ऑल इंडिया आंगनबाड़ी वर्कर यूनियन एटक पंजाब के देशव्यापी हड़ताल में प्रधान प्यार कौर संतुवाला तथा हरबंस कौर महीयां वाला कलां के नेतृत्व में आंगनबाड़ी वर्करों तथा हेल्परों ने शामिल होकर पंजाब तथा केंद्र सरकार के खिलाफ विराेध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। इस मौके पर संबोधित करते हुए आंगनबाड़ी वर्कर नेता बलविंदर कौर लोहके कलां, प्यार कौर संतूवाला, लखविंदरजीत कौर लैहरारोही, हरबंस कौर महियां वाला नए सरकार द्वारा उनकी मांगों का हल न किए जाने के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पंजाब सरकार आंगनबाड़ी वर्करों तथा हेल्परों की मांगे न मानकर अपने वादों से मुकर रही है। उन्होंने पंजाब सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार आंगनबाड़ी वर्करों को दर्जा तीन तथा हेल्पर को दर्जा चार का स्केल दे, प्री नर्सरी क्लासों तथा एलकेजी क्लासों को आंगनबाड़ी वर्करों को देखकर शिक्षा विभाग के दायरे में लाया जाए, वर्करों तथा हेल्परों को मेडिकल सहूलियत देने के लिए ईएसआई कार्ड बनाकर जारी किए जाएं, आंगनबाड़ी सेंटरों को बिल्डिंग बना कर दी जाए तथा पंजाब सरकार द्वारा अपने हिस्से का काटा गया 40 फीसदी हिस्सा जल्द दिया जाए। उन्होंने कहा कि कई ब्लाकों में अभी तक का बकाया नहीं दिया गया जो संघर्ष कर कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने हमारी मांगे ना मानी तो संघर्ष और तेज किया जाएगा । इस मौके पर स्वर्णजीत कौर, किरण शर्मा, रेनू, कुलवंत कौर, परमजीत कौर, हरजिंदर कौर, राजविंदर कौर, कुलविंदर कौर, कमलेश रानी, अमरजीत कौर, प्रवीण कौर, वीरपाल कौर, पवनदीप कौर सहित अनेक आंगनबाड़ी वर्कर तथा हेल्पर उपस्थित थे। इस मौके पेंशनर्स यूनियन ब्रांच जीरा तथा यशपाल मेंबर स्टेट कौंसिल पंजाब सीपीआई द्वारा भी आंगनबाड़ी वर्करों की हिमायत की गई।