- लुधियाना में 100 चौकों पर लगेगी ड्यूटी
Dainik Bhaskar
Jan 01, 2020, 03:36 AM IST
लुधियाना. शहर के ट्रैफिक सिस्टम को सुधारने के लिए पुलिस ट्रैफिक मार्शल सिस्टम शुरू करेगी। इससे आमजन जुड़कर योगदान दे सकते हैं। पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने इस सिस्टम को लागू करने के लिए एप तैयार करवाई है, जिसकी मदद से लोग पुलिस के साथ जुड़ सकेंगे।
अग्रवाल ने बताया कि इस सिस्टम से 18 से 65 साल की उम्र तक के लोग जुड़ सकेंगे। पुलिस करीब 2 हजार ट्रैफिक मार्शल रखेगी, जोकि शहर के 100 चौकों को संभालेंगे। उन्हें 2 साल तक ही इस पद पर रखा जाएगा, अगर कोई गड़बड़ी करता है तो उसे तुंरत प्रभाव से निकाल दिया जाएगा। इसके साथ ही मुलाजिमों को डमी चालान बुक दी जाएगी, जिससे वो नियम तोड़ने वाले के चालान काटेंगे।
इसके कोई पैसे लोगों को नहीं देने होंगे, बल्कि चालान के बदले ट्रैफिक सिस्टम को रेगुलेट करना होगा। फिलहाल इसके लिए डीसीपी ट्रैफिक को नोडल अफसर नियुक्त किया जाएगा। इससे जुड़ने के लिए प्ले स्टोर की मदद से लुधियाना ट्रैफिक मार्शल एप को डाउनलोड करेंगे। इसके बाद आईडी प्रूफ, फोटो और डिटेल इस एप में डालेंगे।
इसे अफसर चेक करेंगे और लोगों को शॉर्ट लिस्ट करेंगे। 1 से 20 जनवरी तक अप्लाई कर सकते हैं। उन्हें रूल्स और ड्यूटी की ट्रेनिंग दी जाएगी। 6 से 8 घंटे तक ट्रैफिक सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए ड्यूटी करेंगे। सीपी ने कहा कि इसके लिए उन्हें तनख्वाह या कोई पेमेंट नहीं की जाएगी, लेकिन इन्हें आईडी कार्ड और सर्टिफिकेट जरूर दिए जाएंगे।
चालान कटने पर जुर्माना नहीं, करना होगा ट्रैफिक रेगुलेट
पुलिस ने एक कैटेगरी 16 से 18 साल तक के बच्चों के लिए भी रखी है, जोकि अपने स्कूल के टीचरों की सुपरविजन में सुबह स्कूल लगते और शाम को छुट्टी के वक्त ट्रैफिक को रेगुलेट करेंगे। इसके लिए टीचर उन्हें रोज के रोज प्लान बनाकर देंगे, जिसपर बच्चे काम करेंगे। वहीं, बच्चों को पुलिस की तरफ से सम्मानित करने के लिए सर्टिफिकेट दिए जाएंगे।