जीरकपुर | पभात में कुछ महीने पहले गंदे पानी की वजह से एक युवक की मौत के बाद भी यहां साफ पानी देने का पुख्ता प्रबंध जीरकपुर एमसी नहीं कर सकी है। यहां फिर से गंदा पानी सप्लाई हो रहा है। इससे इस एरिया के हजारों परिवारांे को डायरिया फैलने का डर सता रहा है। एमसी की पानी की लाइनों से जो पानी घरों में जा रहा है। वह पीने लायक तो दूर, उसे छूकर भी दुर्गंध आ रही है। इस कारण यहां लोग फिर से पानी के टैंकर खरीद कर गुजारा कर रहे हैं।
दो महीने पहले यहां 50 से ज्यादा लोग आ चुके डायरिया की चपेट में…करीब 2 महीने पहले पभात में गंदे पानी की की वजह से 50 से ज्यादा लोगों को डायरिया की शिकायत रही। कई लोग चंडीगढ़ के सेक्टर 32 हाॅस्पिटल व निजी हाॅस्पिटल में भर्ती रहे। इसी दौरान यहां के संजय कुमार नाम के युवक की मौत भी हो गई थी।
पभात की एंट्रेंस पर वाटर सप्लाई लाइन में मिल रहा सीवरेज का पानी…पभात की एंट्रेंस पर जैन मंदिर मोहल्ले में सीवरेज युक्त पानी सप्लाई हो रहा है। लोगांे में इससे खौफ है। यहां के निवासी बिटटू लौंगिया, गुरजीत सिंह, बलदेव सिंह, करमजीत सिंह, सुरजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह समेत अन्य ने बताया कि यहां एमसी एक ड्रेन लाइन पर काम कर रही है। इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे से बारिश की पानी की निकासी के लिए जीरकपुर एमसी यहां पाइपलाइन डालने का काम कर रही है। पाइपों के लिए की गई खुदाई कारण सीवरेज की पाइपों को क्षति पहुंची है। इसी जगह से पानी के कनेक्शन भी टूट गए और उस जगह से गंदा पानी पीने वाले पानी में मिल रहा है जो लोगांे के घरेां में जा रहा है।
वादा
-सुखजिंदर सिंह, ईओ, एमसी जीरकपुर
साफ पानी नहीं मिला तो करेंगे एमसी के खिलाफ प्रदर्शन…लोगांे ने चेतावनी दी कि एक युवक की मौत के बाद भी एमसी इस बार अगर इसे गंभीरता से नहीं लेती है तो लोग यहां एमसी का काम रोकेंगे। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों ने कई बार शिकायत कर दी है, लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।