- चैपल ने कहा- कोहली की कप्तानी में टीम लगातार जीत रही, यह टीम की सबसे बड़ी खासियत
- उन्होंने कहा- टीम में जीतने की मानसिकता पैदा करने का श्रेय भारतीय कप्तान को जाता है
Dainik Bhaskar
Feb 03, 2020, 08:18 AM IST
खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की तारीफ की है। उन्होंने रविवार को ईएसपीएन क्रिइंफो से बातचीत में कहा कि कोहली ने अपने भावनात्मक स्वभाव का इस्तेमाल ऐसी टीम बनाने में किया, जिसने विदेशी जमीन पर सफलता की नई इबारतें गढ़ीं। इस पूर्व दिग्गज ने कहा, ‘‘टीम में जीतने की मानसिकता पैदा करने का श्रेय भी उन्हें(कोहली) दिया जाना चाहिए। जब एक कप्तान सफलतापूर्वक टीम का नेतृत्व करता है। खासकर ऐसे मौकों पर जब टीम हार की कगार पर पहुंचने के बाद जीतती है, तो साथी खिलाड़ी भी मानने लगते हैं कि वह चमत्कारी खिलाड़ी हैं।’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘जब कोहली पहली बार कप्तान बने, खासकर टेस्ट टीम के तो मुझे लगा कि उनका अत्यधिक भावनात्मक स्वभाव उनकी नेतृत्व क्षमता को नुकसान पहुंचा सकता है। इसके उलट उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि उनकी भावनाएं न सिर्फ उनकी ताकत बनें, बल्कि टीम में जीत का जज्बा पैदा करने में भी काम आएं।’’
चैपल ने कहा- भारतीय कप्तान का खेल को लेकर नजरिया साफ
चैपल ने कहा कि ऐसा इसलिए मुमकिन हो सका क्योंकि कोहली का खेल को लेकर नजरिया का बिल्कुल साफ हैं। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम की सबसे बड़ी खासियत उसका लगातार अच्छा प्रदर्शन करना है। तीनों फॉर्मेट की टीमों में बदलाव के बाद भी टीम लगातार जीत रही है। रिकॉर्ड भी इसकी गवाही दे रहे हैं। टेस्ट चैम्पियनशिप की अंक तालिका में टीम इंडिया लगातार सात टेस्ट जीतकर टॉप पर है। उसने आखिरी 4 टेस्ट पारी से जीते। ऑस्ट्रेलिया को 3 मैचों की वनडे सीरीज में हराने के बाद न्यूजीलैंड को टी-20 में क्लीन स्वीप किया।