- मुंबई के यशस्वी जयसवाल ने लंबे संघर्ष और त्याग के बाद घरेलू क्रिकेट में नाम कमाया, वो अंडर 19 वर्ल्ड कप की टीम में भी हैं
- बाएं हाथ के विराट सिंह झारखंड से खेलते हैं, राजस्थान के रवि विश्नोई ने कम वक्त में लेग स्पिन से नाम कमाया
Dainik Bhaskar
Dec 12, 2019, 07:29 PM IST
खेल डेस्क. आईपीएल के 13वें सीजन के लिए 19 दिसंबर को नीलामी होगी। नीलामी से पहले बड़े खिलाड़ियों के नाम की बहुत चर्चा है। वहीं, कुछ ऐसे युवा खिलाड़ी भी हैं जो इस नीलामी का हिस्सा हैं और अगर इन्हें बड़ी रकम पर खरीदा जाए तो हैरानी नहीं होनी चाहिए। तीन प्लेयर ऐसे हैं जिन्होंने कम वक्त में नाम कमाया और अब वो नीलामी में हैं। इनमें यशस्वी जायसवाल, विराट सिंह और रवि बिश्वनोई हैं।
यशस्वी जायसवाल
मुंबई का यह 17 साल का बल्लेबाज जितना बल्लेबाजी के लिए खबरों में रहा, उससे कहीं ज्यादा क्रिकेटर बनने के लिए किए गए संघर्ष के लिए। विजय हजारे में सबसे कम उम्र में उन्होंने शतक लगाया। 6 मैचों में 25 छक्के लगाकर साबित कर दिया कि वो वनडे और टी20 में तेज बैटिंग कर सकते हैं। जयसवाल साउथ अफ्रीका में होने वाले अंडर 19 वर्ल्ड कप की टीम में भी शामिल हैं। आईपीएल की कई टीमों को ओपनिंग बल्लेबाजों की जरूरत है। यशस्वी को कोई बड़ी टीम मौका दे सकती है।
विराट सिंह
विराट कोहली को तो किसी परिचय की जरूरत नहीं है लेकिन एक और विराट घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहा है। ये हैं झारखंड के विराट सिंह। बाएं हाथ के विराट मध्यक्रम में खेलते हैं। विजय हजारे ट्रॉफी के सात मैचों में इस युवा क्रिकेटर ने 83.75 के औसत और 100.60 के स्ट्राइक रेट से कुल 335 रन बनाए। मुश्ताक अली ट्रॉफी के 10 मैचों में उन्होंने 343 रन बनाए। आईपीएल ऑक्शन में उनको 20 लाख बेस प्राइस मिला है।
रवि विश्नोई
राजस्थान रवि विश्नोई उन युवा स्पिनर्स में शुमार किए जाते हैं जो भविष्य में टीम इंडिया के लिए खेल सकते हैं। उनके पास बेहतरीन गुगली है और वो नेट्स पर राजस्थान रॉयल्स के कई बल्लेबाजों को परेशान कर चुके हैं। निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाज हैं। उन्हें साउथ अफ्रीका में होने वाले अंडर 19 वर्ल्ड कप की टीम में भी शामिल किया गया है।