Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

भारत ने ऑस्ट्रेलिया से छठी सीरीज जीती; कोहली कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय, धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा

0
198

  • ऑस्ट्रेलिया ने 287 का लक्ष्य दिया, भारत 47.3 ओवर में 3 विकेट पर 289 रन बनाकर जीता
  • भारत ने तीन वनडे की सीरीज 2-1 से अपने नाम की, पहली हार के बाद दोनों मुकाबले जीते
  • रोहित ने 119, विराट ने 89 रन की पारी खेली, दोनों ने 18वीं बार शतकीय साझेदारी की
  • कोहली के 199 पारियों में 11208 रन, धोनी ने 330 पारियों में 11207 रन बनाए थे

Dainik Bhaskar

Jan 19, 2020, 10:19 PM IST

खेल डेस्क. भारत ने रविवार को बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे 7 विकेट से जीत लिया। इसी के साथ भारत ने तीन वनडे मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये उसकी छठी सीरीज जीत है। भारत ने पिछले साल मिली हार का बदला भी ले लिया, तब ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत में पांच वनडे की सीरीज 3-2 से जीती थी। बेंगलुरु वनडे में रोहित शर्मा ने शतक लगाया। कोहली ने 89 रन की पारी खेली। कोहली सभी फॉर्मेट में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन गए। उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा। कोहली के 199 पारियों में 11208 रन, धोनी ने 330 पारियों में 11207 रन बनाए थे।

आखिरी वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 286 रन बनाए। स्टीव स्मिथ ने 131 और मार्नश लबुशाने ने 54 रन की पारी खेली। भारत ने 47.3 ओवर में 3 विकेट पर 289 रन बना लिए। रोहित शर्मा ने 119, विराट कोहली ने 89 और श्रेयस अय्यर ने नाबाद 44 रन की पारी खेली। रोहित को मैन ऑफ द मैच और कोहली को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

रोहित सबसे तेज 9 हजार रन बनाने वाले दूसरे भारतीय
कोहली ने कप्तान के तौर पर 82वीं पारी में 5000 रन पूरे किए। इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी (127 पारी) को पीछे छोड़ा। कोहली ने करियर का 57वां अर्धशतक लगाया। रोहित सबसे तेज 9 हजार रन बनाने वाले दूसरे भारतीय हैं। कोहली ने 194 पारियों में ऐसा किया था। वहीं, रोहित ने 217 पारी में यह रन बनाए।

रोहित सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज

बल्लेबाज देश शतक
सचिन तेंदुलकर भारत 49
विराट कोहली भारत 43
रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया 30
रोहित शर्मा भारत 29
सनथ जयसूर्या श्रीलंका 28
रोहित शर्मा ने करियर का 29वां लगाया।

रोहित-कोहली ने 18वीं बार शतकीय साझेदारी की
रोहित ने करियर का 29वां शतक लगाया। उन्होंने कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी की। दोनों ने 18वीं बार शतकीय साझेदारी की। वे शतकीय साझेदारी के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। उनसे ज्यादा सचिन और सौरव गांगुली (26 बार) और श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान और कुमार संगकारा (20 बार) हैं। रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बने। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर ने 9 और कोहली ने 8 शतक लगाए हैं।

धवन चोटिल, उनकी जगह राहुल ने ओपनिंग की

लोकेश राहुल 19 रन बनाकर आउट हो गए। एश्टन एगर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू कर दिया। शिखर धवन चोट के कारण ओपनिंग करने नहीं उतरे। राहुल-रोहित ने पहले विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की। राहुल पहले मैच में तीसरे और दूसरे मैच में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे।
 

स्मिथ ने वनडे में 3 साल बाद शतक लगाया

स्मिथ ने करियर का 9वां शतक लगाया। उन्होंने वनडे में 3 साल बाद शतकीय पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने वनडे में अपने 4000 रन भी पूरे किए। स्मिथ ने पिछला शतक 19 जनवरी 2017 को पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाया था। तब वे 108 रन बनाकर नाबाद रहे थे।

लबुशाने ने स्मिथ के साथ शतकीय साझेदारी की

एलेक्स कैरी 35 रन बनाकर कुलदीप की गेंद पर आउट हुए। उन्होंने स्मिथ के साथ पांचवें विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की। मार्नश लबुशाने 54 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने ने करियर का पहला अर्धशतक लगाया। लबुशाने ने आउट होने से पहले तीसरे विकेट के लिए स्मिथ के साथ 127 रन की साझेदारी की। उन्होंने 64 गेंद की पारी में 5 चौके लगाए।

मार्नश लबुशाने ने वनडे में अपना पहला अर्धशतक लगाया।

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर सस्ते में आउट

इससे पहले डेविड वॉर्नर 3 रन बनाकर ही आउट हो गए। मोहम्मद शमी ने उन्हें लोकेश राहुल के हाथों कैच कराया। एरॉन फिंच 19 रन बनाकर रनआउट हुए। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पांचवें नंबर पर गेंदबाज मिशेल स्टार्क को बल्लेबाजी के लिए भेजा, लेकिन खाता खोले बगैर आउट हो गए। उन्हें जडेजा ने पवेलियन भेजा। एश्टन टर्नर (4) को नवदीप सैनी ने राहुल के हाथों कैच कराया। पैट कमिंस (0) और एडम जम्पा (1) को शमी ने बोल्ड किया।

स्कोरकार्ड: ऑस्ट्रेलिया

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
डेविड वॉर्नर कै. राहुल बो. शमी 3 7 0 0
एरॉन फिंच रनआउट (जडेजा/श्रेयस/शमी) 19 26 1 1
स्टीव स्मिथ कै. श्रेयस बो. शमी 131 132 14 1
मार्नश लबुशाने कै. कोहली बो. जडेजा 54 64 5 0
मिशेल स्टार्क कै. (सब.) चहल बो. जडेजा 0 3 0 0
एलेक्स कैरी कै. श्रेयस बो. कुलदीप 35 36 6 0
एश्टन टर्नर कै. राहुल बो. सैनी 4 10 0 0
एश्टन एगर नाबाद 11 13 0 0
पैट कमिंस बो. शमी 0 1 0 0
एडम जम्पा बो. शमी 1 6 0 0
जोश हेडलवुड नाबाद 1 2 0 0

रन: 286/9, ओवर: 50, एक्स्ट्रा: 27.

विकेट पतन: 18/1, 46/2, 173/3, 173/4, 231/5, 238/6, 273/7, 276/8, 282/9.

गेंदबाजी: जसप्रीत बुमराह: 10-0-38-0, मोहम्मद शमी: 10-0-63-4, नवदीप सैनी: 10-0-65-1, कुलदीप यादव: 10-0-62-1, रविंद्र जडेजा: 10-1-44-2.

स्कोरकार्ड: भारत

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
रोहित शर्मा कै. स्टार्क बो. जम्पा 119 128 8 6
लोकेश राहुल एलबीडब्ल्यू बो. एगर 19 27 2 0
विराट कोहली बो. हेडलवुड 89 91 8 0
श्रेयस अय्यर नाबाद 44 35 6 1
मनीष पांडेय नाबाद 8 4 2 0

रन: 289/3, ओवर: 47.3, एक्स्ट्रा: 10.

विकेट पतन: 69/1, 206/2, 274/3.

गेंदबाजी: पैट कमिंस: 7-0-64-0, मिशेल स्टार्क: 9-0-66-0, जोश हेजलवुड: 9.3-1-55-1, एश्टन एगर: 10-0-38-1, एडम जम्पा: 10-0-44-1, मार्नश लबुशाने: 1-0-11-0, एरॉन फिंच: 1-0-9-0.