Dainik Bhaskar
Jan 17, 2020, 08:25 PM IST
गैजेट डेस्क. ऑडियो इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी नॉइस ने भारतीय बाजार में अपने ट्रूली वायरलेस ईयरफोन नॉइस शॉट्स XO लॉन्च किए हैं। ईयरफोन की कीमत 5,499 रुपए है यह कंपनी के अब तक के सबसे एडवांस्ड ट्रू वायरलेस हेडफोन है। इसमें चार्जिंग में कई बदलाव किए गए हैं।
नए चार्जिंग केस को राउंड शेप में डिजाइन किया गया है जो मैटेलिक व्हाइट, रोज गोल्ड और स्पेस ग्रे जैसे तीन कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। इसकी बिक्री शुरू हो चुकी है। इन्हें अमेजन, फ्लिपकार्ट, कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ऑनलाइन स्टोर समेत चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।
36 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी
-
नॉइस के ट्रूली वायरलेस ईयरफोन शॉट्स XO में कई दिलचस्प फीचर्स देखने को मिलेंगे। यह क्वालकॉम aptX ब्लूटूथ कॉडेक समेत वॉटर रेजिस्टेंट IPX7 रेटिंग और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।
-
कंपनी का दावा है कि चार्जिंग केस के कनेक्ट होने पर ईयरफोन में कुल 36 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। इसके केस को यूएसबी टाइप-सी पोर्ट से चार्ज किया जा सकेगा। यह हेडसेट ब्लूटूथ 5.0 समेत पॉपुलर वॉयस असिस्टेंट्स को सपोर्ट करता है।
-
कंपनी के शॉट्स X3 और शॉट्स X-बड्स ट्रूली वॉयरलेस ईयरफोन पहले से भारतीय बाजार में मौजूद है। कंपनी ने कुछ समय पहले ही 2199 रुपए कीमत का नॉइस टून फ्लेक्स नेकबैंड भाजार में लॉन्च किया था।
-
शॉट्स XO का मुकबला 6,999 रुपए कीमत के ब्लाउपंक्ट BTW प्रो ट्रूली वायरलेस ईयरफोन से होगा। इसमें भी क्वालकॉम aptX सपोर्ट मिलता है।