ढकोली के ग्रीन सिटी, लक्ष्मी एन्क्लेव और ममता एन्क्लेव के बाहर मेन रोड पर नियमों को अनदेखाकर निर्माण हो रहे हैं। जिस दुकान को ढाई मंजिल से ज्यादा नहीं बना सकते, उसे पांच मंजिला तक बनाने का काम हो रहा है। एमसी की ओर से इस तरह के निर्माणों पर रोक लगाने की लोगों ने मांग की है। मनमर्जी के निर्माणों को लेकर लोगों को एमसी का डर नहीं है। इसी एरिया में कुछ समय पहले एमसी ने अवैध तरीके से बन रहे कंस्ट्रक्शन पर कार्रवाई की थी। लेकिन अब फिर उसी एरिया में मनमर्जी के निर्माण हो रहे हैं।
26 नवंबर को जीरकपुर एमसी ने यहां दुकानों के आगे अतिक्रमण हटाया था। तब लोगों ने एमसी की कार्रवाई को सराहा था। लेकिन अब यहां फिर से मनमर्जी के निर्माण हो रहे हैं तो लोगों का कहना है कि पहले जैसी कार्रवाई होनी चाहिए।
नक्शे के अनुसार नहीं हो रहे निर्माण, अवैध निर्माणों से बढ़ रही है समस्या: ग्रीन सिटी रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान राजेश का कहना है कि यहां पर एमसी ने कुछ समय पहले शोरूमों के आगे किए गए निर्माण गिरा दिए थे। एमसी को इस तरह की कार्रवाई सिर्फ एक जगह नहीं बल्कि पूरे शहर में करनी चाहिए। जहां पर अवैध निर्माण हों, उन पर सख्ती से कार्रवाई करनी चाहिए। सड़कों को तंग करने वाले निर्माण न सिर्फ बिल्डिंग बायलॉज की उल्लंघना कर रहे हैं बल्कि इनकी वजह से पार्किंग की भी बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। पांच मंजिला बिल्डिंग के एक फ्लोर पर एक कारोबार खोला जाएगा और हरेक फ्लोर पर आने वाला व्यक्ति गाड़ी भी लाएगा। इससे पांच गाड़ियों की जगह की जरूरत होती है, जबकि यहां पर एक गाड़ी की भी जगह मुश्किल से है। ऐसे में कई तरह की समस्याएं पब्लिक के लिए खड़ी हो जाती हैं।
जीरकपुर एरिया में इस तरह हो रही है बिल्डिंग बायलॉज की उल्लंघना।
सुखजिंदर सिंह सिद्धू, ईओ, एमसी जीरकपुर