Dainik Bhaskar
Jan 09, 2020, 09:01 AM IST
गैजेट डेस्क. लास वेगास मेंं चल रहे दुनिया के सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स शो सीईएस 2020 का आज दूसरा दिन है। शो के 4500 से ज्यादा कंपनियां अपने अद्भुत और इनोवेटिव प्रोडक्ट लेकर आई हैं। घर के डेकोरेटिव आइटम को भी कंपनियों ने हाइटेक कर दिया है। शो के दूसरे दिन लेनेवो ने अपनी स्मार्ट फ्रेम से पर्दा उठाया। यह इतनी समझदार है कि कमरे की लाइट के हिसाब से अपनी रोशनी एडजस्ट कर लेती है और हाथों के इशारे से तस्वीरें बदलती है।
कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपना एआर ग्लास जेम्स पेश किया। इसे पहनने के बाद यूजर पर्सनर ट्रेनर से फिटनेस ट्रेनिंग ले सकेगा, साथ ही अन्य फिजिकल एक्टिविटी कर सकेगा। लैपटॉप की बात करें तो शो के दौरान लेनेवो का थिंकबुक प्लस लैपटॉप सुर्खियों में रहा। इसकी खासियत यह है कि इसमें ऊपर की तरफ 10.8 इंच की सेकेंडरी डिस्प्ले मिलती है यानी यूजर इसे नोटपैड की तरह भी काम में ले सकेगा। हुआमी ने पहली बार मुश्किल रास्ते और टफ स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए बनाई अमेजफिट टी-रेक्स स्मार्टवॉच पेश की। यह बेहद मुश्किल कंडिशन में भी यूजर का साथ नहीं छोड़ेगी
शो में फोल्डेबल टेक्नोलॉजी में हुए इनोवेशन खासा सुर्खियां बटोर रहे हैं। इंटेल ने 17 इंच डिस्प्ले वाला टैब पेश किया जो अबतक का सबसे बड़ा फोल्डेबल टैबलेट है। वहीं उबर ने अपनी फ्लाइंग टैक्सी के मास प्रोडक्शन के लिए ऑटो कंपनी हुंडई के साथ साझेदारी की है।
ताइवान टेक कंपनी आसुस ने शो में दुनिया का सबसे तेज गेमिंग मॉनिटर आसुस रोग स्विफ्ट से पर्दा उठाया। साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग ने पर्सनस असिस्टेंट बैली रोबोट समेत नई स्मार्ट टीवी को शो में पेश किया। शो में सोनी ने कॉन्सैप्ट इलेक्ट्रिक कार विजन-एस को पेश कर लोगों को सरप्राइज किया। सेगवे नाइनबॉट ने दो पहिए वाली सेल्फी बैलेंसिग कुर्सी पेश की। शो के सुर्खियां बटोर रहें ये दिलचस्प इनोवेशन…
लाइव अपडेट
0 new updates
Jan 09, 08:52 AM
लेनेवो स्मार्ट फ्रेम: इस इंटेलीजेंट फ्रेम की शुरुआती कीमत 2.85 लाख रु. होगी
शो में लेनेवो ने अपना डिजिटल फोटो फ्रेम पेश किया। 21.5 इंच डिस्प्ले वाला यह फ्रेम दिखने में पारंपरिक फोटो फ्रेम जैसा ही दिखता है। इसे दीवार से लगाया जा सकता है साथ ही लेनेवो के स्नैप-ऑन माउंट सिस्टम पर भी फिट किया जा सकता है, जिसमें इसे लैंडस्केप और पोर्ट्रेट मोड में घुमाया जा सकता है। कस्टमर अपनी घर के डेकोरेशन के हिसाब से फ्रेम के कलर और मटेरियल का कस्टमाइज करवा सकेगा। इसमें कलर टोन सेंसर लगे हैं जो कमरे की रोशनी के हिसाब से डिस्प्ले को एडजस्ट करते हैं। इसमें एक निश्चित रेंज में रहकर हाथ के इशारों से भी फोटो बदलें जा सकेंगे। इसकी शुरुआती कीमत लगभग 2.85 लाख तक होगी। सबसे पहले इसे यूएस में बेचा जाएगा।
Jan 08, 06:54 PM
टचस्क्रीन वाला माइक्रोवेव
किचन प्रोडक्ट्स बनाने वाली अमेरिकन कंपनी जीई अप्लायंस ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में माइक्रोवेव लॉन्च किया है। इस माइक्रोवेव में 27-इंच की स्मार्ट टचस्क्रीन दी है। कंपनी ने इसे किचन हब का नाम दिया है। ये आर्टिफिशियल एंटेलिजेस (AI) पावर्ड कम्प्यूटर विजिन टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसकी मदद से आप मील प्लान कर सकते हैं। साथ ही, ये भोजन की बर्बादी होने से बचाने के टिप्स भी देता है। इतना ही नहीं, 27-इंच स्क्रीन पर नेटफ्लिक्स देखने की भी सुविधा है। इस माइक्रोवेव के अंदर कैमरा दिए हैं, जो फूड की कुकिंग को दिखाता है।
Jan 08, 04:34 PM
लेनेवो थिंकबुक+: इस लैपटॉप में ऊपर की तरफ भी छोटी स्क्रीन लगी है
लेनेवो ने शो में अपने थिंकबुक प्लस लैपटॉप को पेश किया। इसकी खासियत यह है कि लैपटॉप की ऊपरी सतह पर 10.8 इंच सेकेंडरी डिस्प्ले लगी है। इसे कंपनी ने ई-इंक डिस्प्ले नाम दिया है। इसमें न सिर्फ यूजर जरूरी बातों को नोट कर सकेगा बल्कि ईबुक पढ़ने के साथ कैलेंडर और नोटिफिकेशन तक पढ़ सकेगा। इसकी स्क्रीन से नीले लाइट्स नहीं निकलती इसलिए इससे आंखो को कोई नुकसान नहीं होता। ई-इंक डिस्प्ले मोड में इसे 24 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके जरिए कंपनी लैपटॉप में मल्टीटास्किंग क्षमताओं को बढ़ाना चाहती है। इसमें इंटेल के 10th जनरेशन प्रोसेसर, 16 जीबी रैम समेत 45W बैटरी से लैस होगा। इसकी कीमत 1.40 लाख रुपए तक होगी।
Jan 08, 03:39 PM
सैमसंग GEMS: ऑग्मेंटेड रियलिटी तकनीक से मिलेगी फिटनेस ट्रेनिंग
कोरियाई कंपनी सैमसंग ने पर्सनल केयर रोबोट बैली के साथ ऑग्मेंटेड रियलिटी से लैस वर्क आउट ग्लास भी पेश किए। कंपनी ने इसे GEMS नाम दिया है जिसका मतलब गैट एनहांसिंग एंड मोटिवेटिंग सिस्टम है। कंपनी ने इसके डेमोंस्ट्रेशन में बताया कि यह कैसे काम करता है। डेमोंस्ट्रेशन में बताया कि इस एआर ग्लास को पहनकर न सिर्फ यूजर वर्चुअल पर्सनल ट्रेनर के साथ वर्कआउट कर सकेगा जबकि पहाड़ों पर चढ़ने के साथ पानी के अंदर भी चलने जैसे कई फिजिकल एक्टिविटी कर सकेगा। वर्कआउट के बाद यह यूजर को फीडबैक भी देता है।
Jan 08, 02:46 PM
अमेजफिट T-Rex स्मार्टवॉच: पहली बार कंपनी ने दुर्गम रास्तों के लिए स्मार्टवॉच बनाई
श्याओमी कि वियरेबल प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी हुआमी ने लेटेस्ट स्मार्टवॉच अमेजफिट टी-रेक्स को शो में पेश किया। कंपनी ने पहली बार दुर्गम रास्तों और टफ एडवेंचर एक्टिविटी के लिए कोई स्मार्टवॉच तैयार की है। कंपनी ने बताया कि मिलिट्री स्टैंडर्ड क्वालिटी टेस्ट के 12 रेगुलेशन को पास किया है, जो इसे आउटडोर एक्टिविटी के अनुकूल बनाते हैं। इसमें 1.3 इंच का आलवेज-ऑन एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 20 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है।
Jan 08, 01:29 PM
उबर फ्लाइंग टैक्सी: कंपनी के लिए हुंडई तैयार करेगी प्रोडक्शन मॉडल
कंपनी पिछले काफी समय से फ्लाइंग टैक्सी को लेकर सुर्खियों में है। सीईएस 2020 के दौरान उबर को हुंडई के रूप में नया पार्टनर मिला। कोरियाई कंपनी हुंडई न सिर्फ इसके मास प्रोडक्शन करेगी बल्कि इसे उबर के एयर नेटवर्क में स्थापित भी करेगी। हुंडई पहली ऑटो कंपनी है जो उबर एलीवेट मुहिम का हिस्सा बन रही है। दोनों कंपनियों के शो में फ्लाइंग टैक्सी का प्रोटोटाइप मॉडल भी पेश किया जो ट्रांसपोर्टेशन का काम करेगी। शुरुआत में इसे पायलेट द्वारा उड़ाया जाएगा लेकिन आगे इसे ड्राइवरलेस तकनीक से लैस किया जाएगा।
Jan 08, 12:51 PM
इंटेल कॉन्सैप्ट टैबलेट: यह अबतक का सबसे बड़ा फोल्डेबल टैब है
शो में फोल्डेबल तकनीक पर बेस्ड कई इनोवेशन सामने आए। इंटेल ने शो में फोल्डेबल टैबलेट का प्रोटोटाइप मॉडल पेश किया। कंपनी ने इसे हॉर्सशू बेंड कॉन्सैप्ट पर तैयार किया है। इसमें 17 इंच का OLED फोल्डेबल डिस्प्ले है। 17 इंच डिस्प्ले से लैस यह अबतक का सबसे बड़ा फोल्डेबल टैब है। यह कॉन्सैप्ट टैब कंपनी के टाइगर मोबाइल प्रोसेसर से लैस होगा। कंपनी ने बताया कि वायरलेस की-बोर्ड कनेक्ट कर इसके फुल डिस्प्ले को इस्तेमाल किया जा सकता है।
Jan 08, 11:33 AM
एस-पॉड: यह दो पहिया कुर्सी खुद अपना बैलेंस बनाती है
सेगवे नाइनबॉट में शो में एस-पॉड से पर्दा उठाया। यह अंडे जैसे शेप वाली सेल्फ बैलेंसिंग कुर्सी है। इसे व्यक्तिगत ट्रांसपोर्टिंग पॉड के तौर पर तैयार किया गया है। यह 40 किमी. की रफ्तार से चलती है। इसमें सिर्फ दो पहिए लगे हैं जो खुद ही अपना बैलेंस बनाती है। कंपनी का कहना है कि इसे एयरपोर्ट, थीम पार्क और शॉपिंग मॉल में इस्तेमाल किया जा सकेगा।
Jan 08, 10:56 AM
TCL 10 सीरीज: कंपनी ने पहली बार स्मार्टफोन सेगमेंट में की एंट्री
चीन की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी टीसीएल अब मोबाइल इंडस्ट्री में भी कदम रख चुकी है। इवेंट के दौरान कंपनी ने एक साथ तीन स्मार्टफोन TCL 10 5G, TCL 10 प्रो और TCL 10L पेश किए। ये पहला मौका है जब कंपनी ने कोई स्मार्टफोन बनाया है। इन सभी फोन की कीमत 500 डॉलर (करीब 36,000 रुपए) से कम होगी।
Jan 08, 10:17 AM
आसुस रोग स्विफ्ट: दुनिया का सबसे तेज गेमिंग मॉनिटर
ताइवान की टेक कंपनी आसुस ने शो में 360Hz रिफ्रेश्ड रेट वाला दुनिया का पहला मॉनिटर पेश किया। यह दुनिय का सबसे तेज गेमिंग मॉनिटर भी है। कंपनी का कहना है कि यह ईस्पोर्ट्स और कॉम्पिटेटिव गेमिंग के लिए बेहतरीन है। कंपनी क दावा है कि यह हाई-परफॉर्मेंस 360Hz ईस्पोर्ट्स डिस्प्ले है यह वर्तमान पीढ़ी के 240Hz मॉनिटर से 50 फीसदी तेज है।
Jan 08, 10:01 AM
सैमसंग QLED 8K टेलीविजन: यह ट्रूली बेजललेस टीवी है
सैमसंग ने आखिरकार अपनी बिना बेजल वाली 8K टीवी से पर्दा उठा लिया है। इसकी खासियत यह है कि इसमें इंफिनिटी स्क्रीन दी गई है और इसमें न के बराबर बेजर मिलेंगे। कंपनी का कहना है कि इसमें QLED डिस्प्ले पैनल का इस्तेमाल किया गया है जिसमें एआई की मदद से इस तरह से स्कैलिंग की गई है कि इसमें 8K जैसे रेजोल्यूशन मिले।
Jan 08, 09:55 AM
सैमसंग QLED 8K टेलीविजन: यह ट्रूली बेजललेस टीवी है
सैमसंग ने आखिरकार अपनी बिना बेजल वाली 8K टीवी से पर्दा उठा लिया है। इसकी खासियत यह है कि इसमें इंफिनिटी स्क्रीन दी गई है और इसमें न के बराबर बेजर मिलेंगे। कंपनी का कहना है कि इसमें QLED डिस्प्ले पैनल का इस्तेमाल किया गया है जिसमें एआई की मदद से इस तरह से स्कैलिंग की गई है कि इसमें 8K जैसे रेजोल्यूशन मिले।
Jan 08, 09:46 AM
सैमसंग सेरो: इसे वर्टिकल और हॉरिजॉन्टल दोनों तरह से इस्तेमाल कर सकेंगे
सैमसंग ने नए वर्टिकल और हॉरिजॉन्टल घूमने वाले सेरो टीवी को पेश किया। इसमें 43-इंच की वर्टिकल स्क्रीन दी है। रिमोट की मदद से इसे होरिजोंटल भी कर सकते हैं। वहीं, स्मार्टफोन से कनेक्ट होने के बाद भी इसका मूवमेंट कर पाएंगे। इस टीवी का एक्सपीरियंस बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्टफोन की तरह होगा। इसमें 4.1 चैनल, 60 वॉट के हाई-एंड स्पीकर दिए गए हैं।
Jan 08, 09:35 AM
मर्सिडीज बेंज विजन AVTR: एनिमेटेड मूवी अवतार से इंस्पायर्ड है या कार
शो में लग्जरी कार मेकर कंपनी मर्सिडीज ने अपनी कॉन्सैप्ट कार विजन AVTR से पर्दा उठाया। यह एनिमेटेड मूवी अवतार से इंस्पायर्ड है। कंपनी ने इस एक फ्यूचरिस्टिक कार के तौर पर शोकेस किया है। यह सिर्फ अंदर बैठे व्यक्ति से नहीं बल्कि बाहर के लोगों के साथ भी इंटरैक्ट करेगी। इसमें लगी स्क्रीन से पैरेंट्स अपने बच्चों की देखरेख कर सकेंगे। इसकी सीट ड्राइवर की सांसे और हार्ट रेट को मॉनिटर करेंगी।
Jan 08, 09:27 AM
बेलकिन स्मार्ट स्पीकर: यह गाने सुनाने के साथ फोन चार्ज भी करेगा
बेलकिन वायरलेस चार्जर बनाने वाले कंपनी और डिवियालेस अपने हाई-एंड अल्ट्रा लाउड स्पीकर बनाने के लिए मशहूर है। दोनों कंपनी ने साझेदारी कर शो में साउंडफॉर्म एलीट पेश किया जो हाई-फाई स्मार्ट स्पीकर के साथ वायरलेस चार्जर का भी काम करेगा। यह गूगल असिस्टेंट समेत वायरलेस चार्जिंग पेड से लैस है।
Jan 08, 09:17 AM
वन प्लस कॉन्सैप्ट वन: इसमें है इनविजिबल कैमरा
शो में चीनी कंपनी ने अपना कॉन्सैप्ट स्मार्टफोन पेश किया। कंपनी ने इसका नाम कॉन्सैप्ट वन रखा है। कंपनी ने इसे मैकलारेन के साथ साझेदारी कर तैयार किया है। फिलहाल इसे पपाया-ऑरेंम लेंदर बैक दिया है। इसमें खासियत यह है कि इसमें क्वाड कैमरा सेटअप है जो छिपा हुआ है यानी आसानी से नजर नहीं आता। इसमें इस्तेमाल हुए इलेक्ट्रोक्रोमिक ग्लास से इसके कैमरे नजर नहीं आते।
Jan 08, 09:08 AM
सैमसंग बैली रोबोट: यूजर की भावनाओं को समझेगा
साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग ने सीईएस 2020 में बॉल की तरह दिखने वाला बैली रोबोट पेश किया। ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक से लैस ये रोबोट सिक्योरिटी और फिटनेस असिस्टेंट की तरह काम करेगा। यह घर में मौजूद अन्य स्मार्ट डिवाइस से संपर्क में रहेगा। यह यूजर की भावनाओं को समझेगा, उसे सपोर्ट करेगा और जरूरत के हिसाब से काम करेगा। यह घर में मौजूद बच्चों और पेट्स के साथ भी खेलेगा।
Jan 08, 09:07 AM
सोनी विजन-एस: कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार के साथ ऑटो इंडस्ट्री में एंट्री की
दिग्गज टेक कंपनी सोनी ने सीईएस में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठाकर सबको हैरान कर दिया। कंपनी ने इलेक्ट्रिक कॉन्सैप्ट विजन-एस से साथ ऑटो इंडस्ट्री में एंट्री की। कंपनी ने बताया कि इसमें कुल 33 सेंसर लगे हैं जो कार में बैठे व्यक्ति के साथ अपने आसपास की चीजों की पहचान करती है।