Dainik Bhaskar
Jan 06, 2020, 06:13 PM IST
गैजेट डेस्क. दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स मेला सीईएस-2020 मंगलवार से आम जनता के लिए शुरू होगा। आज शो का दूसरा मीडिया डे हैं। सीईएस में इस साल 5जी कनेक्टिविटी, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, स्मार्ट होम प्रोडक्ट समेत रोबोटिक्स में हुए इनोवेशन पर मुख्य फोकस रहेगा। शो में कई ऐसे रोबोट्स शिरकत करेंगे जो घर, ऑफिस और रेस्टोरेंट में रोजमर्रा के काम में हाथ बटाएंगे वहीं कुछ रोबोट ऐसे भी है जो लोगों से बातचीत कर अवसाद जैसे स्थिति से उबरने में लोगों की मदद करेंगे।
शो में धूम मचाएंगे ये 5 रोबोट
-
बैलाबॉट: होटल में खाना परोसेगा यह रोबोट
इस साल आ रहे सबसे इनोवेटिव रोबोट्स में से एक है चीनी कंपनी पुडुटेक का बैलाबॉट रोबोट। इसे खासतौर से होटलों में खाना परोसने के लिए तैयार किया है। इसकी खासियत यह है कि यह न सिर्फ कस्टमर्स को प्यार से खाना परोसेगा बल्कि छेड़छाड़ करने पर गुस्सा भी दिखाएगा। इसमें एक के ऊपर एक चार ट्रे लगी हैं। हर ट्रे 10 किलो तक का भार उठा सकती है। बैलाबॉट की स्क्रीन पर बिल्ली के चेहरे जैसे एनीमेशन नजर आएंगे। कस्टमर्स के टेबल तक खाना ले जाने के बाद ये बिल्ली की तरह आवाज निकालेगा ताकि वे खाना उठा लें। अगर कोई कस्टमर बैलाबॉट के कानों से छेड़छाड़ करता हो तो यह पहले उससे तमीज से पेश आएगा और बार-बार ऐसा करने पर ये स्क्रीन पर एक्सप्रेशन चेंज कर ये परेशान न करने की हिदायत देगा।
-
वॉकर: भारी सामान उठाकर सीढ़ियां चढ़ेगा
इंटेलीजेंट रोबोट बनाने वाली चीनी कंपनी यूबीटेक इस साल सीईएस में अपडेटेड वॉकर रोबोट को पेश करेगी। यह इंसानों की तरह चलता-फिरता है। योगा पोज़ देने वाला ये अपग्रेड मॉडल पहले से बेहतर तरीके से संतुलन बनाने में सक्षम है। यह योगा पोजीशन करते समय लगातार ओवर ऑल सेंटर ऑफ ग्रेविटी को ट्रैक करता है। यह आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक से लैस है जिसे मदद से यह आसानी से लोगों के साथ रह सकता है और रोजाना के कामों में हाथ बटाएगा। यह भारी सामान लेकर सीढ़ियां भी चढ़ेगा। इसके अलाव यह गाड़ी को धक्का लगाने, चित्र बनाने और ग्लास भरने जैसे काम भी करता है।
-
रोबोटिक व्हील: यूजर के बोलने भर से सामान शिफ्ट करेगा
नॉर्वेजियन स्टार्ट-अप कंपनी व्हील.मी सीईएस में अपने जीनियस रोबोटिक व्हील पेश करेगी। यह रोबोटिक व्हील वॉयस कमांड फीचर से लैस है। कंपनी ने बताया इसकी मदद से यूजर घर के भारी भरकम फर्नीचर को सिर्फ बोलकर मनचाही जगह पर शिफ्ट करवा सकेंगे। इन व्हील्स को बेड, कुर्सी, सोफा, गमले जैसी चीजों के बेस में फिक्स करना होगा। इसे ऐप की मदद से भी कंट्रोल किया जा सकता है। कंपनी ने फिलहाल इसके प्रोटोटाइप मॉडल को शो में पेश करेगी जो साइज में बड़ा होगा। कंपनी का कहना है कि इसका प्रोडक्शन वर्जन काफी कॉम्पैक्ट होगा।
-
पिज्जा मेकिंग रोबोट: एक घंटे में 300 पिज्जा तैयार करेगा
स्टार्टअप कंपनी पिकनिक सीईएस में पिज्जा मेकिंग रोबोट को पेश करेगी। यह एक घंटे में 12 इंच के 300 पिज्जा और 18 इंच के 180 पिज्जा को तैयार किया जा सकेगा। यह उन होटल की बेहद उपयोगी साबित होगी जहां स्टाफ की संख्या कम है। इसे सिर्फ एक व्यक्ति चला सकता है। ऐप की मदद से हर पिज्जा की टॉपिंग को कस्टमाइज किया जा सकता है। जल्द ही इससे सैंडविच और सलाद बनाने के काम में भी लिया जा सकेगा।
-
मार्सकेट: बिल्लियों जैसी हरकतें कर लोगों का मनोरंजन करेगी
चीनी रोबोटिक कंपनी एलीफेंट शो में अपनी रोबोट बिल्ली मार्सकेट को भी शोकेस करेगी। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का पहली बायोनिक पेट है। यह फुली ऑटोनोमस है जो आर्टिफिशियल तकनीक से लैस है। यह हूबहू असली बिल्लियों जैसी हरकतें करती है। सबसे खास बात इसे मूवमेंट कंट्रोल करने के लिए निर्देश देने की जरूरत नहीं पड़ती। यह रोबोट बिल्ली न सिर्फ यूजर के स्पर्श को महसूस कर सकती है बल्कि उसकी आवाज को पहचान कर इसे रिस्पॉन्स भी करती है। यह खिलौनों से भी खेलती है और असली बिल्लियों के साथ बातचीत भी करती है। इससे यूजर को डिप्रेशन से निपटने में भी मदद मिलेगी।
‘);$(‘#showallcoment_’+storyid).show();(function(){var dbc=document.createElement(‘script’);dbc.type=’text/javascript’;dbc.async=false;dbc.src=’https://i10.dainikbhaskar.com/DBComment/bhaskar/com-changes/feedback_bhaskar_v2.js?vm20′;var s=document.getElementsByTagName(‘script’)[0];s.parentNode.insertBefore(dbc,s);dbc.onload=function(){setTimeout(function(){callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);},2000);}})();}else{$(‘#showallcoment_’+storyid).toggle();callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);}}