Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

एक्सीडेंट की वजह से चली गई थी 14 साल के चाइल्ड आर्टिस्ट शिवलेख की जान, इन सितारों का भी हुआ निधन

0
93

Dainik Bhaskar

Dec 22, 2019, 08:00 AM IST

बॉलीवुड डेस्क. साल 2019 में भी बॉलीवुड के कई सितारे दुनिया को अलविदा कह गए। कुछ बीमारी या बुढ़ापे की वजह से तो कुछ अचानक कम उम्र में ही दुनिया छोड़ गए। इन सितारों के निधन से न केवल उनके परिवार बल्कि फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैन्स भी गमगीन हो गए। ऐसे में आज नजर डालते हैं उन सेलेब्स पर इस साल दुनिया में नहीं रहे।

इन 8 सितारों का हुआ निधन

  1. शिवलेख सिंह: 2005-2019

    इस लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम चाइल्ड एक्टर शिवलेख सिंह का है जिनकी 14 साल की उम्र में रायपुर के पास एक सड़क हादसे में मौत हो गई। शिवलेख अपने परिवार के साथ कार से जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही ट्रेलर से कार की भीषण टक्कर हो गई। हादसे के समय कार में शिवलेख के पिता शिवेंद्र सिंह, नवीन सिंह, मां लेखना सिंह भी मौजूद थे लेकिन शिवलेख की मौके पर मौत हो गई। शिवलेख ने फेमस टीवी सीरियल ससुराल सिमर का सहित कई सीरियल में अहम किरदार निभा कर पहचान बनाई थी। शिवलेख जी-टीवी के इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज, सोनी टीवी संकटमोचन हनुमान, कलर्स टीवी के ससुराल सिमर का, सब टीवी के खिड़की, बालवीर, श्रीमान जी श्रीमती जी, बिग मैजिक के अकबर-बीरबल में अभिनय कर चुके हैं। वह रेमो डिसूज़ा की मूवी में भी काम कर रहे थे। 

  2. खय्याम: 1927-2019

    ‘कभी-कभी’ और ‘उमराव जान’ जैसी फिल्मों के संगीतकार खय्याम का 19 अगस्त को निधन हो गया। 92 वर्षीय खय्याम साहब लंग्स में इन्फेक्शन के चलते बीमार थे और मुंबई के सुजय अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे। वे पद्म भूषण और संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित थे।

  3. गिरीश कर्नाड: 1938-2019

    भारतीय सिनेमा के जाने-माने चरित्र अभिनेता और लेखक गिरीश कर्नाड का 10 जून को लंबी बीमारी के बाद बेंगलुरु में निधन हो गया था। वे 81 साल के थे। मौत की वजह मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर बताई गई। उन्हें भारत के जाने-माने समकालीन लेखक, अभिनेता, फिल्म निर्देशक और नाटककार के तौर पर जाना जाता था। 

  4. वीरू देवगन: 1934-2019

    अजय देवगन के पिता और मशहूर एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन का 85 साल की उम्र में निधन हो गया। 27 मई को कार्डियक अरेस्ट की वजह से उन्होंने अंतिम सांस ली थी। वीरू बॉलीवुड के सबसे पुराने एक्शन डायरेक्टर्स और स्टंटमैन में से एक थे। वीरू देवगन ने सत्ते पे सत्ता, स्वर्ग से सुंदर, दस नंबरी, मिस्टर नटवरलाल, क्रांति, राम तेरी गंगा मैली, आखिरी रास्ता, मिस्टर इंडिया, फूल और कांटे, इश्क जैसी 80 से ज्यादा फिल्मों में एक्शन कोरियोग्राफर के रूप में अपना योगदान दिया था। 1999 में उन्होंने बतौर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर हिंदुस्तान की कसम बनाई थी।  

  5. राजकुमार बड़जात्या: 1943-2019

    फिल्म प्रोड्यूसर राजकुमार बड़जात्या का 21 फरवरी को निधन हो गया था। राजकुमार बड़जात्या ने अपने राजश्री प्रोडक्शन में हम आपके हैं कौन, हम साथ साथ हैं, विवाह और प्रेम रतन धन पायो जैसी कई फिल्में बनाई। 

  6. शौकत कैफी: 1928-2019

    अभिनेत्री शबाना आजमी की मां शौकत कैफी (90) का  23 नवंबर को निधन हो गया था। शौकत काफी समय से बीमार थीं और उन्होंने अपनी बेटी शबाना की बाहों में आखिरी सांस ली। मशहूर शायर कैफी आजमी की पत्नी को लोग प्यार से शौकत आपा कहकर बुलाते थे। शौकत ने मुज्जफर अली की फिल्म ‘उमराव जान’, एमएस साथ्यु की ‘गरम हवा’ और सागर साथाडी की फिल्म ‘बाजार’ में यादगार भूमिकाएं निभाईं। शौकत आखिरी बार फिल्म ‘साथिया’ (2002) में नजर आईं थीं, जिसमें उन्होंने बुआ का रोल निभाया था। शौकत ने कैफी के साथ मिलकर इंडियन पीपुल्स थिएटर एसोसिएशन (इप्टा), प्रोग्रसिव एसोसिएशन और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की कल्चरल विंग के लिए लम्बे अरसे तक काम किया।

  7. विद्या सिन्हा: 1947-2019

    बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या सिन्हा का 15 अगस्त को मुंबई में 71 साल की उम्र में निधन हो गया था। विद्या दिल और फेफड़े संबंधी समस्या से पीड़ित थीं। विद्या आखिरी बार ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ सीरियल में नजर आई थीं। इस सीरियल में विद्या ने सिकंदर की मां का रोल निभाया था। उन्होंने कई फिल्मों- छोटी सी बात, रजनीगंधा, पति, पत्नी और वो में काम किया था। वे 2011 में आई फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ में भी नजर आई थीं।

  8. वीजू खोटे: 1941-2019

    1975 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘शोले’ में कालिया का रोल निभाकर पॉपुलर हुए वीजू खोटे का भी इस साल निधन हो गया। 77 साल के खोटे लम्बे समय से बीमार थे। पर्दे पर लोगों को डराने और हंसाने वाले वीजू का पूरा नाम विट्ठल बाबूराव खोटे था। करीब 300 फिल्मों में विलेन और कॉमेडियन के रूप में दिखे वीजू  मशहूर एक्ट्रेस शोभा खोटे के छोटे भाई थे। 

‘);$(‘#showallcoment_’+storyid).show();(function(){var dbc=document.createElement(‘script’);dbc.type=’text/javascript’;dbc.async=false;dbc.src=’https://i10.dainikbhaskar.com/DBComment/bhaskar/com-changes/feedback_bhaskar_v2.js?vm20′;var s=document.getElementsByTagName(‘script’)[0];s.parentNode.insertBefore(dbc,s);dbc.onload=function(){setTimeout(function(){callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);},2000);}})();}else{$(‘#showallcoment_’+storyid).toggle();callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);}}