चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री। भारतीय जनता पार्टी चंडीगढक़े प्रदेश अध्यक्ष के पद पर अरुण सूद को सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया गया । इसके साथ ही राष्ट्रीय परिषद सदस्य के लिए संजय टंडन के नाम पर सर्वसम्मति बनी।इनके नामों की घोषणा पर्यवेक्षक हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राष्ट्रीय सचिव और पर्यवेक्षक वाई सत्यकुमार और पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति के दौरान की। इस अवसर पर पार्टी के कार्यकर्तायों ने ढोल की थाप पर खूब नाचगान किया और नवनिर्वाचित दोनों नेताओं को बधाई देने का तांता लगा रहा ।इस कार्यक्रम में पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन, सांसद किरण खेर, संगठन महामंत्री दिनेश कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष रघुबीर लाल अरेड़ा, रामबीर सिंह भट्टी, भीमसेन, महामंत्री प्रेम कौशिक और चन्द्रशेखर ने भी भाग लिया ।कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यातिथियों का भव्य स्वागत किया गया और इसके उपरान्त राष्ट्रीय सचिव सत्यकुमार ने उपस्थित सभी कार्यकर्तायों को संबोधित करते हुए चुनावी प्रक्रिया के बारे में विस्तृत रूप से बताया और नामांकन प्रक्रिया से लेकर नामों की घोषणा का पूरा ब्यौरा उपस्थित जनसमूह के दौरान रखा । इसके बाद उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में विकास करके दिखाया है । अब अफसर लोग यह समझने लगे हैं कि चाहे कुछ भी हो जाये वे अपनी जिम्मेदारियों से भाग नहीं सकते । हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार एक साफ़ और स्वच्छ छवि वाली सरकार है जो अपने कार्यकाल में न ही खाते हैं और ना ही खाने देते हैं । ऐसी ईमानदार और कामदार छवि वाले व्यक्ति के खिलाफ विपक्ष जितना मर्जी छल प्रपंच रचे, उनके मंसूबों पर देश की जनता अपने आप पानी फेर देगी ।इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान में राष्ट्रीय परिषद के सदस्य संजय टंडन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस इंसान (मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ) ने अपनी ऊँगली पकड कर भाजपा में चलना सिखाया आज ऐसी महान शख्सियत के द्वारा उनके नाम की घोषणा राष्ट्रिय परिषद् सदस्य के नाते हो रही है।उन्होंने अपने 10 वर्षों के कार्यकाल के दौरान हुए अनुभवों पर कहा कि उनकी समूची कार्यकारिणी सदस्य, बूथ,मंडल,जिला,मोर्चा, प्रकोष्ठों के सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने लगी जिम्मेदारी का भरपूर पालना की है जिसके लिए वे उनका आभार व्यक्त करते हैं । साथ ही उन्होंने कहा कि जब उन्होंने यह जिम्मेदारी संभाली थी तो अपने अनुभव और पार्टी के पदाधिकारियो के सहयोग से आज पार्टी हर मोर्चे पर आगे है । उन्होंने गर्व के साथ कहा कि यह दस वर्ष कैसे बीते पता ही नहीं चला 7 इन दस वर्षों से काफी कुछ सीखने को मिला । पुराने दोस्तों के साथ साथ नए दोस्त भी बने । सभी लोगों के साथ काम करके सुखद हुआ और अपने कार्यकाल के दौरान हुए कार्यों से वे काफी संतुष्ट हैं । साथ ही उन्होंने सभी कार्यकर्तायों से माफी मांगते हुए कहा कि यदि राजधर्म निभाते हुए उनसे कभी त्रुटि हुई हो तो उसके लिए वे माफी मांगते हैं । उन्होंने नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष को परामर्श देते हुए कहा कि यह हमारी परंपरा है कि कोई एक स्थान छोड़ता है तो दूसरा इसको प्राप्त करता है । ऐसे में हमारा यह परम कर्तव्य है कि परिवार के मुखिया की की तरह बिना भेदभाव, गुटबाजी के पार्टी को आगे बढाने के लिए तत्पर रहे । अपने उद्बोदन के उपरान्त जैसे ही प्रदेश अध्यक्ष के लिए अरुण सूद के नाम की घोषणा हुई संजय टंडन ने तुरंत सारी चाबियाँ, रजिस्टर और जरूरी कागजात नवनिर्वाचित अध्यक्ष को सौंपे और उनके उज्जवल भविष्य की मंगलकामना की । गौरतलब है कि प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन ने अपने पदभार को छोड़ने के तुरंत उपरान्त उन्होंने सोशल मीडिया में स्टेटस में अपने नाम के आगे जहाँ जहाँ भी प्रदेश अध्यक्ष लिखा था उसको बदल कर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किया और साथ ही प्रदेश अध्यक्ष के कक्ष के स्थान पर सहयोग कक्ष में जाकर बैठ गए और सभी लोगों से वही मिलने लगे ।कार्यक्रम में जैसे ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जैसे ही प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए अरुण सूद और राष्ट्रीय परिषद् के लिए संजय टंडन के नामों की घोषणा की वैसे ही पूरा सभागार वन्दे मातरम, भारत माता की जय, भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, अरुण सूद जिंदाबाद, संजय टंडन जिंदाबाद के नारे लगने शुरू हुए । कार्यकर्तायों का उत्साह देखते ही बनता था । जयघोष आदि के नारों के उपरान्त मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि उन्हें आज ख़ुशी है कि जिस चंडीगढ़ के साथ उनका काफी लगाव है वहां के प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा उनके द्वारा हो रही है । उन्होंने अपने पुराने अनुभवों को सांझा किया और नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद और राष्ट्रीय परिषद् के सदस्य संजय टंडन को बधाई प्रदान की और उनके उच्च भविष्य की कामना की । उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को परामर्श देते हुए कहा कि सभी लोगों का एक ही धयेय होना चाहिए और वो है पार्टी के प्रचार प्रसार को कैसे आगे बढ़ाना । उसके लिए हमारी पार्टी के अध्यक्ष कई प्रकार की रणनीतियों को बनाते हैं और हम सभी कार्यकर्ताओं को एक अनुशासित सिपाही की भाँती उसकी अनुपालना करनी चाहिए । परिवार का मुखिया अध्यक्ष है और मुखिया कभी भी अपने कुनबे के बारे में न तो गलत करता है और न ही गलत करने की सलाह देता है । हम सभी को जो भी जिम्मेदारी मिले उसे आत्मीयता से निभाना चाहिए । हम सभी के आपसी मतभेद तो हो सकते हैं परन्तु मनभेद नहीं रखना चाहिए तभी सभी के सहयोग से पार्टी निरंतर विकास की और आगे बढती जाती है । हमारी पार्टी के भीतर संस्कार बसते हैं और दुनिया में अगर कोई पार्टी है जिसमे लोकशाही विद्यमान है तो वो भाजपा ही है । यहाँ बिना किसी भेदभाव को लोगों को उच्च पदों पर आसीन होते देखा है । हमारा काम एक सच्चे सिपाही की भांति मर्यादा में रह कर संगठन के प्रति वफादारी और राष्ट्रहित के लिए सदैव तत्पर रहने की भावना को पनपाना चाहिए ।
Chandigarh TodayDear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org
Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020