नगर निगम की तीसरी हाउस मीटिंग समेत शहर में सफाई व अन्य मुद्दों पर सोमवार को मेयर की निगम अफसरों से मीटिंग हुई। अगामी हाउस मीटिंग की तारीख क्या होगी और एजेंडा फाइनल करने के लिए पार्षदों से कब प्रस्ताव मांगे जाएंगे, ये स्पष्ट नहीं किया गया, लेकिन मेयर मदन चौहान ने दिसंबर में ही हाउस मीटिंग कराने की बात कही है। उधर तीन माह से मीटिंग के इंतजार में पार्षद नए प्रस्ताव व मुद्दे तैयार कर रहे हैं। कांग्रेस व इनेलो समेत कई भाजपा पार्षदों की पुराने काम न होने पर विरोध की तैयारी है। खासकर 50-50 लाख एमसी फंड से वार्डों में काम न होने पर हंगामे के आसार हैं। कांग्रेस पार्षद पिछली मीटिंग के पेंडिंग नेहरू पार्क रोड में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी अफसरों को घेरने की तैयारी में हैं।
वार्ड-13 से कांग्रेस समर्थित पार्षद निर्मल चौहान ने कहा कि 22 पार्षदों के 50-50 लाख मुताबिक 11 करोड़ बनते हैं, जिससे हर वार्ड में काम होंगे, लेकिन एक ओर पार्षदों को फंड की कमी बता 50 लाख एमसी फंड के कामों में एस्टीमेट नहीं बनाए जा सके हैं। दूसरी ओर निगम ब्याज माफी स्कीम देकर भी डिफाल्टरों के पास दबे प्रॉपर्टी टैक्स के 85 करोड़ की रिकवरी नहीं कर पा रहा। इसमें बड़ा हिस्सा सरकारी विभागों और बड़ी फर्मों का है। उन पर निगम ब्याजमाफी नहीं बल्कि कानूनी कार्रवाई कर पूरी रिकवरी करे, ताकि यह राशि शहर के विकास पर खर्च हो सके। इसके अलावा मीटिंग में ममीदी में निकासी व दो श्मशान घाट के विकास और पुराना हमीदा में पश्चिमी यमुना नहर की पटरी से लगती जोहड़ पर पार्क बनाने के प्रस्ताव भी रखेंगी। वार्ड-7 से भाजपा पार्षद रामआसरा ने कहा कि वार्ड में सेक्टर-17 व 18 आते हैं। यहां प्रशासनिक व न्यायिक अधिकारी से लेकर कई वीआईपी लोग रहते हैं। बावजूद इसके स्ट्रीट लाइटें कम हैं और उनमें ज्यादातर खराब हैं।
सेक्टर-17 निगम के अंतर्गत आ गया, लेकिन कम्युनिटी सेंटर हुडा के पास ही है, जो उजाड़ हो चुका है। दोनों मुद्दे मीटिंग में रखेंगे। वार्ड-10 से भाजपा पार्षद सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि आजादनगर में सड़कों पर भी गंदगी की वजह बन रही खुली नालियां गली नंबर-10, 11, 12 में अंडरग्राउंड हो चुकी हैं। बाकि 11 गलियों में भी नालियों को अंडरग्राउंड करने और गुरुनानक खालसा कॉलेज से आजादनगर गली नंबर-14 और गुरुनानक खालसा कॉलेज से गोल्डन कॉलोनी तक व दशमेश कॉलोनी में भी नालों को बनाने का प्रस्ताव रखेंगे।
पार्कों में ओपन जिम व झूलों का प्रस्ताव रखेंगे : प्रिंस
वार्ड-15 से भाजपा पार्षद प्रिंस शर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा मोहल्ला, संतनगर समीप छोटी लाइन सहित वार्ड में टूटी सड़कों के निर्माण व मरम्मत और पार्कों में ओपन जिम व झूलों का प्रस्ताव रखेंगे। पहली मीटिंग में आईटीआई चौक का नाम भगवान परशुराम चौक रखने का प्रस्ताव पास कराया, लेकिन अफसरों ने इसमें खानापूर्ति की थी। ये मुद्दा भी उठाएंगे।