गांव रतनपुरा में पूर्व सरपंच और मौजूदा सरपंच के बीच हुए विवाद को लेकर हुई पंचायत में विवाद हो गया। सरपंच पक्ष के लोगों ने भाजपा नेता, उसके भाई और परिवार अन्य लोगों पर हमला कर दिया।
घायलों ने शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। सदर यमुनानगर पुलिस ने गांव रतनपुरा निवासी सतीश कुमार की शिकायत पर विनीत, जसमेर, अनूप, अकुंश, विशाल, रजत, रमेश, उदित, उपदेश, राकेश और अन्य पर केस दर्ज कर लिया। हमले में भाजपा नेता श्रवण सिंह, वीरेंद्र कुमार, सरोज देवी, विजेंद्र, सतीश और धर्मेंद्र घायल हुए हैं। गांव तनाव की स्थिति बनी हुई है। पीड़ित पक्ष का कहना है कि आराेपी दोबारा हमला करने की फिराक में हैं। एक तो गांव में गलत काम हो रहे हैं और दूसरा लोगों को हमला कर पीटा जा रहा है।