- उत्तराखंड के अलमोड़ा जिले में खराब मौसम के कारण स्कूल बंद
- हिमाचल में धर्मशाला जिले के गलू में सबसे ज्यादा 2 फुट बर्फ गिरी
Dainik Bhaskar
Jan 30, 2020, 09:21 AM IST
शिमला/श्रीनगर. हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बुधवार को भारी बर्फबारी और बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। बर्फबारी की वजह से पूरे हिमाचल प्रदेश में पांच नेशनल हाईवे समेत 619 सड़कें बंद हो गईं। उधर, उत्तराखंड में बुधवार को भारी बारिश हुई। यहां के अलमोड़ा जिले में खराब मौसम को देखते हुए गुरुवार को स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद कर दिए गए हैं।
धर्मशाला जिले के गलू में सबसे ज्यादा 2 फुट बर्फ गिरी। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में 40 दिन के चिल्लई कलां के आखिरी दिन भी ताजा बर्फबारी हुई। इस अवधि के दौरान क्षेत्र में ज्यादा बर्फबारी और ठंड होती है। हालांकि, मौसम खराब होने के बावजूद 30 दिनों से बंद जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे वन वे ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया।
रियासी जिले में 24 घंटे में 32.9 मिमी बारिश
वैष्णो देवी मंदिर वाले जिले रियासी में 24 घंटे में 32.9 मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक जनवरी में अब तक चार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहे हैं। इन्हीं कारणों से पहाड़ों पर बर्फबारी, बारिश हो रही है। पश्चिमी विक्षोभ भारतीय उपमहाद्वीप के उत्तरी इलाकों में सर्दियों में आने वाले तूफान या मौसमी सिस्टम हैं। ये भूमध्य सागर, अटलांटिक महासागर और कैस्पियन सागर से नमी लाकर बर्फबारी और बारिश कराते हैं।