Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

फिल्म निर्माता बोकाडिया ने ‘मेरी वोहटी दा विवाह’ से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश किया फिल्म रिलीज होते ही पुखराज स्टार बनेगा:केसी बोकाडिया

0
81

चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री। बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता-निर्देशक केसी बोकाडिया ने ‘मेरी वोहटी दा विवाह’ पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश किया। केसी बोकाडिया के साथ टीपी अग्रवाल प्रेसिडेंट, इम्पा भी उपस्थित थे।केसी बोकाडिया ने अपने दम पर भारतीय सिनेमा में एक इतिहास रचा है, अब अपने निर्देशन में बनी ‘मेरी वोहटी दा विवाह’ के साथ पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश किया है। वे ‘मेरी वोहटी दा विवाह’ के साथ पंजाबी में अपनी शुरुआत कर रहे हैं। जाने-माने अभिनेता पुखराज भल्ला और जसविंदर भल्ला और सारा मलिक इस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने खुशी से कहा कि फिल्म रिलीज होते ही पुखराज स्टार बनेगा।‘मेरी वोहटी दा विवाह’ के कलाकारों में जाने-माने कॉमेडियन गुरप्रीत घुग्घी (अभिनेता), पुखराज भल्ला (अभिनेता), जसविंदर भल्ला (अभिनेता), बीएन शर्मा (अभिनेता), करमजीत अनमोल (अभिनेता), हर्बी संघा (अभिनेता), राणा जंग बहादुर (अभिनेता), गेहना (अभिनेत्री), सारा मलिक (अभिनेत्री) के साथ गुरमीत सिंह (संगीत निर्देशक), रशपाल पाली (संवाद लेखक) शामिल हैं।इस अवसर पर जसविंदर भल्ला ने कहा कि अभी तक पंजाबी कलाकारो को फिल्मों में फिलर की तरह प्रयोग होता था लेकिन अब लगता हे पंजाबी पिलर बन गये हैं । अभिनेता गुरप्रीत गुगगी ने कहा कि केसी. बोकाडिया के से जुडक़र पंजाइियों को मंजिल मिल गई । बोकाडिया जी एक बरगद की तरह हैं । इतने विशाल होकर भी जमीन को छू रहे हैँ । हम सबको आप से बहुत कुछ सीखना है। अभिनेता बी एन शर्मा ने कहा कि पंजाबी इंडस्ट्री के अचदे दिन आ गये हम अभी तक स्अेट लेवल पर खेलते रहेऔर आप नेशनल पर है। मेरे लिए नया रोल है पर फेल नहीं होऊंगा।बोकाडिय़ा मंजे हुए निर्माता निर्देशक हैं उन्होंने बताया कि मैंने अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, अक्षय कुमार, अजय देवगन, सनी देओल, शाहरुख खान, सलमान खान जैसे 100 से अधिक सितारों के साथ काम किया। मैंने प्रियंका चोपड़ा को सर्व प्रथमएक हीरोइन के तौर पर पेश किया।उन्होंने बताया मेरे लिए अविस्मरणीय अनुभव था। 1985 में आयी प्यार झुकता नहीं एक सिल्वर जुबली फिल्म बनी और बाद में इसे सभी भाषाओं में रिलीज किया गया। उसी वर्ष, मैंने अपने पिता के नाम बीएम बोकाडिया पर बीएमबी प्रोडक्शन को लॉन्च किया और तेेरी मेहरबानियां को बनाया जो कि एक ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म साबित हुई। यह फिल्म लगभग सभी भाषाओं में बनाई गई थी और उनमें एक बड़ी हिट बन गई थी। अमिताभ बच्चन के साथ मेरे डायरेक्शन में बनी आज का अर्जुन भी काफी हिट रही है।अब मेरी वोहटी दा विवाह-5जून को रिलीज होगी जो मेरी पहली पंजाबी फिल्म है। मुझे यकीन है कि दर्शकों को जरूर पसंद आएगी।