- किसी ने नीता अंबानी के नाम से @NitaAmbaani फर्जी ट्विटर अकाउंट बना लिया था।
- नीता अंबानी का कोई भी आधिकारिक ट्विटर अकाउंट नहीं है : जियो इंफोकॉम
Dainik Bhaskar
Dec 21, 2019, 12:54 PM IST
गैजेट डेस्क. नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। ऐसे में नीता अंबानी के फेक ट्विटर अकाउंट से कई ट्वीट किए गए। इसमें नागरिकता संशोधन विधेयक और दूसरे मुद्दों पर ट्वीट हैं। रिलायंस जियो इंफोकॉम ने इस हरकत की कड़ी निंदा की है। इस पर रिलायंस जियो इंफोकॉम के प्रवक्ता ने कहा कि ‘नीता अंबानी का कोई भी आधिकारिक ट्विटर अकाउंट नहीं है। उनके नाम या फोटो वाले सभी ट्विटर अकाउंट फर्जी हैं।’
दरअसल किसी व्यक्ति ने मौके का फायदा उठा कर नीता अंबानी के नाम से @NitaAmbaani फर्जी ट्विटर अकाउंट बना लिया। इस अकाउंट के जरिए कई ट्वीट किए गए। ट्विट सामने आने पर ट्विटर पर कई लोगों ने भी इस अकाउंट को फेक बताकर ट्विटर से कार्रवाई की मांग की है।
इस मुद्दे पर रिलायंस जियो इंफोकॉम के प्रवक्ता ने कहा कि ‘नीता अंबानी के कथित ट्विटर अकाउंट से कई ट्वीट सामने आए हैं। हम ये सूचित करना चाहते हैं कि नीता अंबानी का कोई भी आधिकारिक ट्विटर अकाउंट नहीं है। उनके नाम या फोटो वाले सभी ट्विटर अकाउंट फर्जी हैं। आपसे निवेदन है कि फेक ट्विटर हैंडल से फैलाए जा रहे इन ट्वीट पर गौर ना करें। इस कथित ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया है।’