- मशीन से क्रश हाेकर निकलने वाले प्लास्टिक मैटीरियल काे एमसी शहर की राेड रिकार्पेटिंग में यूज करेगा
- मशीन से दुकानाें के नाम से छूट के कूपन से निकलने पर दुकानदाराें की सेल में भी इजाफा हाेगा
Dainik Bhaskar
Dec 13, 2019, 08:59 AM IST
चंडीगढ़. सेक्टर-17 में लगी रिवर्स वेंडिंग मशीन में प्लास्टिक की बाेतल डालाे और मशीन एक रिटर्न पर्ची देगी, जिसे दिखाने के बाद आपकाे पांच फीसदी छूट मिलेगी। आप सेक्टर-17 की सिंधी स्वीट से मिठाई ले सकते हैं। इसी तरह संत शूज शाॅप पर भी अलग से पांच फीसदी छूट मिलेगी। मशीन से क्रश हाेकर निकलने वाले प्लास्टिक मैटीरियल काे एमसी शहर की राेड रिकार्पेटिंग में यूज करेगा। प्लास्टिक काे क्रश करने के लिए एमसी की ओर से सेक्टर-17 और सुखना लेक पर दाे वेंडिंग मशीन लगाई जानी है।
मकसद: प्लास्टिक शहर से खत्म हो
निगम कमिश्नर केके यादव का कहना है कि एमसी ने सेक्टर-17 प्लाजा में रिवर्स वेंडिंग मशीन लगाई है। इस मशीन काे लगाने का मकसद प्लास्टिक काे क्रश करना है। क्रश की हुए प्लास्टिक काे एमसी निकाल ले जाएगा। इसे राेड रिकार्पेटिंग में यूज करेगा। राेड रिकार्पेटिंग तारकाेल में प्लास्टिक की मात्रा 4 फीसदी मिलेगी। एमसी के एमअाेएच विंग की अाेर से प्लास्टिक क्रश करने की मशीन लगाई जा चुकी है, जबकि दूसरी मशीन सुखना लेक पर लगाई जानी है।
कपड़ों की दुकान पर भी चलेगी पर्ची
सेक्टर-17 में कपड़ाें की शाॅप पर छूट पाने के लिए एमसी सेक्टर-17 के शाॅपकीपर से टाईअप किया जा रहा है, ताकि मशीन में प्लास्टिक की बाेतल डालने वालाें की संख्या बढ़ सके। मशीन से दुकानाें के नाम से छूट के कूपन से निकलने पर दुकानदाराें की सेल में भी इजाफा हाेगा।