Dainik Bhaskar
Jan 09, 2020, 08:00 AM IST
बॉलीवुड डेस्क. ‘कबीर सिंह’ जैसी जोरदार सफलता देने के बाद शाहिद कपूर अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को बड़ी गंभीरता से ले रहे हैं। किसी भी हालत में शूट अफेक्ट नहीं होने दे रहे हैं। उनके समर्पण का नवीनतम उदाहरण फिल्म ‘जर्सी’ की शूटिंग पर देखने को मिला। चंडीगढ़ में शूटिंग के दौरान वहां पारा दो डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क रहा था। उसके बावजूद शाहिद ने आउटडोर शूट बिना किसी शिकायत के पूरी की।
निर्देशक गौतम तिन्ननुरी ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा, शाहिद बेहद प्रोफेशनल हैं। दिसंबर के दौरान अधिकांश शूटिंग आउटडोर या लाइव स्थानों पर होती थी, जहां हम सभी 3-4 कपड़ों में होते थे, लेकिन शाहिद ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया और ठंडे तापमान के बावजूद उन्होंने सीन पूरा किया।
प्रोड्यूसर अमन गिल ने कहा, सभी को इस बात का अहसास हो रहा था कि ठंड बढ़ रही है। बढ़ते तापमान के बावजूद शाहिद पूरी तरह फोकस्ड थे, उन्होंने पूरी यूनिट को सपोर्ट किया और ठंड से शूट प्रभावित नहीं होने दिया।एक प्रोफेशनल कलाकार होने के नाते उन्हें इस बात का महत्व पता था कि दिए हुए समय में शूट पूरा करना जरुरी होता है।