चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री। नागरिकता संशोधन एक्ट के प्रति लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने हेतु भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ द्वारा जिला स्तर पर सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है जिसके अनुरूप रविवार को जिला नंबर 2 के कार्यकर्तायों द्वारा सेक्टर 37 स्थित भगवान परशुराम भवन में सम्मलेन का आयोजन किया गया जिसमे भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन, सांसद किरण खेर, पार्षद व मुख्य वक्ता शक्ति प्रकाश देवशाली, जिला अध्यक्ष रवि कान्त शर्मा, पूर्व महापौर और पार्षद अरुण सूद, मंडलअध्यक्ष सतपाल सेठी, अल्पसंख्यक समुदाय से वक्ता कथोलिक क्रिस्चियन जॉर्डन सहित स्थानीय बुद्धिजीवी वर्ग और अन्य महत्वपूर्ण हस्तियों ने इसमें भाग लिया \ मंच का सञ्चालन भाजपा के प्रदेश मीडिया इंचार्ज रविन्द्र पठानिया ने किया । समारोह के मुख्य वक्तापार्षद शक्ति प्रकाश देवशाली ने नागरिकता संशोधन अधिनियम के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान करते हुए कहा किदेश विदेश रहने वाले किसी भी नागरिक की नागरिकता को इस अधिनियम से किसी भी प्रकार का खतरा नहीं है । फिर चाहे कोई अल्पसंख्यक हो या बहुसंख्यक । बावजूद इसके कुछ राजनैतिक दल अपने राजनैतिक फायदे के लिए ये दुष्प्रचार करने में लगे हुए हैं कि इस अधिनियम से मुस्लिम समाज का अहित है । इस अवसर पर उन्होंने कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, वेस्ट बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अन्य कांग्रेसी नेतायों के उपरोक्त विधयेक को लेकर पूर्व में उनके द्वारा कहे गए वक्तव्यों का हवाला देते हुए कहा कि आज वो किस मुह से इस एक्ट के खिलाफ आवाजज़उठा रहे हैं जबकि ममता बनर्जी ने रोह्निग्या मुसलमानों को उस वक्त बंगाल के लिए घातक बताया था । राजनैतिक दल खड़ेड़हैं। देश को जलाने का काम किनके इशारों से हो रहा है । यह हम सभी के लिए जानना आवश्यक है । उन्होंने कहा कि आखिर भाजपा शासित राज्यों में ही दंगे क्यों हो रहे हैं जबकि अन्य दलों द्वारा शासित राज्यों पंजाब, राजस्थान,मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र,केरलआदि अन्य राज्यों में ऐसा आगजनी और हिंसक घटनाओं का तांडव आखिर क्यों नहीं हुआ । देश की जनता सब जानती है वह सब देख रही है । उन्होंने कहा कि यह विडंबना है कि मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग इस एक्ट के बारे में कुछ भी नहीं जानते । उनके नेताओं ने उतार दिया उनको प्रदर्शन में । एक आम नागरिक को इतना तो जागरूक होना चाहिए किउनको गुमराह कर उनके हाथों आगजनी, आखिर हैं कौन ।वे कहाँ से आये हैं । इन लोगों को इतना समझ नहीं आ रहा कि इस एक्ट का देश की 130 करोड़ की जनता से कुछ लेना देना नहीं है और दूसरा ये एक्ट उन लोगों के लिए है जो शरणार्थी दिसम्बर 2014 तकपाकिस्तान, अफगानिस्तान तथा बांग्लादेश में धार्मिक उत्पीड़न के कारण वहां से आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी तथा ईसाई धर्म को मानने वाले लोगों को नागरिकता मिलेगी। भारतीय जनता पार्टी यह एक्ट लाकर अन्य विपक्षी दलों की तरह राजनैतिक रोटियां नहीं सेंक रही बल्कि कांग्रेस पार्टी के शासनकाल तक आये हुए शरणार्थियों को ही नागरिकता प्रदान कर रही है न किनए किसी भी शरणार्थी को ।भाजपाने गत 6 वर्षों से जो भी काम किये उनमे से किसी भी कार्य में रंग,जाति,धर्म,नस्ल आदि का कोई भी भेदभाव नहीं रखा तो ऐसे में देश की जनता कैसे मान सकती है कि मोदी सरकार खास मुस्लिम समाज के लोगों को यहाँ से पाकिस्तान भेजेगी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने साफ कर दिया है कि किसी भी भारतीय नागरिक की नागरिकता को छीनने का नहीं बल्कि नागरिकता देने का काम ये सरकार कर रही है । उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से अपील की कि वे लोग किसी भी प्रकार के दुष्प्रचार से खुद भी बचे और अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक बनाये। इस अवसर पर सांसद किरण खेर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि राजनैतिक दल अपना उल्लू सीधा करने हेतु संविधान के अनुच्छेद 14 के उल्लंघन का झूठा प्रचार कर रहे हैं जबकि यह विधेयक लोकसभा और राज्यसभा में भारी बहुमत से पारित हुआ है। इसमें संविधान के किसी भी अनुच्छेद का कोई उल्लंघन नहीं किया है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी और अन्य विपक्षी दल देश की जनता को और खासकर मुस्लिम समाज के बीच दुष्प्रचार कर उनको भगाने का काम कर रहे हैं \ दरअसल उनके पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है उनके इस दुष्प्रचार है कि वे मोदी सरकार के खिलाफ राष्ट्र हित को भी ताक पर रख कर सार्वजानिक संपत्ति को नुक्सान पहुँचाने वालों को बरगला रहे हैं । उन्होंने पुलिस जवानों के हौसले को सलाम करते हुए कहा कि उग्र भीड़में डंडा लेकर खड़ेपुलिस वालो को जिस प्रकार बर्बरता से मारा गया है वो अति निंदनीय है । विपक्षी दलों की लापरवाही और राजनैतिक हितों के चलते पुलिस पर हुआ अत्याचार और देश की सार्वजनिक सम्पत्ति का जो नुक्सान हुआ वो बहुत ही अनुचित है । इन चंद झूठे नेतायों के बलबूते पर जो सब कुछ हुआ है वो किसी से छुपा नहीं। एक न एक दिन तो सच सामने आएगा । पुलिस पर किये गए हमले, ईंट, पत्थर,पेट्रोल बम का भीमें पहले से मौजूद होना ही एक खतरनाक षड्यंत्र की और इशारा करता है । और केंद्र सरकार ने साफ़ कर दिया है कि जो भी दोषी लोग हैं उनको बक्शा नहीं जाएगा। किसी की जिंदगी से खिलवा करने का हक किसी भी नागरिक को नहीं है। जानबूझकर किया गया कृत्य भूल नहीं अपराध होता है । उन्होंने घायल हुए सभी पुलिस वालों के प्रति अपनी संवेदना और जल्द ही ठीक होने की बात ही । पूर्व महापौर और वार्ड नंबर 8 के पार्षद अरुण सूद ने इस अधिनियम को समझाते हुए कहा कि साथ ही उन्होंने शरणार्थियों और घुसपैठियों के बीच के अंतर को भी उपस्थित लोगों को समझाते हुए कहा कि देश में वो घुसपैठिये जो अपराधी छवि से ओत प्रोत हैं, को हमारे देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है। ऐसे लोग ही अराजकता को फैला कर देश में अशांति और तनाव के माहौल को खड़ा करते हैं। इस अवसर पर पार्षद और जिला अध्यक्ष रविकांत शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा किइस एक्ट में जो शरणार्थी उत्पीडन की वजह से देश में कई वर्षों से शरण लिए हैं उनको अब नागरिकता मिलने से आम नागरिक की तरह अधिकार मिल सकेंगे । इस अवसर पर अल्प समुदाय के केथोलिक क्रिस्चियन जॉर्डन ने कहा कि हम सभी नागरिकों का ये कर्तव्य है कि हम किसी भी हिंसा का समर्थन न करें और आपसी भाईचारे को बनाए रखें और साथ ही अन्य लोगों को भी देश में शान्ति बनाए रखने की अपील करें ।
Home
Citizen Awareness Group नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर चंडीगढ़भाजपा ने किया सम्मलेन-बुद्धिजीवी,समाजसेवी और अल्पसंख्यकों ने...
Chandigarh TodayDear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org
Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020