Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

एक्टर, पेंटर, ट्रेंडसेटर हैं सलमान खान, चोट के दौरान प्लास्टर पर फोटो बनाकर की थी पेंटिंग की शुरुआत

0
85

Dainik Bhaskar

Dec 27, 2019, 09:18 AM IST

बॉलीवुड डेस्क. सलमान खान आज 54 साल के हो गए हैं। इंडस्ट्री में तीन दशक से ज्यादा समय गुजारने के बाद भी सलमान पर स्टारडम हावी नहीं हुआ। वे आज भी सादगी पसंद इंसान हैं। ट्रेंड सेटर, एक्टर, सिंगर, प्रोड्यूसर, बॉडी बिल्डर सलमान खान के इंडस्ट्री में और बाहर करोड़ों चाहने वाले हैं। लोग उनकी एक एक स्टाईल कॉपी करते हैं। अपने फैंस के बीच भाई के नाम से मशहूर सलमान अपने प्रशंसकों का भी बहुत ध्यान रखते हैं।

हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘दबंग 3’ के ट्रेलर की फैंस के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग की गई थी। इतना ही नहीं वे कई स्पॉट्स पर पहुंचकर लोगों से रूबरू भी हुए थे। वे जरूरतमंदों के लिए बींग ह्यूमन नाम से ट्रस्ट भी चलाते हैं। 

सलमान ने ही किया था फटी जींस और बॉडी बिल्डिंग का ट्रेंड सेट
इंडस्ट्री में शायद सलमान हीं हैं, जिनका फैन बेस सबसे बड़ा और लॉयल है। भाई के फैंस उनकी एक भी फिल्म देखना नहीं छोड़ते हैं। कई फिल्म क्रिटिक्स द्वारा उनकी फिल्मों की बुराई की गई, लेकिन दर्शकों की गिनती में कोई फर्क नहीं आया। कहा जाता है कि भारत में फटी जींस का ट्रेंड भी सलमान ने ही सेट किया था। जबकि स्टार इससे उलट ही कहानी बताते हैं। एक्टर का कहना है कि वे मजबूरी में फटी जींस पहना करते थे। उन्होंने किस्सा साझा करते हुए बताया कि एक मौका ऐसा भी आया था जब उनके पास महज दो ही जींस थे और कमी के कारण वे फटी जींस पहनकर कॉलेज भी जाने लगे। 

बॉलीवुड में आज कितने ही स्टार सिक्स पैक एब्स के साथ स्क्रीन पर दिखाई देते हैं, लेकिन हिंदी फिल्मों में बॉडी बिल्डिंग ट्रेंड शुरु करने वाले भी सलमान ही थे। सिने जगत के कई नए सितारों इस बात को माना है कि उन्होंने सलमान को देखकर ही बॉडी बिल्डिंग करना शुरु की।

बेहतरीन पेंटर हैं भाईजान
एक्टिंग और प्रोडक्शन के लिए कई अवॉर्ड जीत चुके सलमान खान बेहतरीन पेंटर भी हैं। एक्टर के अनुसार उन्हें यह गुण अपनी मां से मिला है। सलमान के पिता सलीम खान बताते हैं कि एक बार सलमान ने सर्कस के करतब को दोहराने के चक्कर में छत से गिरकर हाथ तुड़वा लिया था। इलाज के दौरान जब उसे प्लास्टर बांधा गया तो वह उसपर ड्राईंग करने लगा। एक प्लास्टर से अपने चित्रकारी की शुरुआत करने वाले भाईजान आज अपनी पेंटिंग्स बेचते भी हैं। इतना ही नहीं वे इसे तोहफों और प्रमोशन के लिए भी इस्तेमाल करते हैं। सलमान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनकी हर पेंटिंग की शुरुआत माथे के नीचे, यानी आंखों से शुरू होती है। उनका मानना है कि माथे और उससे ऊपर के हिस्से से इंसान धर्म में बंध जाता है।

तोहफे में देते हैं घड़ियां
फिल्मी करियर के दौरान सलमान सैकड़ों फिल्मों का हिस्सा बने, लेकिन कई डायरेक्टर्स उनकी देर से आने की आदत से परेशान रहते हैं। सेट पर आमतौर पर देर से पहुंचने वाले सलमान को गिफ्ट में घड़ियां देने का बहुत शौक है। बताया जाता है कि वह साल भर में 8 से 10 घड़ियां तोहफे में दे देते हैं। भले ही बॉलीवुड में कोई भी सलमान की लेटलतीफी की शिकायत करे, लेकिन मदद के नाम पर उनकी सबसे पहली उपस्थिति की तारीफ भी करते हैं। यहां तक की निर्देशक डेविड धवन भी कह चुके हैं कि सलमान सेट पर हमेशा देर से आता है, लेकिन कोई दोस्त मुश्किल में फंसा हो तो वहां सबसे पहले जाता है। पिता सलीम खान के अनुसार वो यारों का यार है। उनकी नई फिल्म ‘दबंग 3’ के विलेन को उन्होंने अपनी सबसे पसंदीदा जैकेट गिफ्ट की है।