- हिसार पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए नाइजीरियन का खुलासा
- प्राइवेट गाड़ियों, पब्लिक ट्रांसपोर्ट के अलावा वाहन बदल-बदलकर माल मुख्य पॉइंट तक पहुंचाते हैं
Dainik Bhaskar
Jan 01, 2020, 03:56 AM IST
हिसार. अर्बन एस्टेट चौकी पुलिस ने हेरोइन तस्करी में संलिप्त नाइजीरियन उजोचुकवू युजोर को दिल्ली के द्वारका मोड़ स्थित मोहन गार्डन एरिया में पीछा करके गिरफ्तार किया है। उसे हिसार लाकर अदालत में पेश करके 2 दिन के रिमांड पर हासिल किया है। पुलिस की पूछताछ में तस्करी के आरोपी उजोचुकवू युजोर ने खुलासा किया है कि वह वर्ष 2016 में क्लोथिंग वीजा लेकर दिल्ली आया था। उसके भाई भी साथ आए थे मगर वे वापस चले गए।
हजारों की संख्या में स्टडी व वर्किंग वीजा लेकर नाइजीरियन दिल्ली सहित अन्य राज्यों में आए हैं। अफ्रीका से हवाई जहाज के जरिए नशीला पदार्थ हेरोइन इंडिया में आता है। दिल्ली से ही नशे का नेटवर्क चलता है। उसके पास क्लोथिंग इंपोर्ट का वीजा है मगर वह हेरोइन की तस्करी करता है। नशे के आदी युवाओं को माल सप्लाई के लिए इस्तेमाल करते हैं। इन्हें कुछ रुपये, अय्याशी व मौज-मस्ती करवा देते हैं।
बकायदा, दिल्ली में 7.75 लाख रुपये में क्लब रेंट पर लेकर पार्टी व अनैतिक काम करते हैं। इसके साथ ही नेटवर्क से जुड़े तस्करों व सप्लायर्स के साथ मीटिंग करके डिसाइड करते हैं कि कितना माल, कब, कहां और कितने रुपये में सप्लाई करना है।
उसके अनुसार ही प्राइवेट गाड़ियों, पब्लिक ट्रांसपोर्ट के अलावा वाहन बदल-बदलकर माल मुख्य पॉइंट तक पहुंचाते हैं। माल सप्लाई के दौरान अधिकांश संवाद व डील फोन के माध्यम से होती है। एक-दूसरे की पहचान उजागर नहीं होने देते हैं।
भाषा समझने को यूनिवर्सिटी के छात्र की मदद ली
पुलिस ने नाइजीरियन को गिरफ्तार तो कर लिया है। मगर उसकी भाषा समझ नहीं आ रही है। वह न तो हिंदी बोल रहा है और न अंग्रेजी। सिर्फ नाइजीरियन लैंग्वेज में बात कर रहा है। ऐसे में पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के लिए एक यूनिवर्सिटी के छात्र की मदद ली है। उसके जरिए कुछ सवाल पूछे थे, जिसका गोलमाल जवाब दे रहा है। ऐसे में पुलिस दो दिन के रिमांड पर सच्चाई उगलवाने का प्रयास करेगी।
अविनाश को जेल भेजा, इसकी निशानदेही पर आरोपी पकड़ा
बता दें कि अर्बन एस्टेट चौकी पुलिस ने हेरोइन तस्करी मामले में सूर्य नगर फाटक के पास करीब 50 लाख कीमत की 510 ग्राम हेरोइन के चंद्रलेन कालोनी वासी प्रवीण को गिरफ्तार किया था। इससे पूछताछ करके एक और आरोपी डोगरान मोहल्ला निवासी अविनाश को भी धर दबोचा था।
रिमांड के दौरान उन्होंने नाइजीरियन नशा तस्कर के बारे में बताया था। अविनाश ने कबूला था कि वह दिल्ली से 7-8 बार और प्रवीण 5-7 बार हेरोइन ला चुके हैं। ऐसे में अविनाश की निशानदेही पर दिल्ली जाकर पुलिस ने नाइजीरियन तस्कर को दबोचा है।
फ्लैट पर दबिश दी तो सेंटर लॉक लगा छत से कूदे, गली में दबोचा
नाइजीरियन उजोचुकवू युजोर को पकड़ने के लिए अर्बन स्टेट चौकी इंचार्ज एएसआई जगदीश चंद्र अपनी टीम मुख्य सिपाही नेहरा सिंह, सुभाष चंद्र व संदीप कुमार के साथ जब दिल्ली के द्वारका मोड़ स्थित मोहन गार्डन के फ्लैट नंबर 58 पर दबिश दी तो आरोपी ने कमरे के दरवाजे को सेंटर लॉक कर दिया। करीब चार घंटे तक पुलिस को अंदर नहीं आने दिया। इसके बाद फ्लैट मालिक को बुलाया गया। तब नाइजीरियन पीछे के रास्ते छत से कूदकर भाग गए।
पुलिस ने तुरंत पीछा करके दूसरी गली में जाकर उजोचुकवू युजोर को दबोच लिया था। पुलिस को अंदेशा है कि नशीला पदार्थ टॉयलेट या नाली में बहाने या अन्य तरीके से नष्ट करने के चलते काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला था। ये गुटों में रहते हैं। कोई 10 तो कोई 20 से 50 के समूह बनाते हैं ताकि उन्हें तस्करी में कोई दिक्कत न आए।