जन्मदिन और सालगिरह की तस्वीरें मुफ्त छापी जाती हैं।
बीएसएनएल मुलाजिमों को जबरन रिटायर करने का आरोप
सरकारी विभागों का निजीकरण करने की नीति के तहत भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड में विभाग के हजारों मुलाजिमों को जबरदस्ती सेवा मुक्त कर दिया है । जिस कारण बीएसएनएल के लैंडलाइन टेलीफोन का प्रयोग करने वाले ग्राहकों को मिल रही सेवाओं पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा । प्राप्त जानकारी के अनुसार शब्द भी जंजीरा में एक एसडीओ समेत पांच लाइनमैनों को जबरदस्ती सेवामुक्त किया गया । जिनके नाम जुगराज सिंह एसडीओ, नरेंद्र सिंह लाइनमैन बहिकां, सुभाष राय लाइनमैन बाहरवाली, बलविंदर सिंह लाइनमैन भागोके, हंसराज लाइनमैन के नाम शामिल है । जिन्हें विभाग द्वारा सेवा मुक्त कर दिया गया है। हंसराज ब्रांच सचिव बीएसएनल जीरा ने बताया कि ज्यादातर कर्मचारियों की सेवाएं सीधे तौर पर खपतकारों के साथ जुड़ी हुई थी तथा इनकी सेवा मुक्ति के साथ गांव शहरों को दूरसंचार विभाग तथा टेलीफोन एक्सचेंज के साथ जोड़ती तार की सप्लाइयां प्रभावित होंगी।
हरि नाम सिमरन करें, खुश रहें : कमलानंद गिरि
भास्कर न्यूज| मुक्तसर
श्री कल्याण कमल आश्रम हरिद्वार के 1008 महामंडलेश्वर स्वामी कमलानंद गिरि महाराज का रविवार को टिब्बी साहिब रोड स्थित श्री राम भवन पधारने पर श्रद्धालुओं ने स्वागत किया। स्वामी कमलानंद गिरि महाराज ने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। इस दौरान प्रवचनों की अमृतवर्षा करते हुए महामंडलेश्वर स्वामी कमलानंद गिरि महाराज ने श्रद्धालुओं को हरि नाम सिमरन करने पर जोर दिया। वहीं भजनों की गंगा में डुबकियां लगवाईं। स्वामी कमलानंद जी के साथ उनके शिष्य गिरिशानंद जी महाराज, महेश शर्मा, रोहित उर्फ राकेश भी पधारे हैं।
झत्तरा रोड पर गड्ढे ही गड्ढे, लोग परेशान
भास्कर न्यूज | जीरा
पंजाब सरकार द्वारा जहां प्रदेश में अलग-अलग तरह के विकास कार्यों पर करोड़ों रुपए खर्च किए जाने के दावे किए जा रहे हैं वहीं जीरा-मोगा को जोड़ती रोड झत्तरा सड़क की हालत खस्ता होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उल्लेखनीय है कि जीरा मोगा की आपस में दूरी लगभग 25 किलोमीटर तथा शिक्षा के अलावा सेहत सेवाएं तथा लुधियाना चंडीगढ़ आने-जाने के लिए लोग इस सड़क से गुजरते हैं परंतु अफसोस कि इस सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे सरकार के विकास कार्यों की पोल खोल रहे हैं जहां यह गड्ढे आम लोगों को परेशानी का कारण बने हुए हैं वहीं कई बार सड़क हादसों का कारण भी बन चुके हैं । परंतु फिर भी समय की सरकार प्रशासनिक अधिकारी तथा नेताओं का इस और कोई खास ध्यान नहीं है जिस कारण दिन-प्रतिदिन गड्ढों से वाहन को बचाने के लिए लोगों के वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते हैं वही लोग सड़क हादसों में अपाहिज भी हो चुके हैं । भारतीय किसान यूनियन के नेता बलविंदर सिंह काकू झत्तरे, नछत्तर सिंह प्रधान सहारा क्लब जीरा, हाकम सिंह अरोड़ा प्रधान अरोड़ा महासभा जीरा, रामप्रकाश सेवा मुक्त एसपी प्रधान सीनियर सिटीजन काउंसिल, नरेंद्र सिंह लेक्चरर प्रधान एनजीओ, अशोक पलता प्रधान भारत विकास परिषद्, सर्वप्रीत सिंह राणा मेंबर रोटरी क्लब जीरा आदि ने सरकार तथा प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की कि इस सड़क का पुन निर्माण करवाया जाए।
लोगों की आंखों का मुफ्त चेकअप
भास्कर न्यूज| मुक्तसर
लायंस क्लब मुक्तसर आजाद द्वारा बठिंडा रोड स्थित सिविल अस्पताल में आंखों का नि:शुल्क चेकअप व ऑपरेशन कैंप लगाया गया, जिसमें आंखों के विशेषज्ञ डॉ. बलजीत कौर व उनकी टीम नरेंद्र कुमार आपथालमिक अधिकारी द्वारा मरीजों का चेकअप किया व जरूरतमंद मरीजों के ऑपरेशन मंगलवार किए जाएंगे। इस शिविर के मुख्यतिथि सीनियर मेडिकल अधिकारी डॉ. सतीश गोयल थे। जबकि डॉ. बलजीत कौर आई सर्जन व डॉ. वंदना बांसल विशेष अतिथि के तौर पर पहुंचे। इस अवसर पर लॉयन सतपाल गुंबर ने आए मेहमानों, क्लब सदस्यों व मरीजों का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यतिथि डॉ सतीश गोयल ने क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। डॉ. बलजीत कौर ने मरीजों को अपनी आंखों की संभाल बारे जागरूक किया। इस समय सोनी बाबा, डॉ. पीएस धींगडा, क्लब प्रधान लायन बूटा राम कमरा, लॉयन डीएस कंडा, लॉयन रमनजीत सिंह संधू, लॉयन रवि अग्रवाल, लॉयन चमन लाल पनसेजा,लॉयन रविंदर भटेजा, लॉयन सुभाष भाटिया, कैंप के चेयरमैन डॉ. विजय सुखीजा व को चेयरमैन अमरदीप उपस्थित थे।
बठिंडा की टीम ने मुक्तसर को 1-0 से हराया
भास्कर न्यूज|जीरा
एसएसएम मेमोरियल स्कूल के खेल स्टेडियम में खालसा फुटबॉल मैच करवाया गया। फुटबॉल मैच बठिंडा तथा मुक्तसर साहिब की टीम के बीच करवाया गया । यह मैच पंजाब में पहला सिख फुटबॉल कप खालसा फुटबॉल क्लब तथा ग्लोबल स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा संयुक्त तौर पर करवाया गया। मैच शुरू करने से पूर्व गुरु महाराज की अरदास की गई उपरांत में फुटबॉल मैच शुरू किया गया अंत में दोनों टीमों द्वारा मैच खेलते हुए बठिंडा की टीम 1-0 से विजेता रही ।मैच में हरजीत सिंह प्रधान डीएफए फिरोजपुर, हरप्रीत सिंह बैंस सचिव डीएफए फिरोजपुर, जसवंत सिंह सीनियर उपप्रधान, बलविंदर सिंह, रघुवीर सिंह कन्वीनर फिरोजपुर, सुखजीत सिंह कोषाध्यक्ष डीएफए फिरोजपुर, तरसेम सिंह सब इंस्पेक्टर भूमि रक्षा विभाग, साहिब सिंह, अवतार सिंह डीएफए मेंबर उपस्थित थे।
गली में सैर कर रही महिला से मोबाइल फोन छीना
गुरु हरसहाए| गुरु हरसहाय में शाम 7:30 बजे बबीता प|ी नीरज गुप्ता निवासी रेलवे बस्ती अपनी सहेलियों के साथ गली में सैर कर रही थी। इस दौरान दो बाइक सवार पीछे से आए और उसके हाथ से फोन छीनकर फरार हो गए। बबीता के पति नीरज गुप्ता ने बताया कि मोबाइल फोन 20 हजार रुपए का था। इस संबंधी लिखित शिकायत पुलिस को दी है। उन्होंने मांग की है कि झपटमारों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए।
दुकान से 22 हजार रुपए और कपड़े चोरी
फिरोजपुर | कस्बा मल्लांवाला रोड स्थित एक दुकान से अज्ञात व्यक्ति साढ़े 22 हजार रुपए व कपड़े चोरी करके ले गए। इस मामले में थाना मल्लांवाला की पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान में गुरजंट सिंह पुत्र लखविन्दर सिंह निवासी गांव नेहाल ने बताया कि उसकी रेलवे फाटक जीरा रोड मल्लांवाला में दुकान है। गुरजंट सिंह ने बताया कि 31 जनवरी की रात को अज्ञात व्यक्ति उसकी दुकान के ताले तोड़कर 22 हजार 540 रुपए व कपड़े चोरी करके ले गए। एएसआई सुदेश कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता के बयान पर मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
बैट्री चोरी के आरोप में केस
मुक्तसर | थाना कोटभाई पुलिस ने जनरेटर की बैट्री करने के आरोप में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में स्वर्णजीत कुमार वासी मुक्तसर ने बताया कि गत रात अज्ञात व्यक्ति एक्सचेंज दोदा का मेन गेट का ताला तोड़कर जनरेटर की बैट्री चोरी कर ले गया।
33वां दंत पखवाड़ा शुरू 15 फरवरी तक चलेगा
भास्कर न्यूज| फिरोजपुर
पंजाब सरकार के सेहत व परिवार भलाई विभाग की ओर से सिविल सर्जन डॉ. हरि नारायण के दिशा निर्देशानुसार एडिशनल मेडिकल अधिकारी डॉ. गुरमेज राम गुराया की देख-रेख में 33वां दंत पखवाड़ा एक फरवरी से 15 फरवरी तक मनाया जा रहा है। जिला फिरोजपुर में इस पखवाड़े की शुरुआत सिविल अस्पताल से की गई। इस कैंप में डॉ. हरि नारायण सिंह सिविल सर्जन ने मुख्य मेहमान के रूप में पहुंचकर कैंप का शुभारंभ रीबन काटकर किया।एमओ डेंटल डॉ. पंकज गुप्ता ने बताया कि 1 से 15 फरवरी तक दंत पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत जिले के विभिन्न सब डिविजन, सीएचसी और पीएचसी स्तर पर आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिसके तहत 60 जरूरतमंदों को डेंचर दिए जाएंगे और मरीजों के दांतों का चैकअप करने के अलावा फ्री दवाइयां देकर दांतों की संभाल के लिए जागरुक किया जाएगा । इस अवसर पर डिप्टी मेडिकल कमिशनर डॉ. मनचंदा, डॉ. विशाल बजाज, डॉ. रजवीश गोयल, डॉ. पल्लवी, विकाल कालड़ा मौजूद थे।
वरिष्ठ लेखाकार गुरदेव सिंह जोसन हुए सेवानिवृत्त
भास्कर न्यूज | फिरोजपुर
नेहरू युवा केंद्र फिरोजपुर में बतौर वरिष्ठ लेखाकार के तौर पर सेवा निभा रहे गुरदेव सिंह जोसन सेवामुक्त हो गए। गुरदेव सिंह नेहरू युवा केंद्र में 1 दिसंबर 1988 को लेखाकार के तौर पर नियुक्त हुए थे । वरिष्ठ लेखाकार गुरदेव सिंह जोसन लगभग 32 साल पूरी तनदेही के साथ अपनी ड्यूटी निभाई । जोसन की सेवा मुक्ति पर विभिन्न संस्थाओं ने बधाई दी।
दास एंड ब्राउन में मॉम एंड मी थीम पर आधारित पनाश द स्प्रिंग कार्निवाल करवाया
भास्कर न्यूज । फिरोजपुर
स्थानीय दास एंड ब्राउन वर्ल्ड स्कूल पनाश “द स्प्रिंग कार्निवाल”का आयोजन हुआ जिसमें अभिभावकों ने अपने बच्चों के संग भाग लिया। समारोह में दिव्या लुम्बा ने विशेष महमान के तौर पर भाग लिया। कार्यक्रम में फैशन फिएस्टा, मास्टर्स शेफ, फ्लावर्स मेकिंग, टैटू मेकिंग, फेस पेंटिंग, फैमिली सारेगामा सिंगिंग प्रतियोगिता जैसे इवेंट्स करवाए गए जिनमें बच्चों ने अपने माता-पिता के संग भाग लेकर वाहवाही लूटी।
समारोह का मुख्य आकर्षण फैशन फिएस्टा रहा जिसमें बच्चों ने माता-पिता के साथ रैंप वॉक किया। जिस उत्साह और आत्मविश्वास से प्रतिभागियों ने स्टेज पर विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार सांझा किए, वह निस्संदेह काबिले तारीफ था और दर्शकों ने भरपूर तालियों से उनका अभिवादन किया । इस अवसर पर अभिभावकों सुखजीत सिंह, सोनिका, अवतार सिंह, महक, परमजीत ने बताया के अपने बच्चों के साथ किसी प्रतियोगिता में भाग लेना एक बेहद सुखद और यादगार अनुभव है जिसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता । सभी अभिभावकों द्वारा स्कूल प्रबंधन की इस तरह के इवेंट को आयोजित करने के लिए खुले दिल से तारीफ की गई। अभिभावकों मधुरा गुहा व गुरिंदर जीत ने कहा के इस तरह के आयोजन से माता-पिता और बच्चों के बीच आपसी संबंध मधुर होते है और आज की भागदौड़ के जीवन मे माता-पिता को भी बच्चों के साथ समय बिताने को मिल जाता है। प्रिंसीपल रानी पोद्दार, राखी ठाकुर व संगीता ने बताया के पनाश सिर्फ एक समारोह नहीं, परिवारों को जोड़ने व आपसी संबंधों को मजबूत करने का एक प्रयास है। उन्होंने कहा के बच्चों द्वारा अपने अभिभावकों के साथ बिताया ये समय उन्हें जीवन भर याद रहेगा। इस अवसर पर मनीष बांगा, प्रेमानंद, मनरीत सिंह, मंजीत सिंह ढिल्लों, डॉक्टर सेलिन, अनु शर्मा मौजूद थे।
नेहरू युवा केंद्र ने करवाया सांस्कृतिक कार्यक्रम
एमएलएम हाई स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
मुस्कान भंडारी ने बीएफए में तीसरा स्थान हासिल किया
गुरु नानक कॉलेज में वोकेशनल एजुकेशन विभाग ने सेमिनार किया
भास्कर न्यूज । फिरोजपुर
नेहरू युवा केंद्र फिरोजपुर की तरफ से जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम छावनी स्थित ग्रामर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में करवाया गया। जिस में अलग अलग क्लबों के वालंटियर सहित समाज सेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने शिरकत की। इस मौके पर स्कूली विद्यार्थियों की तरफ से रंगारंग प्रोग्राम पेश किए गए। इस प्रोग्राम में सरबजीत सिंह बेदी नेहरू युवा केंद्र ने विशेष तौर पर उपस्थित हुए उनके साथ जिला यूथ कोआर्डिनेटर परमजीत कौर, गुरदेव सिंह लेखाकार, पूर्व यूथ कोआर्डिनेटर रघबीर सिंह खाहरा, जिला लोग संपर्क अफसर अमरीक सिंह शामा, नेशनल अवार्डी सतिंद्र सिंह, भगवान सिंह नूरपुर सेठां आदि उपस्थित थे। लखबीर सिंह गिल ने नौजवानों में ट्रैफिक दौरान हुआ दुर्घटना संबंधित रोशनी डाली तथा युवाओं को नशों से बचने के लिए अपील की ।
कैंप दौरान आंखों की जांच करतीं आई सर्जन डॉ. बलजीत कौर।
द स्प्रिंग कार्निवाल में प्रस्तुति देतीं छात्राएं। -भास्कर
भास्कर न्यूज| फिरोजपुर
एमएलएम हाई में पूर्व प्रधान रमेश चंद्र गुप्ता की स्मृति में वार्षिक खेल प्रतियोगिताएं करवाई गई। जिसमें मुख्य महमान के रूप में मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान महेश गुप्ता, सचिव जोगेंद्र गुप्ता और स्कूल प्रिंसिपल अनिल गर्ग व प्रिंसिपल अमनदीप कौर ने ज्योति प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं में एलएमएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एमएलएम हाई स्कूल, अभिनंदन स्कूल, अभिनंदन मॉडल स्कूल, ग्रामर हाई स्कूल, बीएम जैन स्कूल के विद्यार्थियों ने 100 मीटर दौड़, लैमन रैस, 50 मीटर रैस, बोरी रैस, लांग जंप, हाई जम्प, बैडमिंटन, स्केटिंग के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया। इस मौके पर रवि गुप्ता, उमेश गुप्ता, कपिल गुप्ता, संजीव गुप्ता, वाइस प्रिंसिपल सुधीर धवन, सुमेधा मौजूद थे।
भास्कर न्यूज | गुरुहरसहाय
गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी जालंधर में शिक्षा प्राप्त कर रही गुरु हरसहाए की मुस्कान कौर भंडारी ने बीएफए (बैचलर अॉफ फाइन अार्ट) भाग प्रथम की छात्रा ने यूनिवर्सिटी में तीसरा स्थान हासिल क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है।
बीएफए की परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल करने पर मुस्कान कौर भंडारी को डॉ. किरण बेदी व एचएमवी कॉलेज जालंधर के समूह स्टाफ द्वारा सम्मानित किया गया। इसी खुशी के अवसर पर रविंद्र भंडारी व उस के परिवार को दोस्तों, रिश्तेदारों द्वारा बधाइयां देने का सिलसिला जारी है।
इस अवसर पर डॉ. किरण बेदी ने उनको आगे भी इसी तरह की उपलब्धियों तथा कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।
खालसा फुटबॉल मैच में विजयी टीम आयोजकों के साथ। -भास्कर
मैच }एसएसएम मेमोरियल स्कूल के खेल स्टेडियम में करवाया गया खालसा फुटबॉल मैच
थाना कोटभाई के सामने धरने पर बैठे किसान यूनियन के नेता। -भास्कर
भास्कर न्यूज| गिद्दड़बाहा
जायदाद हड़पने और झूठे मुकदमे दर्ज करने के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहा ने थाना कोटभाई के सामने धरना दिया। धरनाकारियों ने सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
यूनियन के जिलाध्यक्ष पूर्ण सिंह दोदा, महासचिव गुरभगत सिंह, सुखमंदर सिंह चोटिया ने कहा कि गांव चोटिया की सुमनप्रीत कौर प|ी कुलविंदर सिंह उर्फ भूपिंदर सिंह की 45 एकड़ जमीन के झगड़े का केस अदालत में विचाराधीन होने के बावजूद थाना कोटभाई की पुलिस ने सुमनजीत को जेल भेज दिया गया। जो गलत है। उन्होंने कहा कि कुलविंदर सिंह की मौत करीब एक साल पहले हो चुकी है। सुमनजीत कौर का विवाह 13-14 साल पहले कुलविंदर सिंह पुत्र जसपाल सिंह गांव चोटिया के साथ हुआ था। उसके करीब 12 साल की लड़की है, जो जायदाद की इकलौती वारिस है, लेकिन कुलविंदर सिंह की मौत के बाद एक सेवानिवृत पुलिस अधिकारी ने जाली दस्तावेज तैयार करके जायदाद हड़पने के लिए अपनी पौत्री को कुलविंदर की दूसरी प|ी बनाकर सामने लाया।
इस संबंधी अदालत में मामला चल रह है, लेकिन सेवानिवृत पुलिस अधिकारी ने अपनी पहुंच का फायदा उठाते हुए स्व. कुलविंदर सिंह की असल प|ी सुमनजीत कौर एवं उसके पिता पर झूठे पर्चे करवाकर उन्हें परेशान कर रहा है। इसी साजिश के तहत 90 लाख रुपए का बैंक लोन करवाकर बठिंडा-मलोट बाईपास पर होटल बना लिया। इस मौके पर जिला मीत प्रधान भूपिंदर सिंह, हरबंस सिंह कोटली, जोगिन्द्र सिंह, अजैब सिंह मल्लन, हरपाल सिंह धुलकोट, तेज सिंह चोटिया, गुलाब सिंह, सरदूल सिंह, सुखदेव सिंह भलाईआना एवं पारिवारिक सदस्य पिता प्रीतम सिंह, माता कुलविंदर कौर, प्रगट सिंह उपस्थित थे।
हैप्पी बर्थडे**
चक्ष
हितेश
रिया अग्रवाल
गुरशेर सिंह
9466733399 (फिरोजपुर), 9815575366 (मुक्तसर)
भास्कर न्यूज मुक्तसर
गुरु नानक कॉलेज फॉर गर्ल्स मुक्तसर के वोकेशनल एजूकेशन विभाग द्वारा महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. तेजिन्दर कौर धालीवाल के नेतृत्व में वोकेशनल पाठ्यक्रम (रिटेल) के प्रभारी मोनिका गर्ग और डॉ. जगमीत कौर द्वारा सेमिनार करवाया गया। इस सेमिनार में सुलभ माथुर ट्रेनर, रोहतक (हरियाणा) ने रिटेल प्रबंध सम्बन्धित विचार पेश किए। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि आज के मशीनी तकनीक वाले युग में किसी भी व्यापारिक धंधे में सफलता हासिल करने के लिए रिटेल मैनेजमेंट, वस्तु प्रदर्शनी आदि पर महारथ की आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वोकेशनल शिक्षा के द्वारा आज के विद्यार्थी स्वरोजगार की ओर प्रेरित होते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के डीन अकादमिक डॉ. जसजीत कौर, वोकेशनल एजुकेशन विभाग के नोडल अफसर डॉ. अनीता रानी और अमरप्रीत कौर उपस्थित थे।