चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री। नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर चंडीगढ़ढ़की कई धार्मिक और सामजिक संस्थाओं ने भी केंद्र सरकार के इस फैसले के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का अपनी अपनी संस्थाओं के समर्थन पत्र लिख कर भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन के माध्यम से प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंचाने के लिए सौंपे हैं । गौरतलब है कि संस्थाओं के पदाधिकारी लगातार भाजपा चंडीगढ़ के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन से भेंटवार्ता कर उनको ये पत्र सौंप रहे हैं । इसी सिलसिले में शुक्रवार को नामधारी सत्तसंग सेवा सोसाइटी, श्री सनातन धरम मंदिर सभा मिल्क कॉलोनी धनास, नगर खेड़ा मार्किट एसोसिएशन धनास, श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 42 चंडीगढ़, श्री दुर्गा मंदिर धर्म प्रचार एवं मंदिर निर्माण सभा सेक्टर 41, शिव एवं काली माता मंदिर अमन कॉलोनी धनास, ट्राईसिटी वेटर एसोसिएशन,तंदूर वर्कर्स यूनियन चंडीगढ़ आदि कई संस्थानों ने अपना समर्थन पत्र भेंट किया । उपरोक्त संस्थाओं के पदाधिकारिओं में नवतेज सिंह नामधारी, तजिंदर सिंह नामधारी, सूबा भगत संघ, जीत सिंह सांतवाली, हरविंदर सिंह, हीरा सिंह, रतन सिंह, हजूरा सिंह, एच एल छाबड़ा, मनोहर लाल, के सी राणा, रोहित शर्मा ,बद्री नारायण दिवेदी, सुरेंदर, सुरेश मौर्य, ओम प्रकाश, सुरजीत राणा, सत्य प्रकाश, विजय कुमार, लाल सिंह, नरेंद्र सिंह, इस्तखार अहमद आदि ने प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन को पत्र सौंपे 7 इस अवसर पर भाजपा की तरफ से उनके साथ प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर, मीडिया इंचार्ज रविंदर पठानिया और युवा मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमित राणा भी उपस्थित थेचंडीगढ़ की सभी संस्थाओं ने भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान ,बांग्लादेश व अफग़ानिस्तान से आए हुए हिन्दू, जैन, बौद्ध,सिख,पारसी, ईसाई समुदाय, के शरणार्थियों को भारत की नागरिकता प्रदान करने वाले नागरिक संशोधन एक्टका स्वागत किया है। संस्थाओं के पदाधिकारियों ने बुलंद आवाज से आगाज किया कि वे इस विकट स्थिति में पूरी तरह से केंद्र सरकार के साथ खड़े हैं और सरकार के द्वारा पारित किये गए एक्ट का स्वागत भी करते हैं । साथ ही ये भी आशा व्यक्त की कि इस कानून से हिन्दू, जैन, बौद्ध,सिख,पारसी, ईसाई समुदाय, के जो साथी पाकिस्तान, बांग्लादेश अथवा अफगानिस्तान से शरणार्थी के रूप में आए हुए हैं उन्हें भी अब आम भारतीय नागरिकों को मिलने वाले सभी अधिकार मिलेंगे तथा वे भी अधिकार के साथ सम्मान सहित अपना जीवन यापन कर सकेंगे ।आये हुए संस्थाओं के सभी पदाधिकारियों से बातचीत करते हुए प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन ने कहा कि वे उपरोक्त सभी संस्थाओं के सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले का स्वागत करने पर आभार व्यक्त करते हैं । साथ ही उन्होंने इस एक्ट के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए कहा कि इस एक्ट से किसी भी प्रकार से किसी भी अल्पसंख्यक समुदाय की नागरिकता को कोई खतरा नहीं है । दरअसल कुछ राजनैतिक लोग अपनी राजनैतिक रोटियां सेकने के लिए रोष प्रदर्शन के माध्यम से रोहंगिया घुसपैठियों को बचाने के लिए यह सब उपद्रव करवा रहे हैं । दरअसल इस एक्ट में ऐसा कुछ भी नहीं है जिस से देश के किसी भी नागरिक के हितों को मारा नहीं गया है । उल्टा इस एक्ट के माध्यम से जो लोग विभिन्न उत्पीड़न से परेशान हो कर पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से यहाँ आकर शरण लिए हुए थे उनको नागरिकता प्रदान करने के लिए है । वहां के अल्पसंख्यक यदि उत्पीडन के डर से यहाँ शरण लेंगे तो इस से किसी समुदाय के अधिकारों का कहाँ हनन है।अराजकता और झूठ फैलाने वाले गुंडे भोलीभाली जनता और खासकर एक समुदाय के लोगों को बरगला कर देश की सम्पत्ति को नुक्सान पहुंचा कर लोगों के बीच डर का माहौल पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं । सरकार उनके नापाक मंसूबों को सकार नहीं होने देगी। ऐसे लोगों के साथ सरकार ने सख्ती से निपटने का निर्णय लिया है ।उहोंने आज फिर एक बार देश की जनता से पूरजोर अपील करते हुए कहा कि लोग ऐसे उपद्रवियों की बातों में ना आएं।किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया करने से पूर्व एक बार इस विधयेक को अवश्य पेशऔर सत्यता से अपने आपको जागरूक बनाये कि देश के किसी भी नागरिक को इस एक्ट से कोई भय नहीं है उल्टा ये शरणार्थियों को नागरिकता प्रदान करने वाला है । साथ ही सभी संस्थाओं से भी आग्रह किया कि वे लोग अपने अपने समाज के लोगों के भीतर जाएँ और उनको इस एक्ट के बारे में समझाएं और देश में सौहार्द और भाईचारे के माहौल को खराब न करने के लिए प्रेरित करें ।
Home
Citizen Awareness Group नागरिकता संशोधन एक्ट का सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं ने केंद्र सरकार को...
Chandigarh TodayDear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org
Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020