Dainik Bhaskar
Dec 04, 2019, 08:05 AM IST
गैजेट डेस्क. कई बार स्मार्टफोन को फॉर्मेट या फैक्ट्री रीसेट करने की स्थिति बन जाती है। ऐसे में यूजर फोन का डेटा जैसे कॉन्टैक्ट, फोटो, वीडियो, सॉन्ग या अन्य फाइल का बैकअप आसानी से ले लेता है, लेकिन मैसेज बैकअप में फंस जाता है। वैसे, मैसेज का बैकअप इतना मुश्किल नहीं होता जितना लगता है। इस काम को थर्ड पार्ट ऐप की मदद से आ आसानी से कर सकते हैं।
ऐसे ले सकते हैं बैकअप
कॉन्टैक्ट को गूगल के साथ सिंक्रोनाइज करके बैकअप लिया जा सकता है। यदि सिंक्रोनाइज में कोई प्रॉब्लम आ रही है तब गूगल प्ले स्टोर में आपको SMS Backup ऐप सर्च करना है। यहां पर ऐसे कई ऐप्स हैं जो कॉन्टैक्ट, मैसेज के साथ फोन के दूसरे डेटा का भी बैकअप आसानी से ले लेते हैं।
- इसके लिए यूजर को सबसे पहले कोई ऐप प्ले स्टोर से फोन में इन्स्टॉल करना है।
- अब ऐप को ओपन करें यहां पर कॉन्टैक्ट, मैसेज या अन्य बैकअप कैटेगरी नजर आएंगी।
- आपको जिसका बैकअप चाहिए उसे सिलेक्ट कर लें। ऐप डाटा बंद होने पर भी काम करेगा।
- बैकअप की फाइल ये आपके फोन में सेव कर देते हैं। उस फाइल को मेल या किसी दूसरी जगह सेव कर लें।
- अब फोन को फैक्ट्री रीसेट कर लें। बाद में उसी ऐप को इन्स्टॉल करके मैसेज फिर से री-इन्स्टॉल कर लें।