फूफा और पिता में चल रही अनबन को खत्म करने के लिए बुआ ने विदेश में रह रही फिराेजपुर के गांव सुखेवाला जीरा की रहने वाली भतीजी वाहेगुरूपाल कौर के सामने शर्त रखी कि अगर तुम मेरे अनमैरिड बेटे को शादी कर विदेश ले आओगे तो दोनों परिवारों की दूरियां मिट सकती है। लड़की भी बुआ-फूफा के झांसे में आ गई और शादी कर ली और लड़के को भी कनाडा ले गई। यहां तक कि लड़की ने अपनी शादी की बात परिवार से छुपाए रखी। बाद में लड़की को पता चला कि उसने जिससे शादी की है वह तो पहले से ही शादीशुदा है। लड़की के पिता जरमलजीत सिंह काे पता चला तो वह डिप्रेशन में रहने लगा। अपनी बहन व बहनोई से बेटी को फंसाने की शिकायत की तो वह पूरे परिवार को मार डालने की धमकी देने लगे। दुखी होकर लड़की के पिता ने लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्म हत्या कर ली। पुलिस ने आरोपी बुआ-फूफा सहित कई पर केस दर्ज किया है।
फूफा अाैर पिता में चल रही अनबन काे दूर करने का झांसा दे बुअा ने भतीजी काे जाल में फंसाया
जरमलजीत सिंह
पीड़ित की शिकायत पर बुअा-फूफा, बेटी, बेटा अाैर बहू के खिलाफ केस दर्ज
परमजीत कौर ने शिकायत दी कि पति जरमलजीत सिंह की बहन सुखराज कौर अाैर बहनोई स्वर्ण सिंह अाैर बेटी सुखप्रीत काैर निवासी सहराली कलां जिला तरनतारण कनाडा में रहते हैं। हमारी बेटी वाहेगुरूपाल कौर 2016 में स्टडी बेस पर कनाडा गई। वाहेगुरुपाल काैर भी सुखप्रीत काैर के साथ रहने लगी। दाेनाें परिवाराें में किसी बात काे लेकर मनमुटाव था। सुखराज काैर अाैर स्वर्ण सिंह ने वाहेगुरुपाल कौर को कहा कि हमारे साथ पारिवारिक रिश्ते बरकरार रहने है तो उनके कम पढ़े लिखे बेटे पलविंद्र सिंह को किसी तरह विदेश लेकर अाए। फिर जाल में फंसाकर इंडिया बुलाकर शादी करा दी। इसकी सूचना वाहेगुरुपाल कौर के परिवार को नहीं लगी। वाहेगुरुपाल कौर वापस कनाडा चली गई। पारिवारिक रिश्ते सुधरने लगे। पलविंद्र सिंह की फाइल तो लग गई वीजा भी आ गया मगर वह ज्यादा पढ़ा लिखा न होने के कारण अकेला कैसे जाए वह वाहेगुरुपाल कौर के इंडिया आने की प्रतीक्षा करने लगे।
कम पढ़ा लिखा था नहीं जा पा रहा था विदेश इसलिए बुआ-फूफा ने बुना जाल
परिवार काे मार डालने की धमकी दे रहे थे
2018 दिसंबर में वाहेगुरुपाल कौर के बड़े भाई महावीर की शादी थी तो इस दौरान वह इंडिया आई। शादी का कार्यक्रम निपटने के बाद पलविंद्र, वाहेगुरुपाल कौर के साथ ही कनाडा चला गया। इसी शादी के कार्यक्रम के दौरान वाहेगुरुपाल कौर के माता-पिता को भनक लगी की उनकी कुंवारी बेटी को उसकी बुआ व फूफा ने अपने जाल में फंसाकर अपने शादीशुदा बेटे के साथ शादी करवा दी है। इसे लेकर उन्होंने जब आरोपियों के साथ बातचीत की तो उन्होंने धमकियां दी कि अगर उन्होंने इस बारे में किसी से बात की तो वह उनके पूरे परिवार को मरवा देंगे। जान से मारने की धमकियों की बात को लेकर मृतक जरमलजीत सिंह मानसिक तौर पर परेशान रहने लगा।
एक जनवरी काे अात्महत्या की थी
नए साल के पहले दिन 1 जनवरी को दोपहर करीब 3 बजे जब मृतक की प|ी परमजीत कौर अपने घर के कामकाज में व्यस्त थी तो जरमलजीत सिंह अपने बेड रूम में गया व उसने अपनी लाइसेंसी 12 बोर बंदूक से गोली मारकर जीवन लीला समाप्त कर ली। गोली की आवाज सुनकर जब परमजीत कौर कमरे में गई तब तक जरमलजीत सिंह दम तोड़ चुका था। इसके बाद परमजीत कौर ने पुलिस को पूरे मामले का जिक्र करते हुए शिकायत दी जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर अागामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
तरनतारन का रहने वाला है अाराेपी परिवार
सदर थाना जीरा के इंस्पेक्टर जसविंद्र सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता परमजीत कौर के बयान के आधार पर उसकी ननद सुखराज कौर प|ी स्वर्ण सिंह, ननदोई स्वर्ण सिंह पुत्र कृपा सिंह उसके बेटे पलविंद्र सिंह उसकी पुत्रवधु अमरदीप कौर प|ी पलविंद्र सिंह व उसकी बेटी सुखप्रीत कौरी पुत्री स्वर्ण सिंह निवासी गांव सहराली कलां जिला तरनतारन के खिलाफ 306, 494 व 120 बी आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच के लिए अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी और उसका परिवार तरनतारन का रहने वाला है।