एमएलएन कॉलेज में 36वें खेल मेले का गुरुवार को समापन हो गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि उद्योगपति जनमेजय व श्वेता रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्रबंधन समिति के चेयरमैन सेठ अशोक कुमार, महासचिव डॉ. रमेश कुमार व कॉलेज के कार्यकारी प्राचार्य डॉ. राहुल खन्ना ने की। सभी ने ध्वजारोहण व रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़ खेलों का शुभारंभ किया। साथ ही विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों से आई मार्चपास्ट की टुकड़ियों को सलामी दी।
कार्यक्रम को रंगारंग बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इसमें भांगड़ा टीम को मुंबई से आए संजय बगरोदिया ने 25 हजार रुपए की राशि देकर पुरस्कृत किया गया। वहीं, मार्चपास्ट में मुकंद लाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल रादौर प्रथम, स्वराज पब्लिक स्कूल रादौर द्वितीय व मुकंद लाल पब्लिक स्कूल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसके अलावा लड़के-लड़कियों की 100, 200, 400, 800 मीटर जूनियर व सीनियर वर्ग की रेस, नॉनटीचिंग स्टाफ मेल-फिमेल रेस, विभिन्न भारवर्ग की वेटलिफ्टिंग, बॉक्सिंग, योगा के विजेताओं को सम्मानित किया गया। बता दें कि एमएलएन कॉलेज 36 वर्षों से सेठ अशोक कुमार के जन्मदिन पर खेल मेले होता आ रहा है।
यमुनानगर|एमएलएन कॉलेज में 36वें खेल मेले में मार्चपास्ट करती टुकड़ी।
मुकंदलाल नेशनल कॉलेज में 36वें खेल मेले का समापन
यमुनानगर|एमएलएन कॉलेज में 36वें खेल मेले में विजेताओं को सम्मानित करते आयोजक।
यमुनानगर| एमएलएन कॉलेज में 36वें खेल मेले में दौड़ स्पर्धा में हिस्सा लेते प्रतिभागी।
कार्यकारी प्राचार्य ने पढ़ी वार्षिक रिपोर्ट
शुभारंभ के अवसर पर कार्यकारी प्राचार्य डॉ. राहुल खन्ना ने कॉलेज की शैक्षणिक, सांस्कृतिक व खेलों में प्राप्त उपलब्धियों की रिपोर्ट पेश की और आयोजन के लिए खेल विभागाध्यक्ष डॉ. महेंद्र सिंह व उनकी टीम सहित एनएसएस यूनिट को बधाई दी। समिति अध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि खेल हमें न सिर्फ अनुशासन सिखाते हैं बल्कि हार को खुशी से स्वीकार करना भी सिखाते हैं। खेल मेले के भव्य आयोजन की प्रशंसा कर उन्होंने आयोजकों को आशीर्वाद दिया। मेले में सैकड़ों खिलाड़ियों ने दौड़, बॉक्सिंग, कुश्ती, भारोत्तोलन व योग स्पर्धाओं में हिस्सा लिया। समिति के महासचिव डॉ. रमेश कुमार ने शॉल व स्मृति चिह्न देकर मुख्यातिथियों को सम्मानित किया। खेल मेले में सेठानी श्यामा, बानी, अश्वनी, शिबानी, भरत कुमार, भावना, रोहन, श्वेता, मुदित, ऋचा, सुशांत, सिमरन, शिदिका, उध्व, अंश, सायरा, विआन, रूहान, समरवीर, डॉ. आरके गर्ग, ज्ञानप्रकाश शर्मा, प्रमोद कुमार बंसल, वेलरी हारा, सुचेता सागर, डॉ. शशि जौहर, डॉ. शैलेश कपूर, एपी गोयल, ईश्वर अग्रवाल, डॉ. अजय शर्मा, डॉ. सुभाष सहगल, सपताल कौशिक, सुधीर वैद्य, सतपाल ऑबराय, बीएल दुआ, अनिल कुमार, डॉ. एसके गर्ग, डॉ. रणजीत चौहान, शशि बाठला, डॉ. विकास दरयाल व अन्य मौजूद रहे।