुराल वालों ने पुलिस को सूचित किया। सुबह ढाई बजे पुलिस आई, कुलविंदर को साथ ले गई। फिर उसे छोड़ दिया। इसके बाद एके-47 लाकर उसने रविवार सुबह वारदात को अंजाम दे दिया।