चंडीगढ ,सुनीता शास्त्री। विश्व प्रसिद्ध स्वामी विवेकानन्द का जन्म दिन 12 जन्वरी 1863 को कोलकाता में हुआ था। स्वमी विवेकानन्द प्रारम्भिक नाम नरेंद्रनाथ दत्त था। कम उम्र में ही योग की दीक्षा लेने के बाद उन्का नाम स्वामी विवेका नन्द पड़ा। आज उनके जन्म दिवस को राष्ट्रीय युवक दिवस के रूप में देश भर में मनाया जाता हेै। इसी उपलक्ष्य में चंडीगढ़ प्रेसक्लब में राष्ट्रीय युवक दिवस पंजाब चंडीगढ़ के राष्ट्रीय युवक अध्यक्ष सुरिन्द्रवर्मा के नेतृत्व में स्वामी विवेकानन्द को पुष्प अर्पित कर मनाया गया। इस छोटे से समारोह में नगर के प्रबुद्ध लोगों ने भाग लिया।इस अवसर पर सुरिन्द्रवर्मा ने कहा कि कि भयमुक्त होकर युवकों को पूरी लगन से कार्य को करना चाहिए । स्वयं कम को कमजोर समझाना पतन का कारण होता है । इस अवसर पर गुजरात अहमदाबाद से आई सहनाज मलेक ने कहा कि विवेका नन्द का कहना था कि उठो जागो ,तब तक कार्य करो जब तक लक्ष्य न मिल जाये । दस अवसर पर श्रीमति बीना ने कन्या भू्रएा हत्या पर मार्मिक कविता पाठन किया ।
[category Citizens Awareness Group, Citizen Awareness Group]