चंडीगढ़, सुनीता शास्त्री। नयागांव क्षेत्र के आदर्श नगर में कुत्ते के एक बच्चे को तीसरी मंजिल से फेंक कर मारने का मामला आज अदालत पहुंच गया। रीजन में यह पहल मौका है जब किसी बेघर कुत्ते की हत्या का कामला कोर्ट पहुंचा है,अन्यथा ऐसे मामले पुलिस थाने से आगे नहीं जा पाते हैं। यही वजह है कि पशु क्रूरता के मामलों की जानकारी लोगों को नहीं हो पाती है। लेकिन इस मामले में, जानवरों को बचाने वाली एक प्रमुख संस्था फरएवर फे्रंड्स ने न सिर्फ बाकायदा चंडीगढ़ प्रेस क्लब में प्रेस कांफ्रेंस कर पुलिस पर पर्चा दर्ज करने का दबाव बनाया, बल्कि आगे की लड़ाई के लिए वकीलों से कानूनी सलाह ली जा रही है। सुनवाई की अगली तारीख 24 फरवरी है।खरड़ स्थित सेशन कोर्ट में मजिस्ट्रेट सुश्री अंकिता गुप्ता के समक्ष गवाहों के बयान दर्ज किये गये और पुलिस ने पशु चिकित्सक की रिपोर्ट भी अदालत को सौंपी। आरोपियों पर पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 के साथ-साथ, गवाहों को जान से मारने की धमकी देने के चलते भारतीय दंड संहिता की धारा 506 भी लगायी गयी है। अदालत में आरापी राम वर्मा के वकील ने गवाहों से सवाल पूछे। आरोपियों के देरी से अदालत पहुंचने के कारण गवाहों को काफी देर तक बैठे रहकरइंतजार करना पड़ा।फरएवर फे्रंड्स फाउंडेशन के संस्थापक विकास लूथरा बताया कि वह आगे की कार्यवाही के लिए संस्था से जुड़े वकीलों से कानूनी सलाह ले रहे हैं और इस मामले को अंत तक लेकर जायेंगे। उन्होंने कहा कि कुत्तों को मारने या प्रताडि़त करने के मामलों में अक्सर लोग पुलिस में रिपोर्ट लिखाकर पल्ला झाड़ लेते हैं और आगे फॉलो अप नहीं करते हैं। इसीलिए ऐसे मामले अंजाम तक नहीं पहुंच नहीं पाते हैं, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद रहते हैं और वे जानवरों पर अत्याचार करने से हिचकते नहीं हैं। फरएवर की ओर से सरकारी वकील गुरजिंदर सिंह यह केस लड़ रहे हैं।उल्लेखनीय है कि कुछ युवकों ने नशे की हालत में गत दिसंबर में आदर्श नगर, नयागांव के एक मकान की तीसरी मंजिल से कुत्ते को बहुत चोट पहुंचाने के बाद ऊपर से फेंक दिया था। पड़ोस की युवतियों ने जब इस पर आपत्ति की तो आरोपियों ने उनसे दुव्र्यवहार किया। फरएवर फे्रंड्स पंजाब-चंडीगढ़ क्षेत्र की एक सर्वाधिक प्रभावी पशु कल्याण संस्था है, जिसके वॉलंटियर दिनरात भाग-दौड़ करके परेशान हाल पशु-पक्षियों की सेवा करते हैं।
Chandigarh TodayDear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org
Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020