हादसे इंसान के हंसते-खेलते जीवन में कैसे घुटन भर देते हैं इसका दर्द मंगलवार को वर्ल्ड डिसएिबलिटी डे के मौके पर जीरकपुर के नवोदिक प्रोस्थेटिक सेंटर में हुई रैली में पहुंचे दिव्यागों ने बयां किया।
इस रैली में पहुंचे पंचकूला के सनत गोयल ने बताया कि मेरे दोनों पैर थे, तब मैं उतना नहीं दौड़ पाता था। अब मेरा एक पैर नहीं है। दिल्ली में मैट्रो की चपेट में आने से मेरी एक टांग कट गई थी। उसके बाद अब मैं आर्टिफिशियल लेग से चलता हूं। मैंने स्पोर्ट्स में कई रिकॉर्ड बनाए। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी मेरा नाम दर्ज है।
एक्सीडेंट से पहले मैंने द लार्जेस्ट सिंगल लेन बाईसाइकिल परेड में हिस्सा लिया। इसमें हम 1327 पार्टिसिपेंट्स ने यह एचीवमेंट एक साथ हासिल की। वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बाद मेरी टांग कट गई। आज तकनीकी ने आर्टिफिशियल लेग को इस तरह से बना दिया है कि एक पल के लिए भी एहसास नहीं होता कि हमारी टांग नहीं है।
सनत का इसी साल अप्रैल महीने में दिल्ली मैट्रो में एक्सीडेंट हो गया था। मंगलवार को वर्ल्ड डिसएिबलिटी डे के मौके पर जीरकपुर के नवोदिक प्रोस्थेटिक सेंटर से एक रैली निकाली गई, जिसमें उन्होंने भी हिस्सा लिया।
कॉलेज के बाहर कार ने मारी थी टक्कर, पैर काटना पड़ा…भोपाल से इस रैली में शामिल होने आए बिक्रम ने बताया कि भोपाल में कॉलेज से बाहर निकलते ही एक कार ने उसे हिट कर दिया था। हादसे के बाद उसकी टांग काटनी पड़ी। आज तकनीक ने हम जैसे दिव्यांगों के लिए राह आसान कर दी है। इस रैली में 50 से ज्यादा दिव्यांगों ने हिस्सा लिया। रोटरी क्लब चंडीगढ़ मिडटाउन ने दिव्यांगों के साथ जीरकपुर से चंडीगढ़ के ट्रिब्यून चौक तक रैली निकाली। वापस जीरकपुर पहुंचने पर यहां के एक होटल में शानदार कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक एनके शर्मा थे। इसमें चंडीगढ़ के डिप्टी मेयर हरदीप सिंह भी मौजूद रहे। रोटेरियन सलिल देव सिंह बाली ने कहा कि आज दिव्यांगों के लिए यूडीआईडी कार्ड की सहूलियत सरकार दे रही है। क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन करण जसपाल सिंह समेत कई लोग रहे।